Dr Yogesh Yadav

Dr Yogesh Yadav Liver Transplant Surgeon! The Unconventional Doctor!!

Abki baar 400 par!!Feels great to be the part of team which has completed 400 LIVER TRANSPLANTS this year!I just wanted ...
25/11/2024

Abki baar 400 par!!
Feels great to be the part of team which has completed 400 LIVER TRANSPLANTS this year!
I just wanted to express my heartfelt appreciation for everything we've accomplished together this year. Your passion, expertise, and willingness to help each other out have made all the difference. I feel lucky to be a part of this team and can't wait to see what we achieve next year!

To maintain optimal liver health, adhere to the following guidelines: 1. Limit daily alcohol intake to three drinks for ...
24/09/2024

To maintain optimal liver health, adhere to the following guidelines:

1. Limit daily alcohol intake to three drinks for men and two for women to minimize the risk of alcoholic liver disease.

2. Maintain a healthy body mass index (18-25) through regular exercise and a balanced diet to reduce the risk of nonalcoholic fatty liver disease.

3. Avoid high-risk behaviors, including illicit drug use and unprotected s*x with multiple partners, to prevent viral hepatitis.

4. Be aware of your risk factors for liver disease and undergo screening if you have a family history or history of excessive alcohol use, as chronic liver disease can remain asymptomatic for years. Additionally, individuals with risk factors for hepatitis C, including receipt of blood transfusions prior to 1992, illicit drug use, hemodialysis, HIV, needle stick injuries with infected blood, or tattoos obtained in unregulated settings, should consult their physician regarding screening, considering that nearly 50 percent of patients are unaware of their infection.

26/07/2024

मेरी माँ हमेशा स्वादिष्ट खाना बनाती थीं। लेकिन एक दिन उसने मेरे पिता के सामने जली हुई रोटी रख दी.
थोड़ा जला हुआ नहीं, बल्कि कोयले जैसा काला।
मैं यह देखने के लिए इंतजार कर रहा था कि मेरे पिता क्या कहेंगे।
लेकिन उसने सिर्फ रोटी खाई और पूछा कि मेरा दिन कैसा था।
फिर मैंने सुना कि मेरी माँ ने उससे उसके खाने के लिए माफ़ी माँगी।
मैं उनका जवाब कभी नहीं भूलूंगा.
"प्रिय, मुझे तुम्हारी रोटी पसंद है।"
बाद में, मैंने उससे पूछा कि क्या उसने सच कहा था।
उसने अपना हाथ मेरे कंधे पर रखा और कहा, "तुम्हारी माँ के लिए काम का दिन कठिन था।"
"वह थकी हुई थी।"
"जली हुई रोटी से मुझे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन एक तीखा शब्द उसे नुकसान पहुंचा सकता था।"

हम सभी गलतियां करते हैं।
हमें गलतियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए, बल्कि उन लोगों का समर्थन करना चाहिए जिन्हें हम प्यार करते हैं।
यही लंबे और खुशहाल रिश्तों का रहस्य है।

Liver Abscessलिवर एब्सेस (Liver Abscess) का मतलब है लिवर टिश्‍यू के अंदर मवाद (पस) भरना। यह एक प्रकार का लिवर इंफेक्‍शन ...
23/06/2023

Liver Abscess

लिवर एब्सेस (Liver Abscess) का मतलब है लिवर टिश्‍यू के अंदर मवाद (पस) भरना। यह एक प्रकार का लिवर इंफेक्‍शन होता है। लिवर में एक या एक से अधिक एब्सेस हो सकते हैं। लिवर में एब्सेस का कारण किसी जीवाणु द्वारा फैलाया जाने वाला इंफेक्‍शन होता है। यह बैक्‍टीरिया, पैरासाइट या फंगस के कारण हो सकता है। दो सबसे आम प्रकार के इंफेक्‍शन बैक्‍टीरिया और पैरासाइट के कारण होते हैं।

लिवर एब्सेस संकेत और लक्षण
लिवर एब्सेस के लक्षणों में सबसे सामान्‍य है पेट के ऊपरी दाहिने भाग में दर्द होना और बुखार। इसके अलावा, मितली आना, उल्‍टी, भूख न लगना, कंपकंपनी चढ़ना तथा थकान महसूस होना भी लिवर एब्सेस के लक्षणों में प्रमुख हैं।

Tips for healthy liverशराब का सेवन न करें शराब का अधिक सेवन लिवर के लिए नुकसानदायक होता है।जंक फूड भी लिवर के लिए नुकसान...
21/06/2023

Tips for healthy liver

शराब का सेवन न करें शराब का अधिक सेवन लिवर के लिए नुकसानदायक होता है।

जंक फूड भी लिवर के लिए नुकसानदायक जंक फूड के सेवन से भी शरीर और लिवर पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है।

सप्लीमेंट्स लेने से बचें

ज्यादा पेनकिलर न खाएं

पैक्ड फूड पहुंचाता है लिवर को नुकसान

नमक, शुगर और रेड मीट की मात्रा कम करें

Liverलिवर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे जटिल अंग है। आप जो कुछ भी ...
20/06/2023

Liver

लिवर एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग है। यह मस्तिष्क को छोड़कर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे जटिल अंग है। आप जो कुछ भी खाते या पीते हैं, जिसमें दवा भी शामिल है, लिवर (Liver) से होकर गुजरता है। यह एक ऐसा अंग है जिसकी अगर आप अच्छी देखभाल नहीं करते हैं तो यह आसानी से क्षतिग्रस्त (Damage) हो सकता है। यह इतना महत्वपूर्ण है कि अगर यह एक दिन के लिए काम करना बंद कर दे तो हम जीवित नहीं रह सकते।

लिवर के कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल है –
1. संक्रमण और बीमारी से लड़ना
2. रक्त शर्करा का विनियमन
3. शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालना
4. कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करना
5. ब्लड क्लोटिंग में मदद करना
6. पित्त बनाना

इसमें वसा होती है – हमारे लिवर का 10% वसा से बना होता है। यदि लिवर में वसा की मात्रा 10% से अधिक हो जाए, तो इसे “फैटी लिवर” (Fatty Liver) माना जाता है और इससे आपको टाइप 2 मधुमेह होने की संभावना बढ़ जाती है।

एक राजा था, उसे पढने लिखने का बहुत शौक था, एक बार उसने मंत्री-परिषद् के माध्यम से अपने लिए एक शिक्षक की व्यवस्था की. शिक...
05/09/2022

एक राजा था, उसे पढने लिखने का बहुत शौक था, एक बार उसने मंत्री-परिषद् के माध्यम से अपने लिए एक शिक्षक की व्यवस्था की. शिक्षक राजा को पढ़ाने के लिए आने लगा. राजा को शिक्षा ग्रहण करते हुए कई महीने बीत गए, मगर राजा को कोई लाभ नहीं हुआ. गुरु तो रोज खूब मेहनत करता थे परन्तु राजा को उस शिक्षा का कोई फ़ायदा नहीं हो रहा था.

राजा बड़ा परेशान, गुरु की प्रतिभा और योग्यता पर सवाल उठाना भी गलत था क्योंकि वो एक बहुत ही प्रसिद्द और योग्य गुरु थे. आखिर में एक दिन रानी ने राजा को सलाह दी कि राजन आप इस सवाल का जवाब गुरु जी से ही पूछ कर देखिये.

राजा ने एक दिन हिम्मत करके गुरूजी के सामने अपनी जिज्ञासा रखी, ” हे गुरुवर , क्षमा कीजियेगा , मैं कई महीनो से आपसे शिक्षा ग्रहण कर रहा हूँ पर मुझे इसका कोई लाभ नहीं हो रहा है. ऐसा क्यों है ?”

गुरु जी ने बड़े ही शांत स्वर में जवाब दिया, ” राजन इसका कारण बहुत ही सीधा सा है…”

” गुरुवर कृपा कर के आप शीघ्र इस प्रश्न का उत्तर दीजिये “, राजा ने विनती की.

गुरूजी ने कहा, “राजन बात बहुत छोटी है परन्तु आप अपने ‘बड़े’ होने के अहंकार के कारण इसे समझ नहीं पा रहे हैं और परेशान और दुखी हैं. माना कि आप एक बहुत बड़े राजा हैं. आप हर दृष्टि से मुझ से पद और प्रतिष्ठा में बड़े हैं परन्तु यहाँ पर आप का और मेरा रिश्ता एक गुरु और शिष्य का है.

गुरु होने के नाते मेरा स्थान आपसे उच्च होना चाहिए, परन्तु आप स्वंय ऊँचे सिंहासन पर बैठते हैं और मुझे अपने से नीचे के आसन पर बैठाते हैं. बस यही एक कारण है जिससे आपको न तो कोई शिक्षा प्राप्त हो रही है और न ही कोई ज्ञान मिल रहा है. आपके राजा होने के कारण मैं आप से यह बात नहीं कह पा रहा था.

कल से अगर आप मुझे ऊँचे आसन पर बैठाएं और स्वंय नीचे बैठें तो कोई कारण नहीं कि आप शिक्षा प्राप्त न कर पायें.”

राजा की समझ में सारी बात आ गई और उसने तुरंत अपनी गलती को स्वीकारा और गुरुवर से उच्च शिक्षा प्राप्त की .

