Life Saviour's Group Pakur

Life Saviour's Group Pakur just helping hands

    Life Saviour's Group Pakur
02/08/2025




Life Saviour's Group Pakur

24/07/2025

प्रेस विज्ञापित
*शिक्षक रफीक शेख ने रक्तदान कर पेश की इंसानियत की मिसाल*
पाकुड़ शहर के निजी अस्पताल में इलाजरत 24 वर्षीय सुष्मिता खातून जो गर्भवती थी मरीज के शरीर में A नेगेटिव खून की कमी के कारण ऑपरेशन नहीं हो रहा था। जिससे मरीज के परिजन बहुत परेशान दिखे। फिर मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख से मदद की गुहार लगाई। अबेदुल ने मरीज का परेशानी को देखते हुए मदद करने का भरोसा दिया। फिर समूह अध्यक्ष ने रक्तदाता के रूप में संग्रामपुर निवासी शिक्षक रफीक शेख से संपर्क किया। और रफीक शेख ने मदद करने की ठानी और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। तभी जाके मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजन ने रक्तदाता और समूह का आभार व्यक्त किया।मौके पर समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन और पीयूष जी मौजूद रहे।

24/07/2025

🩸♥️

प्रेस विज्ञप्ति*लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य मो जिसन ने 5वी बार  किया रक्तदान**पाकुड़:* सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में ...
02/10/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य मो जिसन ने 5वी बार किया रक्तदान*

*पाकुड़:* सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत सदर प्रखंड के कुमारपुर टोला. निवासी *नूरेसा बेवा* जो इनामिया एवं यु टी आई इंफिकेशन बीमारी से ग्रसित है,शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी के कारण डॉक्टर ने B पॉजिटिव रक्त समूह चढ़ाने के लिया कहा। मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य एवं मीडिया प्रभारी *मो मोईदुल इस्लाम* से संपर्क किया तभी मो मोईदुल ने समूह के सक्रिय सदस्य सदर प्रखंड के चंचकी निवासी *मो जिसन से संपर्क किया जिसमें जिसान ने रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया, रक्तदाता मो जिसान का ये 5 वी बार रक्तदान है *जिसान* ने कहा की मै प्रत्येक 3 महीना मे ब्लड डोनेट करूंगा और आम जानो से भी अपील की कि आपलोग भी समय समय पर ब्लड डोनेट करते रहे।मौके पर समूह के सक्रिया सदस्य सह मीडिया प्रभारी *मो मोईदुल इसलम,* तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी *पीयूष जी* मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति*लाइफ सेवियर्स समूह के अध्यक्ष अबेदुल ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय*लाइफ सेवियर्स समूह गरीब ,असहाय ,...
30/07/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*लाइफ सेवियर्स समूह के अध्यक्ष अबेदुल ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय*
लाइफ सेवियर्स समूह गरीब ,असहाय ,जरूरतमंद के लिए हमेशा तैयार खड़ा है। जिसका उदाहरण हर रोज की तरह आज भी देखने को मिला।सादर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत जयकिष्ठोपुर निवासी 14 वर्षीय बच्ची हसीना खातून जो थैलीसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। शरीर में रक्त की कमी होने के कारण इलाज में काफी परेशानी हो रही थी। जिसके चलते मरीज को ओ पॉजिटिव रक्त की जरूरत पड़ी।तभी मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख जी खुद मदद के लिए आगे आए। और कुछ ही देर बाद समूह के अध्यक्ष ने कड़कती धूप में रक्तदान के लिए निकल पड़े और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। तभी जाके मरीज का इलाज संभव हो पाया। मरीज को रक्त मिलने पर मरीज के परिजन बहुत खुश हुए और लाइफ सेवियर्स समूह (पाकुड़) के अध्यक्ष और समूह का आभार व्यक्त किया।
ओहि रक्तदाता अबेदूल जी ने कहा किसी जरूरतमंद के लिए रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा। मैं इससे पहले भी 10 बार रक्तदान कर चुका हूं। यह मेरी 11वी दफा रक्तदान है और आगे भी समय-समय पर जरूरतमंद के लिए रक्तदान करते रहूंगा। मौके पर समूह के सचिव नाफिसुल आलम, सह अध्यक्ष अब्दुर रब,सक्रिय सदस्य नवाज़ शरीफ़, अंजारूल शेख एवं रक्त अधिकोष के कर्मचारी पीयूष दास जी मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति*लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य यूसुफ ने एक 4 वर्षीय बच्ची के लिए किया रक्तदान**पाकुड़.* सदर अस्पताल ...
27/07/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य यूसुफ ने एक 4 वर्षीय बच्ची के लिए किया रक्तदान*

*पाकुड़.* सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत इलामी निवासी तहसीना खातून जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित है। शरीर में रक्त की कमी के कारण बच्ची को काफी दिक्कत हो रही थी और डॉक्टर ने ए पॉजिटिव रक्त समूह चढ़ाने के लिया कहा। मरीज के परिजन ने खून के लिए इलामी के सक्रिय सदस्य अमीन से संपर्क किया फिर अमीन ने रक्त की आवश्यकता के लिए समूह के सचिव नाफिसुल से संपर्क किया तभी परिजनों का परेशानी को देखते हुए नाफिसुल ने अंजना के यूसुफ शेख से संपर्क किया जिसमे यूसुफ ने रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया,तभी मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का शुक्रिया अदा किया। रक्तदाता यूसुफ ने कहा बहुत ही अच्छा लगता है जब किसी जरूरत मंद लोगो को अपना खून देकर मदद कर पाते है। मौके पर समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख,सचिव नाफिसुल आलम,उपाध्यक्ष असफाक आलम,सक्रिय सदस्य बच्चू रजक , नूर इस्लाम तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार और पीयूष दास जी मौजूद रहे।

