Trade Union Co-ordination Centre Delhi

Trade Union Co-ordination Centre Delhi Trade Union Co-ordination Centre (T.U.C.C.} in a trade union of All India Forward Bloc, founded by Gr

15/08/2017

On this auspicious occasion of Independence day my grand salute to the great revolutionist freedom fighter and patriot of patriots NETAJI SBHASH CHANDRA BOSE, who made us to feel this proud... JAI HIND.

29/07/2017

प्रिय मित्रों जय हिन्द, उत्तरप्रदेश व बिहार की मौजूदा राजनैतिक परिस्थितियों व परिणामों से यह पुनः स्पष्ट हो गया कि राजनीति में नेता और पिता के दांव में अंतर होता है। महाभारत मे कौरवों की हार का मुख्य कारण भी तो ध्रतराष्ट्र का पुत्रमोह ही था। बिहार में लालू प्रसाद एक ज़माने में जब नेता थे, तब अपराजेय थे परंतु अब वो नेता नहीं 'पिता' हैं। नहीं तो पुत्र से त्यागपत्र दिलवाकर राजनीति में उसका कद बड़ा कर देते। परंतु यह साहसिक निर्णय वह नहीं ले पाए क्योंकि वह पिता हैं और राजनीति मे नेता शक्तिशाली होता है पिता नहीं।
मुलायम सिंह भी जब तक नेता थे, तो प्रभावी थे।अब वह भी केवल 'पिता' हैं। इसलिए हाशिए पर हैं। माननीय मोदी जी,नीतीश कुमार जी,योगी जी, ममता दीदी आदि की सबसे बड़ी ताकत यह है कि ये सभी सिर्फ नेता हैं और केवल राजनीति करते हैं और खुल कर करते है... और फिर निःसंदेह यह लड़ाई न तो भ्रष्टाचार के खिलाफ है ना ही विचारधारा की...यह तो विशुद्ध राजनैतिक वर्चस्व की लड़ाई है जिसमें सबकुछ जायज है। यहाँ शुचिता की बात करना बेमानी है।...जय हिन्द। ..ए.के. मिश्र एडवोकेट। अखिल हिन्द फॉरवर्ड ब्लाक।

04/06/2017

Revered Brother & Sisters, I humbly request for your blessings in forthcoming election of BAR COUNCIL OF DELHI to extend my services to the legal fraternity...Let us work together for preserving the independence and dignity of legal profession along with professional growth of new members with highly competitive assistance.... Warm Regards Adv. A.K. Mishra.

स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभ कामनाऐ ।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एटली और पश्चिम बंगाल के गवर्नर जस्टिस पीबी चक्रवर्...
15/08/2016

स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक शुभ कामनाऐ ।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री एटली और पश्चिम बंगाल के गवर्नर जस्टिस पीबी चक्रवर्ती के बीच हुई बातचीत को गवर्नर ने अपने डायरी में लिखा था, “मेरे गवर्नर रहने के समय एटली दो दिन मेरे गेस्ट हाउस में रुके थे और इस दरम्यान उनसे आजादी को लेकर लम्बा डिस्कशन हुआ। मैंने उनसे पूछा था कि क्या गांधी जी के असहयोग आंदोलन का असर था कि अंग्रेजी हुकूमत को स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। जबाब में एटली ने हँसते हुए कहा कि बहुत कम लेकिन नेता जी सुभास चन्द्र बोस के नेशनल आर्मी की देश आजादी के प्रयासों के कारण हमें वापस लौटना पड़ा” और भारत स्वतंत्र हुआ।
जय हिंद .....

12/06/2016

फ्राँस में ‘मज़दूर क्रांति’, कॉरपोरेट मीडिया के लिए यह ख़बर नहीं !

