Āchary Kalki Krishnan

Āchary Kalki Krishnan Best Astrologer, Numerologist and Vastu Expert & Logo Shastra Consultant having 30 years of teaching & practicing experience in these sciences.

Successfully transformed lives through excellent Astrology & Vastu Services in Noida & whole of India. Achary Kalki Krishnan Ji, the founder of AstroDevam.com, is a famous Astrologer, Numerologist, and Vastu Expert in India. Hailing from the sacred site of Vindhyachal, India, his spiritual inclination began in early childhood. With academic achievements including B.Com, LLB, ACMA, Jyotish Shastri,

and Jyotish Visharad, Achary Ji is acclaimed as the best Vastu Consultant and Astrologer in India. His notable predictions and problem-solving skills have earned him over 100 awards. He contributes to esteemed newspapers with astrology-based horoscopes. Known for inventing 'Astro Vastu', he blends scientific principles with traditional Vastu Shastra, offering innovative, non-demolition Vastu Service in Noida & the whole India. Achary Ji's services, including 'Logo Shastra', have significantly benefited top corporates in Business Growth & Expansion, showcasing his vast experience and commitment to enhancing lives and businesses.

800 मीटर से 2000 मीटर और फिर 20,000- 50,000मीटरग्रेटर नोएडा में 800 मीटर में चल रही फैक्ट्री के निदेशक जब अपने एक मित्र ...
27/07/2025

800 मीटर से 2000 मीटर और फिर 20,000- 50,000मीटर

ग्रेटर नोएडा में 800 मीटर में चल रही फैक्ट्री के निदेशक जब अपने एक मित्र की जिद पर बस ऐसे ही हमसे मिलने आ गए थे तो उनके दिमाग में था कि क्या वास्तु से वास्तव में उनकी विकट समस्याओं का निदान हो सकता है।
फिर अनमने मन से उन्होंने फैक्ट्री का वास्तु भी करा लिया। जब परिणाम मिले तो फिर घर का भी वास्तु हुआ। समस्याएं तो खत्म हुई ही और काम बढ़ा तो प्रतीत हुआ कि यह फैक्ट्री छोटी पड़ रही है।
फिर आसपास लगभग 2000 मीटर के भूखंड वास्तु की दृष्टि से उपयुक्तता के लिए दिखाए भी गए। तब तक हमारी सेवाओं पर विश्वास स्थापित हो चुका था तो उन्होंने हमारी विश्व प्रसिद्ध लोगो डिजाइनिंग की सेवा भी ली।
इसके बाद पीछे मुड़ने का सवाल नहीं था। और यह समझ में आया कि अब काम इतना बढ़ गया है कि दिल्ली परिक्षेत्र में इतना बड़ा भूखंड संभवतः न मिले या उसका मूल्य तार्किक न हो।
तो फिर कल हम लोग राजस्थान के किशनगढ़ जनपद में विकट वर्षा में लगभग 20,000 से 50,000 मीटर क्षेत्रफल के भूखंडों का वास्तु सर्वेक्षण कर रहे थे।
केवल तीन-चार वर्षों में अपने क्लाइंटों की ऐसी उन्नति एक वास्तु सलाहकार के तौर पर सबसे बड़ा पारिश्रमिक और सबसे बड़ा संतोष का कारण होती है।
#वास्तु #वास्तुसलाहकार

वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त Sohan Lal Shrimali  जी का अनुज आशीष के प्रतिष्ठान Aditya E...
27/07/2025

वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त Sohan Lal Shrimali जी का अनुज आशीष के प्रतिष्ठान Aditya Estates Noida में एवं हमारे प्रतिष्ठान Astro Devam में आगमन हुआ। जब उन्होंने हमारी पिछली भविष्यवाणी के फलीभूत होने पर आभार प्रकट किया तो हृदय से भविष्य की उन्नति के लिए शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।

क्या कुत्ते को कुत्ता कहने से उसका अपमान होता है और डॉगी कहने से उसका सम्मान बढ़ता है? क्या हिंदी अपमान की भाषा है और अं...
02/07/2025