  ❤️Nafisul Alam Doner 🩸❤️‍🩹
22/07/2024

❤️

Nafisul Alam Doner 🩸❤️‍🩹

प्रेस विज्ञप्ति*लाइफ सेवियर्स समूह के दो नौजवानों ने किया रक्तदान*सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत इलामि निवासी 15 वर्षी...
14/07/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*लाइफ सेवियर्स समूह के दो नौजवानों ने किया रक्तदान*

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत इलामि निवासी 15 वर्षीय साफुरा खातून जो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ओहि दूसरी ओर सोनाजोड़ी निवासी अपसाना बीवी जो गर्भवती है दोनों मरीज को क्रमश:(बी एवं ए पॉजिटिव) रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजनो ने रक्तदाता खोंजने का बहुत प्रयास किया लेकिन रक्तदाता नहीं मिला। फिर मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के सचिव नाफिसुल आलम ने साहबाजपुर निवासी अबू तलहा (बी पॉजिटिव) एवं समूह के सक्रिय सदस्य मनिरमपुर निवासी सफाहद नसीर (ए पॉजिटिव) से संपर्क किया तभी दोनों रक्तदाता ने मरीज के परिजनों का परेशानी को देखते हुए रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पाकुड़ पहुंचकर रक्तदान किया,तभी जाके मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का शुक्रिया अदा किया। दोनो रक्तदाता ने कहा की थोड़ा सा भी महसूस नही हुआ की रक्तदान किए,आगे भी समय पर रक्तदान करते रहेंगे। अबू तलहा ने पहली बार तो ओहि सफाहद ने चौथी बार रक्तदान किया। मौके पर समूह के अध्यक्ष अबेदुल शेख,सह अध्यक्ष अब्दुर रब,सचिव नाफिसुल आलम,उपाध्यक्ष जैनल आबेदीन, असफाक आलम, सोइबुर रहमान,सक्रिय सदस्य बच्चू रजक,यूसुफ शेख,तारिक, सफीक अंसारी तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति*किडनी तथा बुखार पीड़ित मरीज के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के दो सदस्यों ने किया रक्तदान*सदर अस्पताल सोनाजोड़...
22/06/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*किडनी तथा बुखार पीड़ित मरीज के लिए लाइफ सेवियर्स समूह के दो सदस्यों ने किया रक्तदान*

सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत मनिरामपुर और शेखपुर निवासी 35 वर्षीय मिस्तारुल शेख किडनी पीड़ित एवं 44 वर्षीय सेलीनारा बीबी बुखार मरीज है। दोनो के शरीर में क्रमश:(बी एवं एबी पॉजिटिव) रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी। मरीज के परिजनो ने रक्तदाता खोंजने का बहुत प्रयास किया लेकिन रक्तदाता नहीं मिला। फिर मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के दो सदस्यों अनिकुल इस्लाम हरिगंज एवं फरिउल शेख अंजना से संपर्क किया तभी दोनों रक्तदाता ने मरीज के परिजनों का परेशानी को देखते हुए रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पाकुड़ पहुंचकर रक्तदान किया,तभी जाके मरीज का इलाज शुरू हो सका। खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने लाइफ सेवियर्स समूह का भी शुक्रिया अदा किया। दोनो रक्तदाता ने कहा की थोड़ा सा भी महसूस नही हुआ की रक्तदान किए,आगे भी समय पर रक्तदान करते रहेंगे। मौके पर समूह के सचिव नाफिसुल आलम,सह अध्यक्ष अब्दुर रब,उपाध्यक्ष सज्जाद अली,सलाहकार एसारुद्दीन शेख,सद्दाम हुसैन सक्रिय सदस्य सकिल अहमद,सेलिम शेख तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।

प्रेस विज्ञप्ति*कैंसर पीड़ित मरीज के लिए अमीन ने किया रक्तदान*सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत तोड़ाई निवासी 52 वर्षीय क...
14/06/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*कैंसर पीड़ित मरीज के लिए अमीन ने किया रक्तदान*
सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में इलाजरत तोड़ाई निवासी 52 वर्षीय कैयूम अंसारी जो कैंसर बीमारी से पीड़ित है,शरीर में (बी पॉजिटिव) रक्त की कमी के कारण मरीज को काफी परेशानी हो रहा था। मरीज के परिजन ने रक्तदाता खोंजने का बहुत प्रयास किया लेकिन असफल रहे। फिर मरीज के परिजन ने खून के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया। मरीज के परिजनों की परेशानी को देखते हुए समूह के उपाध्यक्ष सोईबुर जी ने खून के लिए समूह के ही सदस्य इलामी निवासी अमीन से संपर्क किया तभी अमीन ने मरीज के परिजनों का परेशानी को देखते हुए रक्तदान करने को तैयार हो गए और रक्त अधिकोष पाकुड़ पहुंचकर रक्तदान किया वही खून मिलने के बाद मरीज के परिजनों ने रक्तदाता सहित लाइफ सेवियर्स समूह का भी आभार प्रकट किया। रक्तदाता अमीन ने दूसरी दफा रक्तदान किया और कहा कि जब भी किसी इंसान को रक्त की आवश्यकता होगी मैं हर तीन महीने में रक्तदान करता रहूंगा। मौके पर समूह के उपाध्यक्ष सोइबुर रहमान,सक्रिय सदस्य मोताहार शेख,महिला सदस्य सकिला बीबी तथा रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार जी मौजूद रहे।

Address

Pakur
816107

Telephone

+917783850728

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Life Saviour's Group Pakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category