21/02/2025
न हि ज्ञानेन सदृशं पवित्रमिह विद्यते।
तत्स्वयं योगसंसिद्धः कालेनात्मनि विन्दति॥4.38॥
इस संसार (मनुष्य लोक) में ज्ञान के समान पवित्र करने वाला निःसंदेह दूसरा कुछ भी साधन नहीं है। उस ज्ञान को (कर्म) योग द्वारा सिद्ध (शुद्ध अन्तः करण) हुआ मनुष्य, कुछ समय पश्चात् अपने आप में ही पा लेता है।
There is no other means, in this world as holy (pious, purifying) as this enlightenment (learning, Knowledge, scriptures). This Knowledge is attained by one, who purify-cleanse his mind by ascetics, Yog and finds it in himself automatically, after some time.
यह मनुष्य लोक ही है, जहाँ कर्म करने और अन्य लोकों को प्राप्त करने का अधिकार है। इस संसार की स्वतंत्र सत्ता मानने और उससे सुख प्राप्त करने की इच्छा ही समस्त दोष, पाप उत्पन्न करती है। तत्व ज्ञान होने पर संसार की स्वतंत्र सत्ता ही नहीं रहती, जिससे पापों का सर्वथा नाश और महान पवित्रता आ जाती है।
पापों का नाश करने में समस्त तीर्थ, जप, तप, दान, व्रत, उपवास, ध्यान, प्राणायाम, तपस्या आदि से भी ज्यादा सक्षम तत्व ज्ञान है। सभी साधन और तत्व ज्ञान साध्य है, जिसका कर्मयोग (कर्म और फल में आसक्ति से ही योग का अनुभव नहीं होता।
कर्मयोग :: अपना कुछ भी न मानकर समस्त क्रियाएँ संसार के लिए करने मात्र से कर्म योग सिद्ध हो जाता है। वह योगरूढ़ है जो कि कर्म योग की अंतिम स्थिति को प्राप्त कर चुका है जिससे तत्वज्ञान की प्राप्ति होती है, संसार से सम्बन्ध सर्वथा विच्छेद हो जाता है। कर्मयोग ही वो साधन है जिससे तत्व ज्ञान और परमात्म तत्व (जिससे समस्त वस्तुओं का ज्ञान होता है) प्राप्त हो जाता है। कर्मयोगी को किसी गुरु, ग्रन्थ, किसी अन्य स्थान अथवा साधन की आवश्यकता नहीं है। कर्तव्य-कर्मों का निर्वाह करते हुए, उसे स्वतः ही तत्वज्ञान की प्राप्ति हो जाएगी।
परमात्मा सभी जगह विराजमान होने से स्वयं में भी है। संसार से तादात्म्य, ममता, मोह, कामना और जड़ अर्थात मन, बुद्धि आदि से सम्बन्ध मिट जाने से, स्वतः ही सुख का अनुभव होने लगता है, जो कि परम् सिद्धि-मोक्ष दायक है।
One who has achieved Karm Yog is riding over the saddle of Karm Yog; which is the last stage of achieving-granting Tattv Gyan-gist of enlightenment. Attachment-desire of Karm and its yield is the root cause, which prevents experiencing Yog. Working for the welfare of the society (others, without attachment, motive-desire of yield), is Karm Yog. Karm Yog is that means which helps in attaining Tattv Gyan-Parmatm-Tatv (Gist of the Ultimate-the Almighty). A Karm Yogi do not need any book (scripture, epics, Guru, guide, specific location, shelter under the God or other means, help). One achieves Tattv Gyan automatically, when he resort to his duties-performances. Tattv Gyan (enlightenment, gist of the Ultimate) is more capable in the elimination-termination of sins, as compared to rituals-asceticism, fasting, donations-charity, pilgrimage-bathing in holy rivers (avoid large gatherings), Pranayam, meditation. All these are means and Tattv Gyan is the Ultimate goal.
The Almighty is Omani present and so HE is present within the devotee-practitioner. When one is detached, cuts off bonds-connections of affections, attachments, desires and the static-inertial body, he starts experiencing happiness-bliss leading to the assimilation in the Almighty.
Please refer to :: ENLIGHTENMENT तत्व ज्ञाhttp://xn--santoshhindukosh-m04a.blogspot.com/
KARM YOG, GYAN YOG, BHAKTI YOG कर्मयोग, ज्ञानयोग, भक्तियोhttp://xn--santoshhindukosh-ds4a.blogspot.com/
SHRIMAD BHAGWAT (4) #श्रीमद्भगवद्गीता
santoshkipathshala.blogspot.com