14/07/2024
प्रेस विज्ञप्ति
*लाइफ सेवियर्स समूह के दो नौजवानों ने किया रक्तदान*
सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत इलामि निवासी 15 वर्षीय साफुरा खातून जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ओहि दूसरी ओर सोनाजोड़ी निवासी अपसाना बीवी जो गर्भवती है दोनों मरीज को क्रमश:(बी एवं ए पॉजिटिव) रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजनो ने रक्तदाता खोंजने का बहुत प्रयास किया लेकिन रक्तदाता नहीं मिला। फिर मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के सचिव नाफिसुल आलम ने साहबाजपुर निवासी अबू तलहा (बी पॉजिटिव) एवं समूह के सक्रिय सदस्य मनिरमपुर निवासी सफाहद नसीर (ए पॉजिटिव) से संपर्क किया तभी दोनों रक्तदाता ने मरीज के परिजनों का परेशानी को देखते हुए रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पाकुड़ पहुंचकर रक्तदान किया,तभी जाके मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का शुक्रिया अदा किया। दोनो रक्तदाता ने कहा की थोड़ा सा भी महसूस नही हुआ की रक्तदान किए,आगे भी समय पर रक्तदान करते रहेंगे। अबू तलहा ने पहली बार तो ओहि सफाहद ने चौथी बार रक्तदान किया। मौके पर समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख,सह अध्यक्ष अब्दुर रब,सचिव नाफिसुल आलम,उपाध्यक्ष जैनल आबेदीन, असफाक आलम, सोइबुर रहमान,सक्रिय सदस्य बच्चू रजक,यूसुफ शेख,तारिक, सफीक अंसारी तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।