Gamma Physiocare & Pain Relief Clinic

Gamma Physiocare & Pain Relief Clinic Progressive Physiotherapy Center with World Class Equipment and Professional Consultancy, Highly Efficient in all Joint and Muscle Strain Treatment.
(6)

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम हर कदम पर प्रदेश की बेटियों के साथ खड़े...
11/10/2025

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम हर कदम पर प्रदेश की बेटियों के साथ खड़े हैं। बेटियां पढ़ें, आगे बढ़ें और अपने सपनों को साकार करने के लिए नित नई उड़ान भरें, ताकि देश के विकास में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें; यही मेरी अभिलाषा है। बेटियों के संकल्पों की सिद्धि में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

🔵 अब पलवल में भी मिलेगा दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर का उपचार! 🔵🩺 दिल्ली के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञडॉ. नंदन कुमा...
11/10/2025

🔵 अब पलवल में भी मिलेगा दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर का उपचार! 🔵

🩺 दिल्ली के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
डॉ. नंदन कुमार मिश्र
(सिनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक्स, आर्थोस्कोपी एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट — धर्मशिला नारायणा हॉस्पिटल, दिल्ली)
अब पलवल में नि:शुल्क परामर्श देंगे!

📅 शनिवार, 11 अक्टूबर
⏰ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
📍 गामा फिजियोकेयर एंड स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी क्लिनिक,
न्यू सोहना रोड, सिटी हॉस्पिटल के पास, पलवल

👨‍⚕️ C.G.H.S लाभार्थियों के लिए — नि:शुल्क ओपीडी सुविधा उपलब्ध
(पहचान पत्र अनिवार्य है)

💢 यदि आप 40 वर्ष से अधिक आयु के हैं या किसी भी हड्डी या जोड़ से जुड़ी परेशानी झेल रहे हैं —
तो दिल्ली के अनुभवी विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें।

🦵 उपचार सुविधाएँ:
✅ हड्डी टूटना
✅ सीढ़ियाँ चढ़ने में कठिनाई
✅ कूल्हे व जोड़ों में दर्द
✅ घुटनों का गैप कम होना
✅ ACL टियर

👩‍⚕️ Dr. Pooja Mittal
👨‍⚕️ Dr. Jitender Singla
📞 संपर्क करें: +91-9255152195

📌 Gamma Physiocare & Pain Relief Clinic — Your Recovery, Our Mission

संस्कृति, समर्पण व सौभाग्य के प्रतीक पर्व करवा चौथ के पावन अवसर पर सभी सुहागिन नारी शक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...
10/10/2025

संस्कृति, समर्पण व सौभाग्य के प्रतीक पर्व करवा चौथ के पावन अवसर पर सभी सुहागिन नारी शक्ति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
यह पावन पर्व सभी के वैवाहिक जीवन में अटूट विश्वास और प्रेम का संचार करे।
#करवाचौथ

भारतीय वायु सेना दिवस के पराक्रमी योद्धाओं और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!वायु सेना ने अपने अद्वितीय शौर...
08/10/2025

भारतीय वायु सेना दिवस के पराक्रमी योद्धाओं और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

वायु सेना ने अपने अद्वितीय शौर्य, अनुशासन और राष्ट्रनिष्ठा से भारत माता की अटल सुरक्षा सुनिश्चित की है। आपदा हो या युद्ध का मैदान हर परिस्थिति में वायु वीरों ने साहस व शौर्य की अमिट गाथा रची है।

राष्ट्र को अपने आकाश प्रहरी वीरों पर असीम गर्व है।

जय हिंद!

रामो विग्रहवान् धर्म:'समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ र...
07/10/2025

रामो विग्रहवान् धर्म:'

समूची मानवता को ‘रघुकुलनंदन' प्रभु श्री राम के आदर्श चरित्र से परिचय कराने वाले आदिकवि, महाग्रंथ रामायण के रचनाकार, त्रिकालदर्शी महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!

महाग्रंथ 'रामायण' हमें मानवीय, सामाजिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों के साथ सत्य, न्याय एवं धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है।
#बाल्मीकिजयंती
#महर्षि वाल्मीकि जयंती

पावन शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ✨🌕चाँदनी की इस अमृतमयी रात में माँ लक्ष्मी और चन्द्रदेव से यही प्रार्थ...
06/10/2025

पावन शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! ✨🌕

चाँदनी की इस अमृतमयी रात में माँ लक्ष्मी और चन्द्रदेव से यही प्रार्थना है कि
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य की अमृतवर्षा हो।

यह अमृतपर्व आपके जीवन में नई ऊर्जा, नई उम्मीदें और सफलता के अनंत मार्ग खोले।
आपका जीवन सदैव प्रेम, प्रकाश और पूर्णता से आलोकित रहे।

🙏💫 शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएँ! 💫🙏

#शरदपूर्णिमा #अमृतपर्व #सुखशांति_समृद्धि #चन्द्रदेव_आशीर्वाद

छोटी-छोटी आदतें जो बन सकती हैं बड़े दर्द का कारण.... शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए संपर्क करें पलवल
05/10/2025

छोटी-छोटी आदतें जो बन सकती हैं बड़े दर्द का कारण....

शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए संपर्क करें
पलवल

ॐ रां रामाय नमः!धर्म, धैर्य, सत्य एवं न्याय की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!अधर्म ...
02/10/2025

ॐ रां रामाय नमः!

धर्म, धैर्य, सत्य एवं न्याय की विजय के महापर्व विजयादशमी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

अधर्म पर धर्म की विजय के इस पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात करें।

आइए, क्रोध, ईर्ष्या, लोभ, अहंकार रूपी रावणों का दहन कर आदर्श समाज के निर्माण का संकल्प लें। तभी विजयादशमी का पर्व सच्चे अर्थों में सार्थक होगा।

जय श्री राम!

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई एवं ...
01/10/2025

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि।
सेव्यमाना सदा भूयात् सिद्धिदा सिद्धिदायिनी॥

आप सभी को पावन महानवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

जगत जननी माँ जगदम्बा के नवम स्वरूप, सर्वसिद्धियां प्रदान करने वाली माँ सिद्धिदात्री अपने भक्तों पर अपनी असीम कृपा की अनवरत वर्षा करती रहें।

हर घर-आंगन धन-धान्य से भरा रहे, सुख, समृद्धि, सौभाग्य के नव पुष्प खिलें, सबका मंगल व कल्याण हो, सबकी मनोकामनाएं पूरी हों; मैया के श्रीचरणों में यही प्रार्थना करता हूँ।

जय माँ सिद्धिदात्री!

ॐ देवी महागौर्यै नमःशारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आदिशक्ति माँ भगवती की अष्टम स्वरुप माँ महागौरी देवी जी के चरणों में ...
30/09/2025

ॐ देवी महागौर्यै नमः

शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर आदिशक्ति माँ भगवती की अष्टम स्वरुप माँ महागौरी देवी जी के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

आदिशक्ति माँ का आशीष सभी भक्तों के जीवन को साहस, संतोष और सुख-समृद्धि से अभिसिंचित करे।

जय माँ महागौरी!

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर हार्दिक ...
28/09/2025

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 के फाइनल में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल करने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं! 🇮🇳🏏 आपके अटूट जज्बे, शानदार टीम वर्क और समर्पण ने न केवल भारत का मान बढ़ाया, बल्कि करोड़ों प्रशंसकों के दिलों में एक नई उम्मीद जगाई। यह विजय आपकी मेहनत और देशभक्ति का शानदार प्रतीक है। , आपकी अगुवाई में ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हमारा जोश और जुनून अजेय है! 🏆

अमर क्रांतिकारी, शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!उनकी निर्भीकता, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और अतुल्...
28/09/2025

अमर क्रांतिकारी, शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!

उनकी निर्भीकता, न्याय के प्रति प्रतिबद्धता और अतुल्य बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी।

उनका जीवन और बलिदान 'इंकलाब जिंदाबाद' के अमर उद्घोष के साथ आने वाली पीढ़ियों को जागृत करता रहेगा।
#भगतसिंहजी

Address

Palwal
121102

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 6pm
Wednesday 9am - 6pm
Thursday 9am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 9am - 6pm
Sunday 9am - 1:30pm

Telephone

+919255152195

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gamma Physiocare & Pain Relief Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gamma Physiocare & Pain Relief Clinic:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram