12/09/2025
एटा समेत दिल्ली और यूपी के कई जिलों में हैंड-फुट-माउथ सिंड्रोम (HFMS) वायरस तेजी से फैल रहा है। 50 से ज्यादा बच्चे अब तक संक्रमित पाए गए हैं। यह वायरस खासतौर पर 10 साल तक के बच्चों को प्रभावित करता है।
⚠️ लक्षण:
बुखार और गले में खराश
हाथ, पैर और मुंह में लाल छाले या दाने
थकान और चिड़चिड़ापन
👩⚕️ बचाव के उपाय:
संक्रमित बच्चों को दूसरों से अलग रखें
बार-बार हाथ धोने की आदत डालें
बच्चों के खिलौने और सामान को साफ रखें
डॉक्टर की सलाह जरूर लें
👉 समय पर पहचान और सावधानी से बच्चों को इस वायरस से बचाया जा सकता है।