Best Life Guru

Best Life Guru Find comprehensive and up-to-date information on various health topics including diseases, conditions

21/01/2024
08/01/2024

अश्वगंधा खाने के फायदे
03/01/2024

अश्वगंधा खाने के फायदे

सौंफ खाने के फायदे,बाल झड़ने से कैसे बचाएHow तो stop hair loss?
02/01/2024

सौंफ खाने के फायदे,
बाल झड़ने से कैसे बचाए
How तो stop hair loss?

इलायची के फायदे
02/01/2024

इलायची के फायदे

दूर किसी हाईवे के बगल में एक ढाबा है, जहां एक बाईक खड़ी है। सड़क अपेक्षाकृत शांत हैं। साल का आखिरी दिन है, सब व्यस्त हों...
01/01/2024

दूर किसी हाईवे के बगल में एक ढाबा है, जहां एक बाईक खड़ी है। सड़क अपेक्षाकृत शांत हैं। साल का आखिरी दिन है, सब व्यस्त होंगे। ढाबे में 4-5 लोग बैठे आग सेक रहें हैं। एक अंगीठी पर चाय की केतली रखी है।

वहीं एक खाट पर बैठा मैं, सिगरेट सुलगाकर आसमान की ओर ताकता हूं, और अचानक फ़ोन निकालकर तुम्हारा नंबर सर्च करता हूं । फिर फोन अंदर रखकर, तुम्हें मन हीं मन हैप्पी न्यू ईयर बोल देता हूं।

दूर शहर में पटाखे जलना शुरु हो गए हैं, आसमान में उठते धुएं में तुम्हारा चेहरा दिख रहा है। उम्मीद है तुम जहां हो, खुश हो।

पीछे आग तापते हुए एक बाबा के मुंह से निकलता हैं: "आ गईल नयका साल"। और इसी तरह तुम्हें दूर हुए एक और बरस बीत जाता है।

#अज्ञात

28/12/2023

आँतों में जमा हुआ कचरा को एक ही रात में दूर करने के लिए सुबह गर्म पानी पीना, प्राकृतिक विधियों का उपयोग, और नियमित अभ....

हम भारतीय लोगों में खून की कमी यानी कि एनीमिया बहुत आम बात है। पिताजी का हीमोग्लोबिन बहुत अच्छे खान-पान जैसे कि अनार,चुक...
28/12/2023

हम भारतीय लोगों में खून की कमी यानी कि एनीमिया बहुत आम बात है। पिताजी का हीमोग्लोबिन बहुत अच्छे खान-पान जैसे कि अनार,चुकंदर पालक, गाजर और खजूर खाने के बावजूद भी 8 से ऊपर नहीं बढ़ रहा था तो चिंता होने लगी। कभी-कभी यह हीमोग्लोबिन 7 तक भी पहुंच जा रहा था। ऐसे में विस्तृत जांच जरूरी थी कि आखिर हीमोग्लोबिन कम क्यों हो रहा है, उनको पेट के कीड़ों की दवाई दी गई लेकिन उसके बावजूद भी कोई खास परिवर्तन नहीं आया। उनके मल का परीक्षण कराया गया और देखा गया की कहीं खून शरीर से बाहर तो नहीं जा रहा है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। हम लोग सिर्फ हीमोग्लोबिन का परीक्षण कर रहे थे जबकि हीमोग्लोबिन के निर्माण के लिए आवश्यक शरीर में आयरन का परीक्षण पर हमारा ध्यान नहीं था। उसके बाद हमने आयरन का परीक्षण कराया तो उनका आयरन काफी कम आया।इसका कारण शायद यह था कि ज्यादा उम्र होने के कारण आयरन उनके शरीर में पर्याप्त मात्रा में अवशोषित नहीं हो रहा था जिस कारण उनके अंदर आयरन की कमी हो गई थी और जब आयरन कम होगा तो हिमोग्लोबिन में कम हो ही जाएगा। फिर उनको आइरन सप्लीमेंट्स दिए गए और कुछ दिनों में ही अच्छा परिणाम आ गया। हालांकि आईरन सप्लीमेंट्स पहले भी दिए जा सकते थे लेकिन उन्हें लग रहा था कि हम इतना अच्छा खान-पान ले रहे हैं तो शायद हमें इसकी जरूरत नहीं है लेकिन बात सप्लीमेंट से ही बनी।
पापा के इस केस के बाद हम सब ने अपने खून में आयरन का परीक्षण कराया तो सभी में नीचे वाले मानक से बस थोड़ा सा ऊपर ही आया। हमें समझ में आ गया जब हम जैसे लोगों के शरीर में इतना सही खान-पान के बाद भी आयरन इस हालत में है तो आम लोगों को क्या हाल होगा। मांसाहारी लोगों के शरीर में आयरन की कमी थोड़ा कम होती है लेकिन हम शाकाहारियों में इसकी संभावना बहुत ज्यादा रहती है। मांसाहार भी यहां बहुत ज्यादा नहीं किया जाता इसलिए मांसाहारी लोगों में भी आयरन कम होने की संभावना बनी रहती है और शाकाहारी लोगों का हाल बहुत बुरा है. क्योंकि एक तो शाकाहारी है ऊपर से हरे साग जैसे पालक चुकंदर और अन्य हरी सब्जियां भी बहुत कम मात्रा में खाते हैं जिससे उनकी स्थिति और खराब हो जाती है।
हमारे यहां हीमोग्लोबिन की स्थिति क्या है अगर यह जानना हो तो कभी ब्लड बैंक पर जाकर बैठ जाइए वहां जो लोग ब्लड डोनेट करने आते हैं उसमें से 25 30 परसेंट लोगों को वापस कर दिया जाता है क्योंकि उनके अंदर खुद ही खून की कमी होती है वह दूसरों को क्या खून देंगे। और सरकारी डाटा भी यही बता रहे हैं कि बच्चों का महिलाओं में खून की बहुत कमी है जिस कारण उनका मानसिक विकास बाधित हो रहा है।
अब आपको संक्षेप में बता देते हैं कि अगर खून कम होगा तो आपको कैसा फील होगा आपको चक्कर आएंगे आपका ब्लड प्रेशर लो रहेगा आप मैं उत्साह व स्फूर्ति नहीं रहेगी, डिप्रेशन जैसा फील होगा थोड़ा सा चलेंगे तो सांस फूल जाएगी, दिल की धड़कन थोड़े सा काम करने पर ही बहुत ज्यादा बढ़ जायेगी, थकान रहेगी, नाखून टूट जायेंगे, बाल और त्वचा रूखी सूखी बनी रहेगी।
जाड़े का मौसम है साग सब्जी खूब आ रही है आप खाइए और खून बढ़ाइए अगर साग सब्जी खाने का टाइम नहीं है ।
फिर भी खून कम है तो तो डॉक्टर को दिखाएं।

   #शीघ्रपतन
27/12/2023



#शीघ्रपतन

Explore effective natural remedies for Premature Ej*******on, understanding its causes, symptoms, and the benefits of incorporating Kegel exercises and Tulsi in your routine. शीघ्रपतन को कैसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है?

Address

Sector 63 Noida
Noida
201301

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Best Life Guru posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram