01/02/2022
आज दिनांक 31-1-2022 इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा ऑफिस पंचकूला में चुनाव के माध्यम से इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल के चेयरमैन डॉ विनोद खंगवाल व वाइस चेयरमैन डॉ नारायण सिंह चौधरी व एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. संजु वर्मा व डॉ. देवेन्द्र और रजिस्ट्रार डॉ ज्ञानचंद सैनी व सेक्रेटरी डॉ समुन्द्र सिंह श्योकन्द और जॉइंट सेक्रेटरी डॉ वेद पाल सिंह व डॉ. जगशीर गांधी और कैशियर डॉ. शर्मिला फोगाट को चुना गया है ।
इसी प्रकार हरियाणा के जिला पंचकूला से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. सुषमा चौधरी व पलवल से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. प्रदीप अरोरा, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. राजपाल चौधरी व जिला मेवात से डिस्टिक प्रेसिडेंट डॉ. मुबारिक, वाइस प्रेसिडेंट डॉ.सद्दाम हुसैन जिला झज्जर से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ विनोद कुमार, पानीपत से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ इंदु, महेंद्रगढ़ से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉक्टर महेंद्र, वाइस प्रेसिडेंट प्रेम कुमार वर्मा, भिवानी से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. पवन जांगड़ा व हिसार से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. रणवीर बुगाना और रोहतक से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ अंकुश देशवाल, सिरसा से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट राजेश कुमार, फतेहाबाद से डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट डॉ प्रवीण कुमार, अंबाला से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. लालचंद, कुरुक्षेत्र से डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. सतवीर, यमुनानगर से डिस्टिक प्रेसिडेंट डॉ नरेश व वाइस प्रेसिडेंट डॉक्टर विकास त्यागी अन्य सभी जिलों के अंदर भी डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट वह डिस्टिक सेक्रेट्री और कैशियर का चुनाव किया गया जो आगे सभी जिलों में इलेक्ट्रो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे । इसके साथ ही मेडिकल काउंसिल ने एडवाइजर कमेटी का गठन भी किया जिसमें एडवाइजर के तौर पर कुछ डॉक्टर नियुक्त किए गए जिसमें डॉक्टर सतपाल बाहमणी Ex. आयुष डायरेक्टर हरियाणा व डॉ. संजय दहिया Ex. सेक्रेटरी E.H.M.C. हरियाणा व डॉ रविंदर Ex. कैशियर E.H.M.C. हरियाणा । इसके साथ ही डॉ. समुन्द्र सिंह श्योकन्द व डॉ. वेद पाल साथ में मीडिया प्रभारी का पद भी संभालेंगे । यहां पर आए हुए हरियाणा के सभी जिलों से डॉक्टरों ने बहुत ही खुशी जाहिर की और आज तक इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल ने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जो आगे बढ़ाने का काम किया है उसके लिए काउंसिल का धन्यवाद किया और सभी ने कामना की इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा इसी प्रकार से निरंतर इलेक्ट्रो होम्योपैथी के लिए कार्य करती रहेगी और हमारा हरियाणा के सभी डॉक्टरों का सहयोग काउंसिल के साथ तन मन धन से रहेगा । हरियाणा के सभी डॉक्टरों में नियुक्त किए गए पदाधिकारियों के प्रति खुशी का माहौल था व इसके साथ ही नियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने बधाई दी व माला पहनाकर उनका स्वागत किया । वे इसके साथ ही सभी डॉक्टरों ने मीटिंग की और मीटिंग के माध्यम से सभी को शपथ दिलाई की सभी चिकित्सक अपनी पैथी में प्रैक्टिस करेंगे क्योंकि यह पद्धति पेड़ पौधों पर निर्धारित है व एक हर्बल पद्धति है जिनका हमारे शरीर पर किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होता ।