Electro homeopathy Medical Council, Haryana

Electro homeopathy Medical Council, Haryana Our aim is to make herbal medicines herbal food healthy India.. And to get the status of electro h

09/08/2025
आज दिनांक 31-1-2022 इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ऑफिस पंचकूला में चुनाव के माध्यम से  इलेक्ट्रो होम्योपैथ...
01/02/2022

आज दिनांक 31-1-2022 इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ऑफिस पंचकूला में चुनाव के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ विनोद खंगवाल व वाइस चेयरमैन डॉ नारायण सिंह चौधरी व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. संजु वर्मा व डॉ. देवेन्द्र और रजिस्ट्रार डॉ ज्ञानचंद सैनी व सेक्रेटरी डॉ समुन्द्र सिंह श्योकन्द और जॉइंट सेक्रेटरी डॉ वेद पाल सिंह व डॉ. जगशीर गांधी और कैशियर डॉ. शर्मिला फोगाट को चुना गया है ।
इसी प्रकार हरियाणा के जिला पंचकूला से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. सुषमा चौधरी व पलवल से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. प्रदीप अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजपाल चौधरी व जिला मेवात से डिस्टिक प्रेसिडेंट डॉ. मुबारिक, वाइस प्रेसिडेंट डॉ.सद्दाम हुसैन जिला झज्जर से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ विनोद कुमार, पानीपत से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ इंदु, महेंद्रगढ़ से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर महेंद्र, वाइस प्रेसिडेंट प्रेम कुमार वर्मा, भिवानी से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. पवन जांगड़ा व हिसार से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. रणवीर बुगाना और रोहतक से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ अंकुश देशवाल, सिरसा से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजेश कुमार, फतेहाबाद से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ प्रवीण कुमार, अंबाला से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. लालचंद, कुरुक्षेत्र से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. सतवीर, यमुनानगर से डिस्टिक प्रेसिडेंट डॉ नरेश व वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर विकास त्यागी अन्य सभी जिलों के अंदर भी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वह डिस्टिक सेक्रेट्री और कैशियर का चुनाव किया गया जो आगे सभी जिलों में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे । इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ने एडवाइजर कमेटी का गठन भी किया जिसमें एडवाइजर के तौर पर कुछ डॉक्टर नियुक्त किए गए जिसमें डॉक्टर सतपाल बाहमणी Ex. आयुष डायरेक्टर हरियाणा व डॉ. संजय दहिया Ex. सेक्रेटरी E.H.M.C. हरियाणा व डॉ रविंदर Ex. कैशियर E.H.M.C. हरियाणा । इसके साथ ही डॉ. समुन्द्र सिंह श्योकन्द व डॉ. वेद पाल साथ में मीडिया प्रभारी का पद भी संभालेंगे । यहां पर आए हुए हरियाणा के सभी जिलों से डॉक्टरों ने बहुत ही खुशी जाहिर की और आज तक इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जो आगे बढ़ाने का काम किया है उसके लिए काउंसिल का धन्यवाद किया और सभी ने कामना की इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा इसी प्रकार से निरंतर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए कार्य करती रहेगी और हमारा हरियाणा के सभी डॉक्टरों का सहयोग काउंसिल के साथ तन मन धन से रहेगा । हरियाणा के सभी डॉक्टरों में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के प्रति खुशी का माहौल था व इसके साथ ही नियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी व माला पहनाकर उनका स्वागत किया । वे इसके साथ ही सभी डॉक्टरों ने मीटिंग की और मीटिंग के माध्यम से सभी को शपथ दिलाई की सभी चिकित्सक अपनी पैथी में प्रैक्टिस करेंगे क्योंकि यह पद्धति पेड़ पौधों पर निर्धारित है व एक हर्बल पद्धति है जिनका हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता ।

21/11/2021

🏥🙏🙏 महत्वपूर्ण सूचना 👉🏻इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के सौजन्य से 9 बेच पूरे करने के बाद 10वां बेच शुरू हो रहा है जो इटालिका फार्मा कंपनी व के. डी. ई.एच. फार्मा कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की फ्री क्लासें मंगलवार दिनांक 23-11-2021 से कि शुरू जा रही है जो भी चिकित्सक इलेक्ट्रोहोम्योपैथी सीखना चाहता है वह इटालिका इ.एच. ग्रुप ज्वाइन कर सकता है । यह ग्रुप काफी डॉक्टरों की मांग को ध्यान में रखते हुए फिर से शुरू किया जा रहा है। इसमें आपके ट्यूटर होंगे डॉ. समुंदर सिंह श्योकन्द सेक्रेटरी इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ।
🍃☘️🌿हमारा उद्देश्य हर्बल दवाइयां, हर्बल खाना, स्वस्थ भारत है बनाना।।☘️🍃🌿
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें👉🏻
इलेक्ट्रोहोम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा
#1114 सेक्टर 12ए पंचकूला हरियाणा
Website👉🏻www.ehmchr.com
☎️0172+2570317 📲9416945005

Happy Diwali
03/11/2021

Happy Diwali

आप सभी चिकित्सक मित्रों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसलिंग हरियाणा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ।
30/08/2021

आप सभी चिकित्सक मित्रों को इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसलिंग हरियाणा की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ।

इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से आप सभी देशवासियों को भारत के प्रेम के प्रतीक और भाई-बहन के पवित्र ...
22/08/2021

इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से आप सभी देशवासियों को भारत के प्रेम के प्रतीक और भाई-बहन के पवित्र त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻 आप सभी को रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं 🙏🏻🙏🏻

इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से सभी देशवासियों को 75वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । अने...
15/08/2021

इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की तरफ से सभी देशवासियों को 75वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । अनेकता में एकता मेरे देश की शान हैं, इसीलिए तो मेरा भारत महान है ।

🏥🙏जरूरी सूचना👉🏻 सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर को सूचित किया जाता है हर महीने की 11 तारीख को जो इटालिका हर्बल रेमेडीज क...
09/08/2021

🏥🙏जरूरी सूचना👉🏻 सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर को सूचित किया जाता है हर महीने की 11 तारीख को जो इटालिका हर्बल रेमेडीज की तरफ से क्लास लगाई जाती थी अबकी बार वह 11 तारीख की बजाय 10 तारीख को लगाई जाएगी क्योंकि 11 तारीख को तीज का विशेष त्यौहार है इसलिए यह 10-08-2021 को लगाई जाएगी । इस बार यह क्लास एक अनूठे तरीके से त्योहार की तरह मनाई जाएगी इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा इलेक्ट्रो होम्योपैथी का रिफ्रेशर कोर्स पुर्ण रुप से सफल होने व ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार के साथ कोलार्बेशन होने की खुशी में एक पार्टी करेगी जिसमें सभी इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टरों को आमंत्रित किया जाता है इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस फ्री है ।
दिनांक 👉🏻 10-08-2021
पता 👉🏻 होटल संगरिला रोहतक
समय 👉🏻 10:00 से 3:00बजे सायं
🏥नोट 👉 मीटिंग में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के सभी पदाधिकारियों का पहुंचना अनिवार्य है।

अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करें 👉🏻 *इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा*
#1114 सेक्टर 12A पंचकूला (हरियाणा)
Website 👉🏻 www.ehmchr.com
☎️ 0172-2570317
📲9416945005

Electrohomeopathy Medical Council, Haryana (EHMCHR) is registred medical council for electrohomeopathy practitioners. For more details call at 0172-2570317.

Address

Panchkula
134112

Opening Hours

Monday 10am - 6pm
Tuesday 10am - 6pm
Wednesday 10am - 6pm
Thursday 10am - 6pm
Friday 10am - 6pm
Saturday 10am - 6pm
Sunday 10am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Electro homeopathy Medical Council, Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram