09/08/2020
भगंदर -फिशर -फिस्टुला का इलाज
गुदा के मुंह की त्वचा में दरार पड़ जाती है जो वहां की मांसपेशियों तक गहरी पहुंच जाती है !
लक्षण -गुदा के आस-पास दर्द ,शौच जाते समय असहनीय पीड़ा ,कभी-कभी खून भी आ जाता है तथा गुदा के चारों तरफ खुजलाहट! कारण -इसका मुख्य कारण गलत आहार जनित पुरानी कब्ज जिसके कारण सख्त मल जो गुदा के मुंह की रचना एवं झिल्ली को तोड़ देती है!
उपचार -सबसे पहला काम है कब्ज को समाप्त करना एवं मल का नियमित रूप से नर्म होना !चार-पांच रोज तक केवल रसाहार (मौसमी, संतरा ,अनन्नास, गाजर ,सफेद पेठा ,लोकि इत्यादि का रस एवं नींबू पानी पर रहे !फिर 5 दिन तक फलाहार ,मौसम के फल( सेब ,पपीता, अमरुद अंगूर इत्यादि ले! फिर उसके बाद सामान्य संतुलित आहार पर आ जाएं जिसमें चोकर समेत आटे की रोटी ,छिलके समेत दालें ,हरी पत्तेदार सब्जियां, अंजीर ,खजूर आदि लें/ चीनी या उस से निर्मित भोजन मिर्च मसाले तली भुनी चीजें बिल्कुल ना लें पानी पर्याप्त मात्रा में लें नीम के पानी से गुदा को धोना प्रतिदिन गर्म पानी का एनिमा पेट एवं गुदा पर मिट्टी पट्टी एवं प्रतिदिन सुखी मसाज करें!
नियमित व्यायाम योग मुद्रासन ,उत्तानपाद आसन, पवन मुक्त आसन ,वज्रासन, भुजंगासन ,शलभासन, शवासन एवं योग मुद्रा आदि करें !रात को सोते समय 30ml एलोवेरा दो-तीन बूंद श्री तुलसी डालकर पिए गुनगुने पानी के साथ और सुबह उठकर भी 30ml एलोवेरा मैं दो-तीन बूंद श्री तुलसी कि ले ,गुनगुने पानी के साथ सुबह-शाम पाइल्स टेबलेट एक एक गोली लें पाइल्स क्रीम दिन में तीन बार लगावे !पेन अवे टेबलेट एक सुबह एक शाम लेंगे रात को त्रिफला चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ले सकते हैं https://youtu.be/kPNC75EjIUI