इन दिनों फ्रांस में मज़दूरों का अभूतपूर्व आंदोलन चल रहा है। लाखों लोग सड़क पर है और सरकार से लोहा ले रहे हैं। समाज और राजनीतिक उथल-पुथल पर बारीक़ नज़र रखने वालों की नज़र में फ्राँस के 200 साल के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ। यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति जितना ही महत्वपूर्ण है जिसने ‘स्वाधीनता’ ’समता’ और ‘बंधुत्व’ के मूल्य स्थापित किये थे। इस आंदोलन से तय होगा कि मज़दूर वर्ग सदियों के संघर्ष से अर्जित अपने अधिकारों की रक्षा कर पायेगा या नहीं। लेकिन भारतीय मीडिया में इस ऐतिहासिक उथल-पुथल की ख़बर न के बराबर है। मीडिया फ्रांस की इस क्रांति से काँप रहा है। या कहें कि ख़बर देने में भी उसकी फूँक सरक रही है, क्योंकि वह जानता है कि भारतीय मज़दूरों के साथ भी वे सारे ‘पाप’ हो रहे हैं, जिन्हें लेकर फ्राँस में आग लगी है।
आइये पहले बात करें फ्रांस की। दरअस्ल 2012 में सत्ता संभालने वाली ओलंदे के नेतृत्व वाली सोशलिस्ट पार्टी की सरकार मज़दूरों से जुड़े क़ानूनों में ऐसे बदलाव करना चाहती है जिससे किसी भी मज़दूर को नौकरी से निकालना आसान हो जाएगा। यानी अब तक फ्राँस के मज़दूरों को सेवा सुरक्षा का जो क़ानूनी क़वच मिला था, वह हट जाएगा। इस साल में मार्च में सरकार की इस प्रस्तावित नीति के ख़िलाफ लाखों लोग सड़क पर उतरे और फिर पेरिस समेत तमाम शहरों में यह आग फैल गई। 1 मई यानी मज़दूर दिवस को कई शहरों में मज़दूरों और पुलिस के बीच हिंसक झड़पे हुईं।
फ्राँस के मज़दूर हायर एंड फ़ायर (जब चाहे किसी को नौकरी पर रखो और जब चाहे निकाल दो) से जुड़े प्रस्तावित विधेयक को तुरंत वापस लेने की माँग कर रहे हैं जिससे फ्रांस का जनजीवन अस्तव्यस्त होता जा रहा है। इस विधेयक के ज़रिये मज़दूरों के काम के घंटे एक हफ़्ते में 35 से बढ़ाकर 48 और विशेष परिस्थिति में 60 तक करने का अधिकार नियोक्ताओं को दिया जा रहा है। यही नहीं, विधेयक के क़ानून की शक्ल लेते ही नियोक्ता को वेतन घटाने का अधिकार भी प्राप्त हो जाएगा।
राष्ट्रपति ओलांदे का कहना है कि सरकार के इस कदम से रोज़गार बढ़ेगा, लेकिन मज़दूर यूनियनें इसे ग़लत बता रही हैं। ख़ुद सोशलिस्ट पार्टी के अंदर इस मुद्दे पर फूट पड़ गई है औऱ कई महत्वपूर्ण नेताओं ने अलग राह चुन ली है। उनका साफ़ कहना है कि यह बाज़ारवादी नीति ‘फ्रेंच सोशल कांट्रैक्ट’ के साथ विश्वासघात है। यूनियनों का रुख़ सख़्त है और वे सरकार की ओर से विधेयक के कुछ प्रावधानों को हल्का करने के प्रस्ताव को भी खारिज कर चुकी हैं।
नतीजा यह है कि रेलवे से लेकर रिफ़ाइनरियों तक में कामकाज प्रभावित है। देश भर में मज़दूर आंदोलन के नारे गूँज रहे हैं। पेरिस जैसे सैलानियों के स्वर्ग में भी अनिश्चितता का माहौल है और उसकी तमाम सड़कों पर ख़ून के धब्बे नज़र आते हैं, जो पुलिसिया कार्रवाई के शिकार मज़दूरों के बदन से बहा है। फ्राँस के इस माहौल का असर यूरोप के तमाम देशों पर पड़ रहा है। ख़बर है कि जर्मनी में भी खदबदाहट शुरू हो गई है और कर लो दुनिया मुट्ठी में वाले कारपोरेट जगत को रास्ता नहीं सूझ रहा है।

