
30/07/2025
मरीज को कम उम्र में दोनों आंखों में मोतियाबिंद के कारण कम दिखने की समस्या थी. शिव शक्ति आई होस्पिटल, नीम का थाना में मरीज की दोनों आँखो में बिना सुई व चीरे के मोतियाबिंद ऑपरेशन किया गया साथ ही अत्याधुनिक व उच्च श्रेणी इंपोर्टेड(विदेशी)फ़ोल्डेबल, ट्राईफोकल Alcon Panoptix लेंस का सफल प्रत्यारोपण किया गया.ऑपरेशन के बाद मरीज को दूर व पास किसी भी नज़र के लिए चश्मा लगाने की जरूरत नहीं है। शिव शक्ति आई होस्पिटल, नीम का थाना मे विश्व स्तरीय एडवांस एलकोन लीजियोन फ़ेको मशीन द्वारा जटिल से जटिल मोतियाबिंद के मरीजो का सफल आपरेशन डॉ अभिषेक व डॉ ख़ुशबू द्वारा किया जा रहा है