
10/10/2024
Piles spray tachnique
आपको जो स्प्रे भेजा है वह भीतर के म्यूकोसल अर्श (पाइल्स )1st-3rd अवस्था पर स्प्रे करने के लिए है ।
रोगी को बाई करवट लेटाकर, भली भाती जाइलोकेन जेली लगाकर फिंगर से पहले जांच कर लेना चाहिए ताकि प्रोटोस्कोप को आसानी से भीतर प्रवेश करा सके
प्रोटोस्कोप लगाने के बाद, भीतर गहराई में एक काटन स्वाब रखकर वहां से गुद द्वार तक एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन से भली प्रकार सफाई कर ले ।
प्रोटोस्कोप को पाइल्स के स्थान तक को पुनः अपनी ओर खींचना चाहिए और पाइल्स की लोकेशन फिक्स कर लेना चाहिए
जहां पाइल्स दिखने लगते हैं उस जगह पर पाइल्स के ऊपर इसका स्प्रे करीब 5ML होता है ।
स्प्रे करने के बाद वहां पर एक इसी सॉल्यूशन की कॉटन स्वाब रख दिया जाता है। आखिर में जात्यादि तेल या काशीसादी तेल की पट्टी व जायलोकेन जैली मिक्स कर भीतर रखने के बाद प्रोक्टोस्कोप निकाल लिया जाता है।
रोगी को कम से कम 6 घंटे के लिए मोशन जाने से रोके अथवा दूसरे दिन मोशन जाने की कहे।
हल्का-फुल्का भोजन डाइट इसके बाद ली जा सकती है वह रात को कब्ज हर दवा का प्रयोग भी कर सकते हैं।
यह एक सेटिंग हुई, 5 दिन बाद में इसी प्रक्रिया को दोहराई जाती है और इस प्रकार तीन सेटिंग और दी जाती है पहले सेटिंग में ही काफी लाभ हो जाता है ।
तीन सेटिंग और दी जाती है।
रोगी के गुदा मार्ग के इन्फेक्शन,दर्द और रक्त स्राव,कब्ज हर, स्टेरॉयड मिश्रित लोकल ऑइंटमेंट व ओरल मेडिसिंस प्रति 5 दिन दी जाती है।
वीडियो में आप देखेंगे तो समझ में आ जाएगा
कभी आपको समय मिले तब पूर्व निर्धारण कर नीमच आइएगा मैं आपको ओर भी सिखाऊंगा।
Dr.Mahesh Sharma
Trainer mbl.9406673546
Ayurtachnology centre
Sharma hospital Neemuch 458441
Mahesh sharma