लेकिन दिलचस्प है कि यह ख़बर भारत का मीडिया लगभग पचाये हुए है। आप गूगल में भी इसे आसानी से नहीं खोज पायेंगे, कम से कम भारतीय समाचार समूहों का ऐसा कोई प्रकाशन जिसमें फ्राँस के मज़दूरों की बात हो, आपको आसानी से नहीं दिखेगा। और यह संयोग नहीं है। भारत का पूरा कारपोरेट मीडिया वर्षों से श्रम सुधारों के लिए माहौल बनाने में जुटा है। जिसका एकमात्र अर्थ भारत के मज़ूदरों को मिले तमाम क़ानूनी कवच छीनना है गाहे-बगाहे मीडिया मुद्दे पर मोदी सरकार की सुस्ती को कोसता भी नज़र आता है। मीडिया के अंदर सेवा सुरक्षा, काम के घंटे, समान वेतनमान जैसे मुद्दों को बेमानी बना दिया है। वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट के मुताबिक़ किसी पत्रकार से छह घंटे से ज़्यादा काम नहीं लिया जा सकता, लेकिन 10 से 12 घंटे पिसना तो आम बात है, फिर चाहे पत्रकार अख़बार का हो, या टीवी का। आख़िर शोषण की चक्की चलाने वाला कॉरपोरेट मीडिया फ्राँस की ख़बरें दिखा भी कैसे सकता है ?
बहरहाल, फ्राँस की ख़बर रोकी जा सकती है, पर वह आग कैसे रुकेगी जो फ्राँस के मज़दूरों के दिलों में लगी है। वह तो महाद्वीपों और महासागरों को पार कर फैलती ही जाएगी। फ्राँस, पूँजीवाद के गहरे संकट में फँसे होने की मुनादी है। ध्यान रहे कि भारत के मज़दूर भी सुलग रहे हैं I

05/06/2016

आजाद हिंद फौज के ऐतिहासिक संघर्षों की घटनाक्रम - 4 जून 1944 - आजाद हिन्द फौज द्वारा पालेल के दक्षिण - पश्चिम की ओर स्थित कैंटोनमेंट पर कब्जा। (इण्डियन इण्डिपेंडेंस मूवमेंट इन ईस्ट एशिया लेखक केशर सिंह ज्ञानी से साभार I

03/06/2016

We strongly condemn the misusing of name of Netaji Subhash Chandra Bose by some bad elements in Mathura (U.P.)...they have no concern with the ideology of Netaji... People of India must know about sacrifice of Neta ji for independence of our country... JAI HIND

BYE-ELECTION MCD WARD NO. 44 VOTE for CHANGE VOTE FOR NETAJI....
24/04/2016

BYE-ELECTION MCD WARD NO. 44
VOTE for CHANGE VOTE FOR NETAJI....

03/03/2016

COM. ASOK GHOSH DIED
Veteran Forward Bloc leader and the General Secretary of the party’s Bengal Committee died on 3rd March 2016 at Kolkata. He was 94. He was admitted in a private hospital Kolkata last month due to respiratory and other related problems.
Com. Ashok Ghosh was born at Begampure village of Hooghly district on 2nd July 1923. He was the third son of late Charu Chandra Ghosh and Harimati Devi. He was a bachelor in his personal life and dedicated his whole life for the cause of society.
He actively took part in the freedom movement and left his home at his early age. He participated in the anti-compromise conference organized by Netaji Subhas Chandra Bose at Ramgarh in 1940.He joined Forward Bloc on the call of revolutionary leader Prof. Jyotish Chandra Ghosh and participated in the Quit India movement of 1942. He was arrested several times by the British police during the freedom movement. He came into contact with Bipin Behari Ganguly, Prafulla Chandra Sen and other freedom fighters during his prison days.
He stayed in the party office till his last breath. He was a close associate of late Com. Hemanta Basu and Com. Chitta Basu. These leaders have taken the pain to strengthen the party and developed the left unity. He was in the forefront of food movement and played very vital role in forming the United Front and Left Front in the state.
He was one of the founders of Bengal left front and regarded as ‘crisis manager’ during the left front rule of 34 years in the state. His wisdom and socio-political experience were benefitted to the movement of the left, democratic and secular movements not only for Bengal but for the whole nation also. Com. Asok Ghosh was a ‘Guardian Figure’ for all the social activists and he was accessible to all. He actively participated in the Total revolution movement of Jaya Prakash Narayan (JP Movement) and played very important role in forming the first non-Congress government at centre.
Com. Asok Ghosh was elected as the General Secretary of All India Forward Bloc Bengal Committee in 1951 and continued till his last breath. He was the Finance Secretary of All India Forward Bloc Central Committee.
The Central Committee of All India Forward Bloc deeply condole the sad demise of Com. Asok Ghosh. His death is an irreparable loss not only to the Forward Bloc but also for the left movement of the nation. His timely interventions in the matters related to strengthening the left unity across the country will be glorious chapters for the coming generations. Due to the death of Com. Asok Ghosh an era has been come to an end.
The All India Forward Bloc dips its flag and banner on the exalted memories of Com. Asok Ghosh.
His body was kept at Peace Heaven at Kolkata. It will bring to Hemanta Basu Bhavan, the State Party Headquarters of AIFB on 5th March at 9.00AM. It will remain in the Party office till 11.00 AM. The Funeral Rally will start from the party office and will culminate before the Netaji Statue at Shyam Bazar. After garlanding the Netaji Statue, Com. Asok Ghosh’s body will be taken to Purulia by road via B.T. Road, Dunlop, Dhakshineswar, Cinsurah, Durgapur, Bankura. The Body will be kept at Chitta Mahato Bhavan, the Purulia District office of AIFB on 5th March 2016. On 6th March it will be taken to Suisa Netaji Subhas Ashram where the Samadhi will take place.
All the units of AIFB will half-mast the party flag as a mark of respect to departed leader for one week.

(DEBABRATA BISWAS)
General Secretary
AIFB

Shat Shat Naman to the Leader of Leaders Netaji Subhash Chandra Bose on his 120th Birth Anniversary. Kindly Join us at N...
22/01/2016

Shat Shat Naman to the Leader of Leaders Netaji Subhash Chandra Bose on his 120th Birth Anniversary. Kindly Join us at Netaji Bhavan T-2235/2, Ashok Nagar near Faiz Road Crossing D.B. Gupta Road, Karol Bagh New Delhi. at 1.00 PM on wards.

Dear friends, Kindly JOIN US on 23rd January 2016 at 1.00 pm in the INAUGURATION of NETA JI BHAVAN in NEW DELHI on the o...
14/01/2016

Dear friends, Kindly JOIN US on 23rd January 2016 at 1.00 pm in the INAUGURATION of NETA JI BHAVAN in NEW DELHI on the occasion of 120th Anniversary of Netaji Subhas Chandra Bose, celebrating as DESH PREM DIWAS at the address, mentioned below.
RSVP. Adv. A.K.Mishra, General Secretary, TUCC, Delhi State Committee.

National Conference of TUCC is going on at Hyderabad...
01/12/2015

National Conference of TUCC is going on at Hyderabad...

शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते ! ..मित्रो दीपावली का पर्व आपके जीवन म...
11/11/2015

शुभम करोति कल्याणम, अरोग्यम धन संपदा, शत्रु-बुद्धि विनाशायः, दीपःज्योति नमोस्तुते ! ..मित्रो दीपावली का पर्व आपके जीवन में हर्ष आनंद वैभव उत्साह समृद्धि प्रसन्नता सुख शांति लेकर आये व आपकी समस्त मनोकामना पूर्ण हो ! मेरी और से आपको सपरिवार दीपावली के पावन पर्व की बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाये ....
卐शुभ दीपावली卐

18/10/2015

Thanks to Comrade S.P. Tewari, National General Secretary TUCC, All Delegates of TUCC and affiliated Trade Unions to participate in Seventh State Conference of TUCC Delhi State, Organised on 17th October 2015 at Jawaharlal Youth Centre D.D.U. Marg, New Delhi and to elect me to continue my services to the organisation as General Secretary of TUCC Delhi State.

Look forward for your revolutionary support to accelerate the programme and ideology of our great leader Netaji Subhash Chandra Bose for welfare of Labour Class.

Thanks & Regards
Comrade Adv. A.K. Mishra
General Secretary,
TUCC Delhi State.

Address

New Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Trade Union Co-ordination Centre Delhi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Trade Union Co-ordination Centre Delhi:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram