Women Global

Women Global WOMEN GLOBAL @ � Verified © 2014-15, 2016-17, 2018-19, FACEBOOK ORIGINAL PAGE ® █║│█│║▌║║▌║││█║▌║║ WOMEN GLOBAL.

Welcome to the Official Page WOMEN GLOBAL, we created this page for the purpose of Women Health Care, Women Beauty, Women Education, Women Security, Woman Employment, Business Women, Women Empowerment and for the Progressive Women. We have our base in New Delhi India and our Channel Partners are throughout the Globe.

If You Are Batting With Reoccurring Yeast Infection, Then You Need to Avoid this👇⬇️⬇️⬇️⬇️❎❎Clothing: Avoid tight clothin...
26/04/2025

If You Are Batting With Reoccurring Yeast Infection, Then You Need to Avoid this👇
⬇️⬇️⬇️⬇️❎❎
Clothing: Avoid tight clothing, un**es and synthetic fabrics, which can trap moisture and heat. !

Hygiene: Use unscented or hypoallergenic hygiene products, and avoid douching, wash your panties everyday, sun dry or iron before wearing.!

Diet: Some people find that certain foods, like those high in sugar, can trigger yeast overgrowth, so eat right and healthy.!

Send us personal message if you are facing this trouble.

एक सवाल पुरषों से :- आप को किस प्रकार की महिला अपनी पार्टनर के रूप में चाहिए ? कमेंट में लिखें उससे पहले लेख अंत तक पढ़ें...
14/04/2025

एक सवाल पुरषों से :-
आप को किस प्रकार की महिला अपनी पार्टनर के रूप में चाहिए ? कमेंट में लिखें उससे पहले लेख अंत तक पढ़ें;-

By Vinita Malik
"अगर एक महिला बच्चे की तरह व्यवहार करती है, तो इसका मतलब है कि वह एक सच्चे मर्द के साथ है। वह सुरक्षित महसूस करती है।

अगर वह माँ जैसा व्यवहार करती है, तो वह किसी लड़के के साथ है। उसे लगता है कि उसे उसे बड़ा करना है।

अगर वह मर्द जैसा व्यवहार करती है, तो वह एक कमजोर पुरुष के साथ है। उसे मजबूरी में नेतृत्व करना पड़ रहा है।

अगर वह बेचैन रहती है और बार-बार आश्वासन मांगती है, तो वह किसी बेवफा आदमी के साथ है। उसे भरोसे की समस्या नहीं है, बल्कि उस पुरुष की वफादारी में कमी है।

अगर वह अस्थिर महसूस करती है और हमेशा रिश्ते को छोड़ने का सोचती है, तो वह किसी ऐसे पुरुष के साथ है जो उसकी रक्षा नहीं करता। वह उसे अकेले लड़ने के लिए छोड़ देता है।

अगर वह हमेशा मेहनत करती रहती है, तो वह किसी आलसी आदमी के साथ है। उसे आर्थिक रूप से असुरक्षित महसूस होता है, और वह अंतर को भरने की कोशिश करती है।

मुद्दा यह है कि एक महिला का व्यवहार अक्सर उस ऊर्जा का उत्तर होता है जो उसे उसके पुरुष से मिल रही है।

---

क्या हर महिला को अपने आप पर काम करना चाहिए, चाहे वह किसी रिश्ते में हो या नहीं? हाँ, ज़रूर।

लेकिन फिर भी, एक रिश्ता एक महिला को ऐसी इंसान बना सकता है जो वह असल में नहीं है।

यहाँ तक कि जब एक महिला खुद पर काम कर चुकी हो, तब भी अगर वह गलत आदमी के साथ है, तो वह अस्थिर और असामान्य व्यवहार कर सकती है।

इसलिए, अपने अंदर डिप्रेशन, चिंता या प्रेम के लिए अयोग्य होने का टैग लगाने से पहले, ये देखें कि आप किन पुरुषों के साथ रही हैं।

उन्होंने आपको कौन-सा किरदार निभाने पर मजबूर किया है?

एक अच्छी महिला सिर्फ अधीनस्थ नहीं होती — वह प्रतिक्रियाशील भी होती है।

हमेशा यह जांचें कि कहीं आपका तनावपूर्ण व्यवहार वास्तव में आपका नहीं है, बल्कि एक प्रतिक्रिया मात्र है।

29/03/2025
योनि पूजा: शक्ति की उपासनायोनि तंत्र ग्रंथ में शिव और पार्वती के संवाद द्वारा योनि पूजा की व्याख्या की गई है। कौल परंपरा...
24/03/2025

योनि पूजा: शक्ति की उपासना

योनि तंत्र ग्रंथ में शिव और पार्वती के संवाद द्वारा योनि पूजा की व्याख्या की गई है। कौल परंपरा के तांत्रिक साधक नारी को देवी स्वरूप मानते हैं। वे कहते हैं:

महिलाएँ दिव्यता हैं, जीवन हैं, और आभूषण हैं। हर महिला देवी का स्वरूप है, और पुरुषों को उनका सम्मान करना चाहिए। वह सर्वोच्च तपस्या है और बुद्धि की पराकाष्ठा है। हरि, हर, और ब्रह्मा का जन्म योनि से होता है।

योनि की पूजा शक्ति की पूजा मानी जाती है, जिसमें काली, तारा, त्रिपुर सुंदरी जैसी देवियों का निवास है।

**na #योग

10/03/2025

जिस प्यार में ब्रेकअप होता हैं वो प्यार नहीं होता सिर्फ आकर्षण होता हैं जो अपनी जरूरतें ना पूरी होने पे खत्म हो जाता हैं!

तो पुरुषप्रधान समाज ने ये parameter बनाए है एक औरत का  संबोधन  के लिए..यानी उसकी ड्रेस की लंबाई decide  करती है कि उसका ...
10/03/2025

तो पुरुषप्रधान समाज ने ये parameter बनाए है एक औरत का संबोधन के लिए..यानी उसकी ड्रेस की लंबाई decide करती है कि उसका चरित्र कैसा है!
Inbox में न्यूड photo भेजने की रिक्वेस्ट करेंगे और public पोस्ट और रिवीलिंग ड्रेस पहनने को लेकर औरते को लानत भेजेंगे,मर्यादा और संस्कार की दुहाई देंगे। एक advice है...अपनी pants, लुंगी,धोती जो भी है उसको संभालो, उसे कैसे secure करना है उसपर ध्यान दो औरत के कपड़े मापने के बजाय..ज्यादा सुखी रहोगे, काहे को पीछे पड़े रहते हो।
So the male-dominated society has made these parameters for addressing a woman…i.e. the length of her dress decides what her character is like!
They will request to send n**e photos in the inbox and will curse the woman for posting in public and wearing revealing dresses, will appeal to dignity and culture. I have an advice…take care of your pants, lungi, dhoti, whatever it is, focus on how to secure it instead of measuring a woman's clothes…you will be happier, why do you keep pestering her.
Credits Menka Tamang

दिव्या राय, जो कभी ₹1000 महीने के खर्च पर जीती थीं, आज बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे की को-फाउंडर हैं। आईआईएम अहमदाबाद...
24/01/2025

दिव्या राय, जो कभी ₹1000 महीने के खर्च पर जीती थीं, आज बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे की को-फाउंडर हैं। आईआईएम अहमदाबाद से पढ़ाई और सीए की नौकरी के बाद उन्होंने 2021 में पति राघवेंद्र राव के साथ 10x10 फीट के छोटे से कैफे से शुरुआत की। उनकी मां ने इस फैसले का विरोध किया, लेकिन दिव्या ने हार नहीं मानी। बेहतरीन क्वालिटी और सोशल मीडिया के सहारे ये कैफे आज 3 ब्रांच के साथ हर महीने ₹4.5 करोड़ का बिजनेस कर रहा है। दिव्या और राघवेंद्र का सालाना टर्नओवर अब ₹50 करोड़ है।

लीडरशिप असल में क्या होती है, यह कोई रतन टाटा से सीखे!बड़ी सादगी और इज़्ज़त के साथ, वह किसी को उनकी महत्ता का अहसास दिला...
10/10/2024

लीडरशिप असल में क्या होती है, यह कोई रतन टाटा से सीखे!

बड़ी सादगी और इज़्ज़त के साथ, वह किसी को उनकी महत्ता का अहसास दिलाते हुए प्रेरित कर दिया करते थे। ऐसा ही एक अनुभव एयर इंडिया की पायलट और कैप्‍टन ज़ोया ने भी किया। रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने एक अद्भुत और प्रेरणादायक किस्सा शेयर किया है।

"एक ऐसा पल जो हमेशा के लिए मेरे दिल में बस गया।
NYC से दिल्ली की दूरी तक में रतन टाटा ने मेरी ज़िंदगी बदल दी। उनकी विनम्रता, शालीनता और आदर्शों ने मुझपर एक गहरा असर छोड़ दिया।

फ्लाइट के बाद मैंने उनके साथ फोटो खिंचवाने की मांग की, और जब उठने लगी तो उन्होंने मुझे रोक दिया और कहा- 'कैप्टन, यह आपका सिंहासन है। आपने इसे कमाया है।' उन्होंने मेरे पीछे खड़े होकर फोटो खिंचाई। सादगी से भरी उनकी इस बात ने सच्ची लीडरशिप पर मेरे विश्वास को और मज़बूत कर दिया।

यह फोटो हमेशा मेरी प्रेरणा बनी, लेकिन आज इसे शेयर कर मैं उस लेजेंड को श्रद्धांजलि देती हूँ जो हमेशा हमारे दिल में जीवित रहेंगे।

आपकी विरासत यूँ ही प्रेरणा बनती रहेगी; सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन लाखोंं लोगों के लिए जिनके दिलों को आपने छुआ है।

Rest in peace, Mr. Tata."

-




[Ratan Tata | Inspiring | Tata Indica | Tata | RIP ]

Address

New Delhi
110089

Opening Hours

Monday 10am - 1pm
Tuesday 10am - 1pm
Wednesday 10am - 1pm
Thursday 10am - 1pm
Friday 10am - 1pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Women Global posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram