Homoeopathic Health Care Center Orai

Homoeopathic Health Care Center Orai All types of skin, kidney, joints,Lungs,Neuro diseases cure by the homoeopathic medicine....

20/04/2025
राष्ट्रिय सहारा
20/04/2025

राष्ट्रिय सहारा

दैनिक आज समाचार
20/04/2025

दैनिक आज समाचार

10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस के सुअवसर पर अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी...
12/04/2025

10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस के सुअवसर पर अटल बिहारी वाजपई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ व डॉ उमंग खन्ना के सहयोग से होम्योशक्ति 2025 मेडिकल कॉन्फ्रेंस का आयोजना हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय श्री बृजेश पाठक जी, प्रमुख सचिव आयुष मंत्रालय रंजन कुमार जी, विशेष सचिव आयुष हरिकेश चौरसिया जी, निदेशक होमियोपैथिक प्रो डा अरविन्द कुमार वर्मा जी, केजीएमयू रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ सूर्यकांत जी नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ के प्राचार्य प्रो डा विजय पुष्कर जी, दारुल अलूम नदवातुल उलमा के चांसलर बिलाल अब्दुल हई हसनी नदवी जी , माँ तुलसी पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसी जी महाराज ,भाजपा अवध मंडल के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश मिश्रा जी भव्य की उपस्थिति मे मुझे होम्योशक्ति कमेटी द्वारा इंडियास शाइनिंग स्टार ऑफ होम्योपैथी से सम्मानित किया गया, जिसका में बहुत ही कृतज्ञता पूर्वक धन्यवाद् और आभार प्रकट करता हूं।

12/04/2025

उरई । उरई में होम्योपैथी में अपने नाम रोशन करने वाले डॉक्टर रामबीर सिंह सेंगर को विश्व होम्योपैथी दिवस पर अटल बिहा...

270th Birth anniversary of the father of homoeopathy Dr Samuel Hahnemann 🙏
10/04/2025

270th Birth anniversary of the father of homoeopathy Dr Samuel Hahnemann 🙏

होम्योपैथी का बढ़ता हुआ असर आज बड़ी कंपनियो को भी अपनी ओर आकर्षित कर जोड़ रहा है ।इंसानों के साथ साथ जानवरों में भी होम्...
01/02/2025

होम्योपैथी का बढ़ता हुआ असर आज बड़ी कंपनियो को भी अपनी ओर आकर्षित कर जोड़ रहा है ।
इंसानों के साथ साथ जानवरों में भी होम्योपैथिक चिकित्सा बहुत ही असरदार है।

अस्‍थमा /दमा-                 (दमा) फेफड़ों की एक बीमारी है जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है। अस्थमा होने पर श्वा...
31/12/2024

अस्‍थमा /दमा-
(दमा) फेफड़ों की एक बीमारी है जिसके कारण सांस लेने में कठिनाई होती है। अस्थमा होने पर श्वास नलियों में सूजन आ जाती है जिस कारण श्वसन मार्ग सिकुड़ जाता है। श्वसन नली में सिकुड़न के चलते रोगी को सांस लेने में परेशानी, सांस लेते समय आवाज आना, सीने में जकड़न, खांसी आदि समस्‍याएं होने लगती हैं।


अस्‍थमा के लक्षण-
बलगम वाली खांसी या सूखी खांसी।
सीने में जकड़न जैसा महसूस होना।
सांस लेने में कठिनाई।
सांस लेते समय घरघराहट की आवाज आना।
रात में या सुबह के समय स्थिति और गंभीर हो जाना।
ठंडी हवा में सांस लेने से हालत गंभीर होना।
व्यायाम के दौरान स्‍वास्‍थ्‍य और ज्‍यादा खराब होना।
जोर-जोर से सांस लेना, जिस कारण से थकान महसूस होना।
गंभीर स्थिति में कई बार उल्टी लगने की भी संभावना बढ़ जाती है।

अस्थमा के कारण-
अस्थमा विभिन्न कारणों से हो सकते हैं, हालांकि पर्यावरणीय और वंशागत (आनुवंशिक) कारक मुख्य होते हैं। अनेक प्रकार के उत्तेजक और एलर्जी-कारक (एलर्जेन) साँस द्वारा अंदर लेने पर अस्थमा के लक्षण पैदा कर सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति में अस्थमा के प्रेरक अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, अस्थमा के कुछ सामान्य कारण हो सकते हैं:

पराग, घर के धूल माइट्स, मोल्ड स्पोर्स, पालतू जानवरों की डैन्डर, और कॉकरोच के मल पदार्थ हवा द्वारा फैलने वाले एलर्जेन हैं।
सर्दी, फ्लू और अन्य साँस-संबंधी रोग
शारीरिक गतिविधि
ठंडी हवा
धुएँ और हवा में अन्य प्रदूषण तत्व |

अस्थमा में होम्योपैथिक उपचार-
होम्योपैथी समानताओं के आधार पर काम करती है। इसका मतलब है अगर एक दवा से किसी स्वस्थ व्यक्ति में कुछ लक्षण उत्पन्न होते हैं, तो बीमार व्यक्ति में वो लक्षण अनुभव होने पर उसी दवा का उपयोग किया जा सकता है, जिससे बीमारी हमेशा के लिए सही हो जाती है ।
अस्थमा की कुछ होम्योपैथिक दवाइया जो सामान्यतः लक्षणों के आधार पर प्रयोग में लाई जाती है , ये दवाएं उपयोग में लाने से पहले किसी अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से सलाह जरूर ले -
आर्सेनिक एल्बम
ब्रोमियम
पल्सटिला
कार्बो वेज
लोबेलिया इन्फ्लेटा
नेट्रम सल्फ
ब्लाटा ओरिएंटलिस
हैपर सल्फ
नेट्रम म्यूर
एटिम टार्ट
मैफिटिस

अब तक मेरा व्यक्तिगत अनुभव अस्थमा के मरीजों पर बहुत अच्छा रहा है ।
किसी भी तरह की असामान्य बीमारी में भी होम्योपैथी रोग के निदान हेतु सक्षम है ।

ये पोस्ट समाज में जागरूकता हेतु है ।

डा. रामवीर सिंह सेंगर
होम्योपैथिक फिजिशियन

पता -होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर
अम्बेडकर चौराहा के पास ट्रेंड्स मॉल के बगल में राजमार्ग उरई, जालौन उ. प्र.
मो. 094159 95558




ये एक बढी हुई तिल्ली (spleen) का केस है जिसको काफी समय से पेट दर्द और खून कम हो जाने की समस्या थी, सही होम्योपैथिक उपचार...
20/12/2024

ये एक बढी हुई तिल्ली (spleen) का केस है जिसको काफी समय से पेट दर्द और खून कम हो जाने की समस्या थी, सही होम्योपैथिक उपचार से केवल 1 माह में ही मरीज पूर्णतया सही हो गया और उसका हीमोग्लोबिन भी 12 ग्राम से अधिक हो गया जोकि की पूर्व की स्थिति में लगभग 9 ग्राम ही था ।
होम्योपैथी मे इस तरह की समस्याओं का भी बेहतर उपचार है।

किसी भी तरह की असामान्य बीमारी में भी होम्योपैथी रोग के निदान हेतु सक्षम है ।

ये पोस्ट समाज में जागरूकता हेतु है ।

डा. रामवीर सिंह सेंगर
होम्योपैथिक फिजिशियन

पता -होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर
अम्बेडकर चौराहा के पास ट्रेंड्स मॉल के बगल में राजमार्ग उरई, जालौन उ. प्र.
मो. 094159 95558

10/12/2024

आजकल बहुत ही आम समस्या है एलर्जी राइनाइटिस।
इस मौसम ये समस्या अधिक ही होती है। ये समस्या जीवन शैली को भी प्रभावित कर देती है धीरे धीरे सांस की समस्या में भी परिवर्तित भी हो जाती है इसलिए इसका समय पर सही उपचार बहुत जरूरी होता है, होम्योपैथिक उपचार इस तरह की समस्या में बहुत ही प्रभावशाली असर करती है मुझे तो ऐसा लगता है कि शायद होमियोपैथी से बेहतर कोई और उपचार नहीं है एलर्जिक राइनाइटिस एक प्रकार की एलर्जी है जो कि हमारे आस-पास रहने वाले एलर्जेन (Allergens) के कारण होती है। ये एलर्जेन फूल-पौधे, धूल, पराग और यहां तक कि हवा और पालतू जानवर भी हो सकते हैं। जी हां, क्योंकि इनके अंदर रहने वाले डस्ट माइट्स इम्यून सिस्टम को ट्रिगर करते हैं और इम्यून सिस्टम इन्हें दुश्मन समझ कर हमला कर देता है। इसी कारण से आपको कई प्रकार के लक्षण महसूस हो सकते हैं।
एलर्जी राइनाइटिस के कारण कई हो सकते हैं।
जैसे सबसे पहले कि चीजों में छिपे डस्ट माइट्स।
ये कहीं भी हो सकते हैं, जैसे
-तकिए और बेड में छिपी धूल से
-पर्दों और घर की छोटी-छोटी धूल से
-डोरमेट से
-पालतू जानवरों से
-पेड़-पौधों से
-तापमान बदलने से
-धुआं से
-पुराने रखे हुए कपड़ों के प्रयोग से
-मौसम में अचानक बदलाव से।

अगर आपको या आपका कोई जानने वाला इस तरह की समस्या से परेशान है तो उसे अच्छे होम्योपैथिक चिकित्सक से उपचार की सलाह जरूर ही दीजिए जिससे परेशान व्यक्ती स्वस्थ हो सके।

डा. रामवीर सिंह सेंगर
होम्योपैथिक फिजिशियन

पता -होम्योपैथिक हेल्थ केयर सेंटर
अम्बेडकर चौराहा के पास ट्रेंड्स मॉल के बगल में राजमार्ग उरई, जालौन उ. प्र.
मो. 094159 95558

All types of skin, kidney, joints,Lungs,Neuro diseases cure by the homoeopathic medicine....

Address

Beside Of Trends Mall, Near Ambedkar Chauraha, Rajmarg Orai, Jalaun
Orai
285001

Telephone

+919415995558

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Homoeopathic Health Care Center Orai posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share