
05/10/2022
विजय दशमी के अवसर पर जो दिवस प्रतीक है अधर्म पर धर्म की विजय का आपको और आपके समस्त परिवार सहित हिंदुस्तान के समस्त निवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। इस दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने दशानन पर आगाहत कर धर्म की पुनर्स्थापना का परिचय दिया इसी प्रकार हम अपने मन से द्वेष की भावना पर आघात कर सद्भावना का संदेश संपूर्ण विश्व में शांति के प्रतीक में दे ऐसा प्रण अवश्य ले। पुनः आपको विजय दशमी की अशेष बधाई।
#दशहरा #विजयदशमी