10/10/2025
**पूजन सामग्री:**
भगवान गणेश व देवी लक्ष्मी की प्रतिमा, लाल कपड़ा, पंचामृत, गंगाजल, हल्दी, कुमकुम, अक्षत, फूल-माला, सुपारी, लौंग, इलायची, धूप, खील-बताशे, गन्ना, फल, मिठाई, चांदी के सिक्के, दीये, घी/तेल, कलश, नारियल।
**पूजा विधि (संक्षेप में):**
1. सुबह स्नान व घर की सफाई करें।
2. पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़ककर पवित्र करें।
3. चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर गणेश-लक्ष्मी जी स्थापित करें।
4. चावल की ढेरी पर अखंड दीपक जलाएं।
5. जल भरा कलश रखकर उसमें सुपारी, हल्दी, सिक्का डालें और नारियल रखें।
6. देवी-देवताओं को फूल, माला, खील-बताशे, फल, मिठाई अर्पित करें।
7. मंत्र जप व गणेश-लक्ष्मी आरती करें।
8. भूल-चूक के लिए क्षमा मांगे और पूरे घर में दीपक जलाएं।