मित्रों, इस छोटी सी कहानी का सार यह है कि हम रिश्ते-नाते, पद या धन वैभव किसी में भी कितने ही बड़े क्यों न हों हम अगर अपने गुरु को उसका उचित स्थान नहीं देते तो हमारा भला होना मुश्किल है. और यहाँ स्थान का अर्थ सिर्फ ऊँचा या नीचे बैठने से नहीं है , इसका सही अर्थ है कि हम अपने मन में गुरु को क्या स्थान दे रहे हैं।

मारुति 800के बजट में मर्सीडीस कैसे आएगी ?———————मारुति 800में कोई सेफ़्टी फ़ीचर नहीं था ।लेकिन अस्सी नब्बे के दशक में जब...
21/08/2022

मारुति 800के बजट में मर्सीडीस कैसे आएगी ?
———————
मारुति 800में कोई सेफ़्टी फ़ीचर नहीं था ।लेकिन अस्सी नब्बे के दशक में जब मारुति 800कार भारत के बाज़ार में आई तो उसने धूम मचा दी ।देखते ही देखते भारत के मध्यम वर्ग ने बजाज स्कूटर से मारुति की ऊँची उड़ान भरी और अपना कार का सपना पूरा किया ।भारत के माध्यम वर्ग की विकास यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण पल था ।
सोचिए, उस समय यदि NABH जैसा कोई प्रोग्राम कारों पर भी लागू होता तो क्या होता - मारुति 800 में चार एयरबैग्ज़ ,चौड़े टायर,ऐंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,रीयर कैमरा , फ़ोग लैम्प,कलिज़न अवॉइडिंग सिस्टम,पार्किंग सेन्सर्ज़ इत्यादि सभी सेफ़्टी फ़ीचर्ज़ लगाकर उसे मर्सीडीज जैसा बना दिया जाता और दो लाख वाली कार पंद्रह - बीस लाख की हो जाती ।कार थोड़ी सुरक्षित तो हो जाती लेकिन भारत के माध्यम वर्ग का कार का सपना अधूरा ही रह जाता ।
आज हेल्थ केयर में कुछ ऐसे ही प्रयोग किये जा रहे हैं ,बिना इस बात को समझे कि हर सेफ़्टी फ़ीचर,हर रेग्युलेशन ,हर नियम- क़ानून की एक क़ीमत होती है जिसे किसी न किसी को वहन करना ही होता है। भारत में ये क़ीमत न सरकार वहन करना चाहती है न मरीज़। अस्पतालों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस खर्च को वहन करें और सोमलिया के बजट में अमेरिका जैसी सुविधाएँ उपलब्ध करवाएँ ।उस अमेरिका जैसी जहां विश्व की सबसे महँगी चिकित्सा सेवाएँ होने के बावजूद xray जैसी सामान्य जाँच के लिए तीन -चार दिन और एमआरआई के लिए तीन- चार महीने प्रतीक्षा करनी होती है ।
मेडिकल विज्ञान में हर दवा को देने से पहले उसके risk benefit ratio का अध्ययन कर ये तय किया जाता है कि अमुक बीमारी में वो दवा दी जाये या नहीं ।कहीं ऐसा तो नहीं कि उस दवा के दुष्प्रभाव दवा के फ़ायदों से अधिक हों ।बेहतर होता हर नए नियम ,क़ानून और प्रोग्राम को लागू करने से पहले उसके risk benefit ratio का अध्ययन किया जाता।
एक और उदाहरण देखिए -विश्व के हर देश में, हर समाज में अपराध होते हैं लेकिन उन आपराधों को रोकने के लिए हर घर के सामने चार पुलीस वालों की तैनाती तर्क संगत उपाय नहीं ,इस तथ्य को एक पाँचवीं कक्षा का छात्र भी आसानी से समझ सकता है लेकिन इस देश के प्रबुद्ध नीति निर्माता हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को इतना सुरक्षित बना देना चाहते हैं कि देश के अस्पतालों में मेडिकल दुर्घटना की सम्भावना शून्य हो जाए ।और इस काल्पनिक व अव्यवहारिक लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इन्होंने CP act ,CEA,NABH इत्यादि पुलीस वाले हर अस्पताल के गेट पर तैनात कर दिए हैं ।देश की जनता इन पुलीस वालों को देखकर आह्लादित है बिना ये जाने कि इनका खर्च अंततः जनता को ही वहन करना है ।
मारुति से मर्सीडीज का सफ़र आसान नहीं होता ।

~डॉ राज शेखर यादव
फिजिशियन,ब्लॉगर

Address

Noida

Opening Hours

Monday 9am - 9pm
Tuesday 9am - 9pm
Wednesday 9am - 9pm
Thursday 9am - 9pm
Friday 9am - 9pm
Saturday 9am - 9pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Yogesh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category