
17/02/2024
𝐓𝐎𝐈𝐋𝐄𝐓𝐒
घर मे कहाँ होना चाहिए?
आज आधुनिक समय में प्रत्येक घर में अनेक 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 की जरूरत महसूस की जा रही है और मेरे पास बहुत से लोगों की Queries आती है कि 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 का उपयुक्त स्थान कहाँ होना चाहिए? हम इसे विपरीत क्रम में समझते हैं कि घर मे 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 कहाँ नही होना चाहिए ?
पूर्वकाल में शौच के लिए घर से बाहर व्यवस्था होती थी क्योंकि इससे वास्तु पुरुष मंडला के किसी भी दोषयुक्त होने से बचाया जा सके परंतु आज अधुनिक समय में इसकी जरूरत को देखते हुए घर मे ही इसकी व्यवस्था की जा रही है।
अब सावधानियां जो हमें 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 के निर्माण के समय ध्यान देनी चाहिए-
1. Cardinal lines अर्थात मकान के पूर्व-पश्चिम और उत्तर -दक्षिण रेखा पर 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 नही होने चाहिए।
2. Diagonal Directions अर्थात मकान के विकर्ण रेखा पर 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 का निर्माण नही करना चाहिए।
3. अब अगला कदम हमारा पंच तत्वों में से कोई तत्व दूषित नही होना चाहिए अर्थात मकान का 1/9 th Area North-East का, 1/9th Area South-East का , 1/9th Area South-west का , 1/9th Area North-West का और 1/9th Area center (ब्रह्मस्थान) का Toilet मुक्त होना चाहिए अर्थात इसमे 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 नही होना चाहिए।
Building के extended portion में 𝐓𝐨𝐢𝐥𝐞𝐭𝐬 हों तो सर्वोत्तम है और यह Extended portion भवन के East, West, North,South में ही होना चाहिए ।इस Extended porton में भी Cardinal directions का ध्यान रखेंगे।
भवन के अंदर ही बनाने के अलावा कोई विकल्प नही है तो उपरोक्त बातों का ध्यान रखेंगे तो समस्याओं का सामना नही करना पड़ेगा।
मेरा प्रयास है कि आप सभी वास्तु नियमों को जानकर इनका समुचित लाभ प्राप्त करें ।
धन्यवाद
Acharya Ajay Rai
Worldwide Vaastu
🌟🏠