क्या कुत्ते को कुत्ता कहने से उसका अपमान होता है और डॉगी कहने से उसका सम्मान बढ़ता है?
क्या हिंदी अपमान की भाषा है और अंग्रेजी सम्मान की?
आज भारत के एक सबसे बड़े राष्ट्रीय समाचार पत्र, वह भी हिंदी का, में साथ-साथ छपे दो समाचार, आज के मीडिया और उसको संचालित कर रही पीढ़ी के की मानसिकता को परत दर परत खोलने का काम कर सकती है।
क्या हिंदी भाषा और उसके शब्दों को लेकर हिंदी वालों में भी एक हीन भाव आ गया है?
श्वान जाति के पशु ने एक घृणित कार्य किया तो उसे कुत्ता कह दो और प्रशंसनीय कार्य किया तो उसके अंग्रेजी पर्यायवाची डॉग से उत्पन्न प्यार का संबोधन डॉगी कह दो।
क्या इसका विस्तार मानवों तक हो सकता है?
अगर कोई मानव निंदनीय कार्य करें तो उसे कुत्ता कह कर गाली दो और अच्छा कार्य करें तो उसे डॉगी कह कर सम्मान दो।
क्या ऐसा चल सकता है?
शोले फिल्म में धर्मेंद्र गब्बर डाकू से कहे, कुत्ते! मेरे मैं तेरा खून पी जाऊंगा और जब अंत में अमिताभ बच्चन अभिनीत पात्र मरने लगे तो उससे कहे, डॉगी, तुम मुझे छोड़कर मत जाओ।
अपने विचार व्यक्त अवश्य करिएगा।
#हिंदीसमाचार #हिंदीकामहत्व #हिंदीहमारीशान

फिल्मी पर्दा- तालियां और मौन संघर्ष बीती रात एक अत्यंत दुःखद समाचार मिला — शैफाली जरीवाला जी का असमय निधन। मात्र 42 वर्ष...
28/06/2025

फिल्मी पर्दा- तालियां और मौन संघर्ष

बीती रात एक अत्यंत दुःखद समाचार मिला — शैफाली जरीवाला जी का असमय निधन। मात्र 42 वर्ष की आयु में उनका यूं चले जाना हृदय को गहरे तक छू गया। उनकी मुस्कान, उनकी उपस्थिति, और "कांटा लगा" जैसे गीत से मिली लोकप्रियता आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है।

मैं अपने क्लाइंट्स की निजता का सदैव सम्मान करता हूं, परंतु इतना अवश्य कहूंगा कि वर्षों की साधना में जब कभी उनके जैसे लोगों से संवाद हुआ है, तो उनकी आंखों में चमक के साथ-साथ एक मौन पीड़ा भी दिखी है।

**वाहवाही के पीछे का अकेलापन**

फिल्म और मनोरंजन जगत को हम रोशनी, शोहरत और तालियों की दुनिया समझते हैं। पर पर्दे के पीछे उनका जीवन अस्थिरता, मानसिक दबाव और गहन असुरक्षा से भरा होता है। लगातार खुद को प्रासंगिक बनाए रखने का दबाव, आलोचनाओं का डर, अस्थिर रिश्ते और थका देने वाली जीवनशैली उन्हें भीतर से तोड़ देती है।

बुद्धिमान होने के बावजूद, उनकी दिनचर्या इतनी अनियमित होती है कि वे मेरे द्वारा सुझाए गए ज्योतिषीय उपाय — जैसे रुद्राक्ष, रत्न, मंत्र-जप या नियमित पूजन — को अपनाना चाहें भी तो नहीं कर पाते। पोशाक की बाध्यता, देर रात की पार्टियाँ, शूटिंग शेड्यूल — ये सब उन्हें आत्मिक रूप से जुड़ने से रोकते हैं।

**अंदर का खालीपन**

यह मेरा अनुभव रहा है कि जब तक इन कलाकारों को परिवार, सच्चे मित्रों या आध्यात्मिक जीवन का सहारा नहीं मिलता, वे मानसिक रूप से बहुत अकेले पड़ जाते हैं। कई बार यही मौन अकेलापन अवसाद और आत्मघाती विचारों में बदल जाता है।

हालाँकि मैं किसी की व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करता, पर यह कह सकता हूँ कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोगों का जीवन भीतर से बेहद असुरक्षित होता है। बाहरी दुनिया में जो मुस्कान दिखती है, वह भीतर के शून्य को ढकने का प्रयास मात्र होती है।

**मार्गदर्शन, केवल भविष्यवाणी नहीं**

एक ज्योतिषी और आध्यात्मिक मार्गदर्शक के रूप में मैंने कई ऐसे व्यक्तित्वों को मार्ग दिखाया है — चमत्कारी दावे करके नहीं, बल्कि उनके जीवन में स्थिरता और शांति लाने के उद्देश्य से। बहुत से लोग मेरे द्वारा सुझाए गए उपाय नहीं अपना पाते, लेकिन जो अपनाते हैं, वे अपने जीवन में एक नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं।

