VEDAS-Ayurveda and Nutritions

VEDAS-Ayurveda and Nutritions VEDAS-Ayurveda and Nutritions is an ayurvedic clinic cm retail store for all your ayurvedic needs f

Happy International Yoga Day! Yoga begins when we stop performing for the world and start listening to ourselves.This Yo...
21/06/2025

Happy International Yoga Day!

Yoga begins when we stop performing for the world and start listening to ourselves.
This Yoga Day, don’t just strike a pose.
Strike a conversation with your soul.

VEDAS-Ayurveda and Nutritions Noida

15/06/2025

🌿 **Happy Father's Day | A Gentle Reminder from Ayurveda** 🌿

**To the Men Who Hold It All Together… But Often Forget Themselves**

In the race to provide, protect, and persevere, many fathers silently carry burdens their bodies and minds were never meant to bear alone.

Today, on **Father’s Day**, let’s pause—not just to celebrate them—but to check in on their health.

🔸 **Low energy?**
🔸 **Unexplained stress and anxiety?**
🔸 **Digestive discomfort that’s “ignored”?**
🔸 **Sexual health concerns that go unspoken?**
🔸 **Joint pains and fatigue that come “with age”?**

These are not signs of weakness. These are signals from your body, calling out for balance and care. And **Ayurveda listens deeply** to those signals.

Men’s health is not just about fitness or muscles. It’s about emotional balance, digestive harmony, mental calm, and a healthy heart—physically and emotionally.

👉 To every father reading this: *Your health matters too. Your silence doesn’t have to be your strength.*

Let Ayurveda walk beside you—gently, naturally, and wholly.

**This Father's Day, choose self-care. Choose healing. Choose YOU.** 🌿💚

VEDAS-Ayurveda and Nutritions

11/05/2025

We often say that care begins at home—and it begins with her. Whether it’s a family, loved ones through illness, or making countless unseen , a mother's compassion is the first form of healing, many of us experience.

We honor not just today, but every day, for the care they provide and the lives they shape.

This Mother’s Day, we celebrate the unwavering strength, boundless love, and quiet sacrifices of mothers everywhere.

Wishing you and the incredible women in your life a joyful and healthy .

VEDAS-Ayurveda and Nutritions

नवरात्रि विशेष ==========इन नौ औषधियों में वास है नवदुर्गा कामां दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे ...
05/04/2025

नवरात्रि विशेष
==========

इन नौ औषधियों में वास है नवदुर्गा का
मां दुर्गा नौ रूपों में अपने भक्तों का कल्याण कर उनके सारे संकट हर लेती हैं।

इस बात का जीता जागता प्रमाण है, संसार में उपलब्ध वे औषधियां,जिन्हें मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों के रूप में जाना जाता है। नवदुर्गा के नौ औषधि स्वरूपों को सर्वप्रथम मार्कण्डेय चिकित्सा पद्धति के रूप में दर्शाया गया। चिकित्सा प्रणाली का यह रहस्य वास्तव में ब्रह्माजी ने दिया था जिसे बारे में दुर्गाकवच में संदर्भ मिल जाता है। ये औषधियां समस्त प्राणियों के रोगों को हरने वाली हैं।

शरीर की रक्षा के लिए कवच समान कार्य करती हैं। इनके प्रयोग से मनुष्य अकाल मृत्यु से बचकर सौ वर्ष जी सकता है। आइए जानते हैं दिव्य गुणों वाली नौ औषधियों को जिन्हें नवदुर्गा कहा गया है।

१ प्रथम शैलपुत्री यानि हरड़👉 नवदुर्गा का प्रथम रूप शैलपुत्री माना गया है। कई प्रकारकी समस्याओं में काम आने वाली औषधि हरड़, हिमावती है जो देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं। यह आयुर्वेद की प्रधान औषधि है, जो सात प्रकार की होती है। इसमें हरीतिका (हरी) भय को हरने वाली है।

पथया - जो हित करने वाली है।
कायस्थ - जो शरीर को बनाए रखने वाली है।
अमृता - अमृत के समान
हेमवती - हिमालय पर होने वाली।
चेतकी -चित्त को प्रसन्न करने वाली है।
श्रेयसी (यशदाता)- शिवा यानी कल्याण करने वाली।

२ द्वितीय ब्रह्मचारिणी यानि ब्राह्मी👉 ब्राह्मी, नवदुर्गा का दूसरा रूप ब्रह्मचारिणी है। यह आयु और स्मरण शक्ति को बढ़ाने वाली, रूधिर विकारों का नाश करने वालीऔर स्वर को मधुर करने वाली है।

इसलिए ब्राह्मी को सरस्वती भी कहा जाता है। यह मन एवं मस्तिष्क में शक्ति प्रदान करती है और गैस व मूत्र संबंधी रोगों की प्रमुख दवा है। यह मूत्र द्वारा रक्त विकारों को बाहर निकालने में समर्थ औषधि है। अत: इन रोगों से पीड़ित व्यक्ति को ब्रह्मचारिणी कीआराधना करना चाहिए।

३ तृतीय चंद्रघंटा यानि चन्दुसूर👉 नवदुर्गा का तीसरा रूप है चंद्रघंटा, इसे चन्दुसूर या चमसूर कहा गया है। यह एक ऐसा पौधा है जो धनिये के समान है। इस पौधे की पत्तियों की सब्जी बनाई जाती है, जो लाभदायक होती है।

यह औषधि मोटापा दूर करने में लाभप्रद है, इसलिए इसे चर्महन्ती भी कहते हैं। शक्ति को बढ़ाने वाली, हृदय रोग को ठीक करने वाली चंद्रिका औषधि है। अत: इस बीमारी से संबंधित रोगी को चंद्रघंटा की पूजा करना चाहिए।

४ चतुर्थ कुष्माण्डा यानि पेठा👉 नवदुर्गा का चौथा रूप कुष्माण्डा है। इस औषधि से पेठा मिठाई बनती है, इसलिए इस रूप को पेठा कहते हैं।

इसे कुम्हड़ा भी कहते हैं जो पुष्टिकारक, वीर्यवर्धक व रक्त के विकार को ठीक कर पेट को साफ करने में सहायक है। मानसिकरूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह अमृत समान है। यह शरीर के समस्त दोषों को दूर कर हृदय रोग को ठीक करता है। कुम्हड़ा रक्त पित्त एवं गैस को दूर करता है। इन बीमारी से पीड़ितव्यक्ति को पेठा का उपयोग के साथ कुष्माण्डादेवी की आराधना करना चाहिए।

५ पंचम स्कंदमाता यानि अलसी👉 नवदुर्गा का पांचवा रूप स्कंदमाता है जिन्हें पार्वती एवं उमा भी कहते हैं। यह औषधि के रूप में अलसी में विद्यमान हैं। यह वात, पित्त, कफ, रोगों की नाशक औषधि है।

"अलसी नीलपुष्पी पावर्तती स्यादुमा क्षुमा।
अलसी मधुरा तिक्ता स्त्रिग्धापाके कदुर्गरु:।।
उष्णा दृष शुकवातन्धी कफ पित्त विनाशिनी।"
इस रोग से पीड़ित व्यक्ति ने स्कंदमाता की आराधना करना चाहिए।

६ षष्ठम कात्यायनी यानि मोइया👉 नवदुर्गा का छठा रूप कात्यायनी है। इसे आयुर्वेद में कई नामों से जाना जाता है जैसे अम्बा, अम्बालिका, अम्बिका। इसके अलावा इसे मोइया अर्थात माचिका भी कहते हैं। यह कफ, पित्त, अधिक विकार एवं कंठ के रोग का नाश करती है।
इससे पीड़ित रोगी को इसका सेवन व कात्यायनी की आराधना करनी चाहिए।

७ सप्तम कालरात्रि यानि नागदौन👉 दुर्गा का सप्तम रूप कालरात्रि है जिसे महायोगिनी, महायोगीश्वरी कहा गया है।

यह नागदौन औषधि केरूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मस्तिष्क के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है। इस पौधे को व्यक्ति अपने घर में लगाने पर घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी विषों का नाश करने वाली औषधि है। इस कालरात्रि की आराधना प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को करना चाहिए।

८ अष्टम महागौरी यानि तुलसी👉 नवदुर्गा का अष्टम रूप महागौरी है, जिसे प्रत्येक व्यक्ति औषधि के रूप में जानता है क्योंकि इसका औषधि नाम तुलसी है जो प्रत्येक घर में लगाई जाती है। तुलसी सात प्रकार की होती है- सफेद तुलसी, काली तुलसी, मरुता, दवना, कुढेरक, अर्जक और षटपत्र।
ये सभी प्रकार की तुलसी रक्त को साफ करती है एवं हृदय रोग का नाश करती है।

"तुलसी सुरसा ग्राम्या सुलभा बहुमंजरी।
अपेतराक्षसी महागौरी शूलघ्नी देवदुन्दुभि:
तुलसी कटुका तिक्ता हुध उष्णाहाहपित्तकृत् ।
मरुदनिप्रदो हध तीक्षणाष्ण: पित्तलो लघु:।"
इस देवी की आराधना हर सामान्य एवं रोगी व्यक्ति को करना चाहिए।

९ नवम सिद्धिदात्री यानि शतावरी👉 नवदुर्गा का नवम रूप सिद्धिदात्री है, जिसे नारायणी याशतावरी कहते हैं। शतावरी बुद्धि बल एवं वीर्य के लिए उत्तम औषधि है। यह रक्त विकार एवं वात पित्त शोध नाशक और हृदय को बल देने वाली महाऔषधि है।

सिद्धिदात्री का जो मनुष्य नियमपूर्वक सेवन करता है। उसके सभी कष्ट स्वयं ही दूर हो जाते हैं। इससे पीड़ित व्यक्ति को सिद्धिदात्री देवी की आराधना करना चाहिए। इस प्रकार प्रत्येक देवी आयुर्वेद की भाषा में मार्कण्डेय पुराण के अनुसार नौ औषधि के रूप में मनुष्य की प्रत्येक बीमारी को ठीक कर रक्त का संचालन उचित एवं साफ कर मनुष्य को स्वस्थ करती है। अत: मनुष्य को इनकी आराधना एवं सेवन करना चाहिए।

या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।।
सर्व मंगलम मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके ।
शरण्ये त्रयम्ब्के गौरी नारायणी नमो स्तुते।।
VEDAS-Ayurveda and Nutritions
Dr. Kajal Narula
Noida

14/03/2025

Happy Holi

May God give you all
the colors of life,
the colors of joy,
the colors of happiness,
the colors of friendship,
the colors of love,
& all beautiful colors with which
you wish to paint in your life.
VEDAS-Ayurveda and Nutritions

Merry Christmas! Wish you all a Christmas filled with the warmth, joy and love. VEDAS-Ayurveda and Nutritions
25/12/2024

Merry Christmas!
Wish you all a Christmas filled with the warmth, joy and love.

VEDAS-Ayurveda and Nutritions

14/11/2024

Uncontrolled Diabetes is truly the silent killer as it is the main reason for fatal conditions worldwide. Allopathy has only lifetime management of diabetes but Ayurveda has the power to reverse this disease holistically. Adopt an Ayurvedic lifestyle and start your diabetes reversal journey today!
Call 9654854123 to consult an ayurvedic doctor.
Contact on WhatsApp: https://wa.me/qr/JS3CUCFDRLGQO1
Dr. Kajal Narula – Ayurvedic Physician & Consultant
VEDAS-Ayurveda and Nutritions
Find us: https://maps.app.goo.gl/a8n4Z3vhoXA3wZdk7
Review at: https://g.page/r/CRhX6gYMsVyuEB0/review

Ganpati bappa moryaHappy Ganesh ChaturthiJai Shri GaneshVEDAS-Ayurveda and Nutritions Sector 93 Noida
07/09/2024

Ganpati bappa morya
Happy Ganesh Chaturthi
Jai Shri Ganesh

VEDAS-Ayurveda and Nutritions Sector 93 Noida

Did you know that men, on average, die almost five years earlier than women? Part of the reason is that men are more rel...
11/06/2024

Did you know that men, on average, die almost five years earlier than women? Part of the reason is that men are more reluctant to go to the doctor.
Here are some crucial points about men’s health:
1. Men face a 41 percent higher mortality rate compared to women, with 8 out of 10 leading causes of death hitting them harder. These include heart disease, cancer, stroke, and diabetes.
2. Depression affects 31 percent of men at some point in their lives, with 9 percent experiencing daily feelings of depression or anxiety. Yet, only a quarter seek help from a mental health professional, and even fewer take medication. Recognize signs of depression and don't hesitate to reach out for support.
3. Prostate cancer is leading cause of cancer-related deaths among men. If there's a family history—like a father, brother, or son with the disease—your risk is 2 to 3 times higher. Discuss with your doctor the importance of checking PSA and DRE levels regularly.
4. Nearly 30 million men of all ages in the United States grapple with erectile dysfunction. If you're experiencing this issue, consulting a urologist is crucial. It could be a sign of an underlying condition like heart disease, high blood pressure, or high blood sugar.

Anxiety does not just affect mental health but impacts physical health too. Choose Ayurveda for permanent results. Consult today.
Call 9654854123 to consult an ayurvedic doctor.
Contact on WhatsApp: https://wa.me/qr/JS3CUCFDRLGQO1
Dr, Kajal Narula – Ayurvedic Physician & Consultant
VEDAS-Ayurveda and Nutritions
Find us: https://maps.app.goo.gl/a8n4Z3vhoXA3wZdk7
Review at: https://g.page/r/CRhX6gYMsVyuEB0/review

Address

Shop No. 3, Near ELT, Gejha, Sector 93 Chaudhary Market
Noida
201304

Opening Hours

Monday 11am - 8pm
Tuesday 11am - 8pm
Wednesday 11am - 8pm
Thursday 11am - 8pm
Friday 11am - 8pm
Saturday 11am - 8pm
Sunday 11am - 1:30pm

Telephone

+919654854123

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when VEDAS-Ayurveda and Nutritions posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to VEDAS-Ayurveda and Nutritions:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram