12/02/2023
*स्वास्थ्य इलाज हेतु एक असहाय को सहयोग के लिए अपील*
लखनऊ में है मरीज और उनका परिवार
मैं सुमित श्रीवास्तव
पुत्र श्री बालाजी श्रीवास्तव
दिनांक- 12 फरवरी 2023
मेरे पिता जी का एक्सीडेंट बस्ती जिले में 21अगस्त 2022 को हुआ था आनन-फानन में उनको गोमती नगर स्थित सन हास्पिटल लखनऊ लेकर आया गया जहां पता चला कि पिता जी को ब्रेन हेमरेज हुआ है, पिता जी का ऑपरेशन (cranioplasty surgery) से लेकर सारा इलाज वहीं पर हुआ, बाद में हास्पिटल की तरफ थोड़ी लापरवाही के कारण हम ने पिता जी को वहां से डिस्चार्ज करवा लिया और अच्छे इलाज के लिए गोल्फ सिटी के पास स्थित मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ ले गए वहां डाक्टरों ने कहा आप अभी घर पर रख कर मरीज को नर्सिंग स्टाफ रख घर पर ही केयर करिए और अगला आपरेशन 20 नवम्बर तक करवा दीजिएगा.
इसके बाद पिता जी को समय - समय पर मेदांता अस्पताल ले जाकर दिखवा दिया जाता है,
लेकिन अभी पिता जी का दूसरा आपरेशन न हो पाने के कारण पिताजी की तबीयत बिगड़ रही है, हम ने सी. एम. फंड से भी आर्थिक मदद मांगी अस्पताल की तरफ से *10लाख 35 हजार* का इस्टीमेट दिया गया है जिसमें सी. एम. फंड से मात्र 2.5 लाख रुपए आये.
पिता जी के पहले के इलाज में करीब *15 लाख तक का खर्चा आ चुका हैं जो कि हमने अपनी जमीन बेच कर करवाया था,* अभी घर पर नर्सिंग स्टाफ का खर्च, फिजियोथेरेपी का खर्च, दवा और सर्जिकल समानों का खर्च भी हो रहा है.
मैं और बहनें अभी पढ़ाई और स्ट्रगल ही कर रहे थे कि इतना बड़ा हादसा हमारे परिवार में हो गया, पिता जी भी गांव के मदरसे में संविदा पर शिक्षक थे, कुछ खास आमदनी नहीं थी उनकी.
अभी आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है हमारे परिवार की कि मैं पिता जी की फिजियोथेरेपी नहीं करवा पा रहे हैं, और दवाईयां उधार लेकर आ रहे हैं,
आपसे निवेदन है कृपया हमारे परिवार का और पिता जी का आपरेशन करवाने में सहयोग करें। 🙏
डिजिटल ट्रांसफर-6394475744
Upi-6394475744@upi
बैंक डिटेल्स-
ac no- 7813227679
IFSSC CODE- KKBK0005197
ACCOUNT HOLDER- SUMIT SRIVASTAV
आर्थिक सहयोग का स्क्रीन शॉट 9910061259 पर व्हाट्स एप जरूर कर दें🙏
सुमित श्रीवास्तव
7706062471