आज मैं केवल शैफाली जी को श्रद्धांजलि नहीं दे रहा हूँ, बल्कि उन सभी को संदेश दे रहा हूँ जो अंदर से टूटे हुए हैं — पर्दे के पीछे हों या आम जीवन में। आपकी आत्मा की शांति सबसे बड़ी पूंजी है। कृपया उसे नज़रअंदाज़ न करें।

ईश्वर से प्रार्थना है कि शैफाली जी की आत्मा को शांति मिले।
ॐ शांति।

सप्रेम,
आचार्य कल्कि कृष्णन्




Behind the Glitter of Film Industry: Silent StrugglesLast night brought heavy news—the sudden and untimely passing of Sh...
28/06/2025

Behind the Glitter of Film Industry: Silent Struggles

Last night brought heavy news—the sudden and untimely passing of Shefali Jariwala, a vibrant and graceful soul who left us far too soon at just 42. Known for her charm and presence on-screen, especially from her rise to fame with "Kaanta Laga", her journey touched many hearts.

I usually do not speak of those who consult me, out of deep respect for their privacy. But I can say that in her eyes, like in the eyes of many from the film world, I’ve seen both brilliance and burden—talent mixed with a deep yearning for peace.

A Life of Applause, Yet a Heart That Often Whispers

The film industry is a world of lights, cameras, awards, and smiles. But very few see the emotional weight that lies behind the curtain. The pressure to stay relevant, the fear of failure, the lack of routine, and the emotional distance from a stable personal life—all contribute to an overwhelming sense of isolation.

Many of these artists are incredibly intelligent and intuitive, often gifted with unique planetary alignments. Yet their lifestyle doesn't allow them to consistently follow spiritual or astrological remedies. Rudraksha or gemstones are often avoided due to on-screen roles and fashion choices. Mantras and poojas take a backseat amid erratic schedules and nightlife. Even something as simple as sitting still for a few minutes each day becomes difficult in a world that never pauses.

The Inner Void

What I have observed over the years is this: without emotional grounding—be it through family, true friendship, or spiritual routine—even the most successful stars feel hollow. There is a silence behind the laughter, and sometimes, it becomes too loud to bear.

While I cannot share personal details, I can say this with certainty: the life of a film personality often teeters between adoration and anxiety. Their hearts are fragile. And sadly, some feel alone even in a crowd of millions.

Guidance, Not Just Predictions

In my role as an astrologer and spiritual guide, I have walked alongside many such souls—not as a miracle-maker, but as someone offering clarity and calm in their storm. Through the ancient tools of Jyotish, Vastu, and energy balancing, I try to bring them back to their own center. Not all listen. Not all are able to follow the remedies I suggest. But those who do, often find new strength.

To all those struggling silently—whether in front of the camera or behind closed doors—know that your life matters. Your journey has meaning beyond the roles you play.

Let us all pause today—not just to mourn a life gone too soon, but to reflect on how we treat our own inner world. Behind every smiling face is a story. Sometimes, all it needs is a patient listener and a guiding light.

May Shefali Ji’s soul find peace. Om Shanti.

With prayers and humility,
Āchary Kalki Krishnan




एक मित्रता पूर्ण क्रिकेट मैच में भाग लिया। चूंकि क्रिकेट से बहुत ज्यादा अभिज्ञता नहीं है इसलिए भूमिका क्षेत्र आरक्षण तक ...
22/06/2025

एक मित्रता पूर्ण क्रिकेट मैच में भाग लिया। चूंकि क्रिकेट से बहुत ज्यादा अभिज्ञता नहीं है इसलिए भूमिका क्षेत्र आरक्षण तक ही सीमित रही। Participated in a friendly cricket match. Due to not having sufficient exposure to cricket, the participation was limited to fielding.

।। योगः कर्मसु कौशलम् ।। योग दिवस पर कर्मयोग- गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित आवासीय प्रोजेक्ट का वास्तु निरीक्षण ।। Yoga is ...
21/06/2025

।। योगः कर्मसु कौशलम् ।। योग दिवस पर कर्मयोग- गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित आवासीय प्रोजेक्ट का वास्तु निरीक्षण ।। Yoga is Perfection in Action।। KarmaYoga on the Yoga Day- Vastu Audit of a prestigious residential project at Gurugram

एक बड़े मीडिया हाउस में उच्च पदस्थ मित्र, जो ज्योतिष में गहन रुचि रखते हैं, ने इस बात को रेखांकित किया कि पूरे विश्व में...
19/05/2025

एक बड़े मीडिया हाउस में उच्च पदस्थ मित्र, जो ज्योतिष में गहन रुचि रखते हैं, ने इस बात को रेखांकित किया कि पूरे विश्व में एकमात्र हमारी संस्था एस्ट्रोदेवम् को दुर्भाग्य जनक पहलगाम घटना एवं उसके बाद के घटना क्रम की एकदम सटीक भविष्यवाणी करने का श्रेय जाता है। वैसे तो हर ज्योतिषी हर वर्ष आतंकवादी हमलों के बारे में कुछ गोल-मोल सी भविष्यवाणियां कर देते हैं, लेकिन Astro Devam एकमात्र संस्था रही, जिसने 30 मार्च को इजराइल पर हमास के आक्रमण की तर्ज पर अर्थात मुख्य आबादी से दूर कहीं आनंद मना रहे टूरिस्टों पर आतंकवादियों द्वारा हमला होने की भविष्यवाणी की थी। और फिर जब तमाम ज्योतिषी लाहौर और कराची को नेस्तनाबूद कर रहे थे और कुछ ने तो दिल्ली पर भी भयानक आक्रमण की भविष्यवाणी कर दी थी, तब AstroDevam Astro Vastu ने ही स्पष्ट रूप से कहा कि भारत पाकिस्तान में फुल स्केल युद्ध होने की संभावना नहीं है।
पोप के परिवर्तन के बारे में 30 मार्च की हमारी भविष्यवाणी के लिए अभी तक हमें बधाइयां मिल रही है।
इन सफल भविष्यवाणियों की पृष्ठभूमि में मित्रों की कई बार जिज्ञासा आती है कि क्या इन भविष्यवाणियों मैं इंगित घटना का सुनिश्चित दिन और स्थान बताया जा सकता है।
मेरा व्यक्तिगत मत है कि ऐसा असंभव तो नहीं, लेकिन अत्यंत कठिन अवश्य है, लेकिन उसके लिए सत्ता या समाज का सक्रिय समर्थन आवश्यक है।
फलित ज्योतिष की भविष्यवाणियों में व्यक्तिगत कुंडलियों के लिए तो ज्योतिषियों को पारिश्रमिक मिल जाता है, लेकिन इस तरह की व्यापक भविष्यवाणियों के लिए प्रतिफल मिलना अत्यंत कठिन है।
30 वर्ष पूर्व जब मैं संहिता ज्योतिष का अध्यापन कर रहा था, तब मैंने भारतीय मानसून के बारे में कई वर्ष तक समय और श्रम लगाकर जो भविष्यवाणियां की थी, वह हमेशा मौसम विभाग की भविष्यवाणियों से ज्यादा सही निकलती थी, लेकिन उसके लिए कोई प्रतिदान या समर्थन नहीं मिला तो फिर मैंने भी उस दिशा में प्रयास छोड़ दिए।
लेकिन मैं पूर्णतया निराश नहीं हूं जिस तरह से भारतीय ज्ञान परंपरा में अचानक लोगों की रुचि बड़ी है और सत्ता का समर्थन भी मिलना प्रारंभ हुआ है, एक दिन आएगा जब ज्ञान की यह विधाएं मुख्य धारा में प्रवाहमान होगी और उनका लाभ भी जनमानस को और राष्ट्रों को मिलेगा।

नैनीताल के पास भोवाली में एक प्रस्तावित होटल प्रोजेक्ट के वास्तु के लिए- होटल की खिड़की से हल्की ठंड वाली धूपिया सुबह In...
26/04/2025

नैनीताल के पास भोवाली में एक प्रस्तावित होटल प्रोजेक्ट के वास्तु के लिए- होटल की खिड़की से हल्की ठंड वाली धूपिया सुबह In Bhowali near Nainital for the Vastu of a proposed Hotel project- cold morning with clear sunshine from hotel window

Recognition of efforts प्रयासों को पहचान
25/04/2025

Recognition of efforts प्रयासों को पहचान

Address

Noida

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 7pm

Telephone

+919319132357

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Āchary Kalki Krishnan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Āchary Kalki Krishnan:

Share