31/12/2024
अस्थमा /दमा-
(दमा) फेफड़ों की एक बीमारी है जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है। अस्थमा होने पर श्वास नलियों में सूजन आ जाती है जिस कारण श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है। श्वसन नली में सिकुड़न के चलते रोगी को सांस लेने में परेशानी, सांस लेते समय आवाज आना, सीने में जकड़न, खांसी आदि समस्याएं होने लगती हैं।
अस्थमा के लक्षण-
बलगम वाली खांसी या सूखी खांसी।
सीने में जकड़न जैसा महसूस होना।
सांस लेने में कठिनाई।
सांस लेते समय घरघराहट की आवाज आना।
रात में या सुबह के समय स्थिति और गंभीर हो जाना।
ठंडी हवा में सांस लेने से हालत गंभीर होना।
व्यायाम के दौरान स्वास्थ्य और ज्यादा खराब होना।
जोर-जोर से सांस लेना, जिस कारण से थकान महसूस होना।
गंभीर स्थिति में कई बार उल्टी लगने की भी संभावना बढ़ जाती है।
अस्थमा के कारण-
अस्थमा विभिन्न कारणों से हो सकते हैं, हालांकि पर्यावरणीय और वंशागत (आनुवंशिक) कारक मुख्य होते हैं। अनेक प्रकार के उत्तेजक और एलर्जी-कारक (एलर्जेन) साँस द्वारा अंदर लेने पर अस्थमा के लक्षण पैदा कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति में अस्थमा के प्रेरक अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, अस्थमा के कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं:
पराग, घर के धूल माइट्स, मोल्ड स्पोर्स, पालतू जानवरों की डैन्डर, और कॉकरोच के मल पदार्थ हवा द्वारा फैलने वाले एलर्जेन हैं।
सर्दी, फ्लू और अन्य साँस-संबंधी रोग
शारीरिक गतिविधि
ठंडी हवा
धुएँ और हवा में अन्य प्रदूषण तत्व |
अस्थमा में होम्योपैथिक उपचार-
होम्योपैथी समानताओं के आधार पर काम करती है। इसका मतलब है अगर एक दवा से किसी स्वस्थ व्यक्ति में कुछ लक्षण उत्पन्न होते हैं, तो बीमार व्यक्ति में वो लक्षण अनुभव होने पर उसी दवा का उपयोग किया जा सकता है, जिससे बीमारी हमेशा के लिए सही हो जाती है ।
अस्थमा की कुछ होम्योपैथिक दवाइया जो सामान्यतः लक्षणों के आधार पर प्रयोग में लाई जाती है , ये दवाएं उपयोग में लाने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर ले -
आर्सेनिक एल्बम
ब्रोमियम
पल्सटिला
कार्बो वेज
लोबेलिया इन्फ्लेटा
नेट्रम सल्फ
ब्लाटा ओरिएंटलिस
हैपर सल्फ
नेट्रम म्यूर
एटिम टार्ट
मैफिटिस
अब तक मेरा व्यक्तिगत अनुभव अस्थमा के मरीजों पर बहुत अच्छा रहा है ।
किसी भी तरह की असामान्य बीमारी में भी होम्योपैथी रोग के निदान हेतु सक्षम है ।
ये पोस्ट समाज में जागरूकता हेतु है ।
डा. रामवीर सिंह सेंगर
होम्योपैथिक फिजिशियन
पता -होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर
अम्बेडकर चौराहा के पास ट्रेंड्स मॉल के बगल में राजमार्ग उरई, जालौन उ. प्र.
मो. 094159 95558