Action for All

Action for All Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Action for All, Panchkula.

पारा पावरलिफ्टिंग में जोशी कुमार की बड़ी उपलब्धि।
07/01/2026

पारा पावरलिफ्टिंग में जोशी कुमार की बड़ी उपलब्धि।

पटना में जिला एवं राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्नपटना, 30 दिसंबर 2...
30/12/2025

पटना में जिला एवं राज्य स्तरीय दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
पटना, 30 दिसंबर 2025:
जिला एवं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) दिव्यांग खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आयोजन को लेकर आज दिनांक 30 दिसंबर 2025 को समाहरणालय, पटना में जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
बैठक में विभिन्न विभागों एवं खेल संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना; उप विकास आयुक्त, पटना; असैनिक शल्य चिकित्सक–सह–मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना; अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सदर; जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना; जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पटना; प्रमंडलीय उपनिदेशक, शारीरिक शिक्षा, पटना प्रमंडल; जिला खेल पदाधिकारी, पटना सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त बैठक में डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन; श्री संतोष कुमार सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन; श्री अरविंद किशोर, प्रशिक्षक, पटना; श्रीमती चन्दा सिंह, प्रशिक्षक, पटना; श्रीमती सोनी कुमारी (महिला खिलाड़ी); श्री राहुल दयाल (पुरुष खिलाड़ी); श्री अभिषेक कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैणाल, पटना; तथा श्री धीरेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक, राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय, घिरोर, पटना उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पटना जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 जनवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में किया जाएगा। वहीं राज्य स्तरीय (अंतर प्रमंडलीय) दिव्यांग खेल प्रतियोगिता का आयोजन 13 एवं 14 फरवरी 2026 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, पटना में संपन्न होगा।
बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु खेल स्थल, आवासन, भोजन, चिकित्सा व्यवस्था, परिवहन, तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, प्रचार-प्रसार, वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी, सुरक्षा व्यवस्था, बजट एवं व्यय से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए।
इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना, उन्हें समान अवसर प्रदान करना तथा खेल के माध्यम से सामाजिक समावेशन को सुदृढ़ करना है। सभी विभागों एवं संगठनों ने

सार्वजनिक अपील / जन-आह्वान(बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज – BAPwD की ओर से)दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाश...
26/12/2025

सार्वजनिक अपील / जन-आह्वान
(बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज – BAPwD की ओर से)

दैनिक जागरण समाचार पत्र में प्रकाशित मुख्यमंत्री सचिवालय, बिहार सरकार की सार्वजनिक सूचना के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों से “जीवन आसान (Ease of Living)” को और अधिक सरल, सुगम एवं प्रभावी बनाने हेतु सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। यह पहल सात निश्चय–3 (2025–2030) कार्यक्रम के अंतर्गत निश्चय–7 : “सबका सम्मान – जीवन आसान” से संबंधित है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य आमजन के दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर सरकारी सेवाओं में सुधार करना है। विशेष रूप से निम्न विषयों पर सुझाव आमंत्रित हैं—
• प्रमाण-पत्रों की घर-घर डिलीवरी व्यवस्था
• जरूरतमंदों, बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों के लिए घर पर नर्सिंग/देखभाल सेवाएँ
• पैदल यात्रियों एवं दिव्यांगजनों के लिए सुगम, सुरक्षित आवागमन
• सरकारी एवं निजी अस्पतालों में बेहतर, सरल एवं निर्बाध चिकित्सा सुविधाएँ
• सभी वर्गों के लिए सम्मानजनक एवं समावेशी सेवाएँ

सुझाव भेजने का माध्यम

नागरिक अपने सुझाव ऑनलाइन/QR कोड के माध्यम से निम्न लिंक पर साझा कर सकते हैं:
👉 https://scan.page/HhR5UN

इसके अतिरिक्त, लिखित सुझाव अपर सचिव, मुख्यमंत्री सचिवालय, पटना के पते पर डाक द्वारा भी भेजे जा सकते हैं।

अंतिम तिथि

📅 4 जनवरी 2026

BAPwD की विशेष अपील

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPwD) राज्य के सभी दिव्यांगजनों, उनके परिजनों, सामाजिक संगठनों, विशेषज्ञों एवं जागरूक नागरिकों से विशेष अपील करता है कि वे इस अवसर का अधिकतम उपयोग करते हुए अपने व्यावहारिक, अनुभव आधारित एवं समाधान उन्मुख सुझाव अवश्य साझा करें। आपके सुझाव नीतिगत सुधार, सेवाओं की सुगमता तथा एक समावेशी, संवेदनशील और सशक्त बिहार के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए BAPwD की वेबसाइट देखें:
🌐 www.bapwd.org

— बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPwD)

Scan.page with your logo, frame, colors & more. Create, manage and statistically track your QR codes. For URL, vCard, PDF and more

बिहार स्टेट पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं ट्रायल – 2026(23rd Senior, 18th Junior & 2nd Sub Junior National Para Power...
26/12/2025

बिहार स्टेट पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं ट्रायल – 2026
(23rd Senior, 18th Junior & 2nd Sub Junior National Para Powerlifting Championship 2025–26 के चयन हेतु)
बिहार राज्य के समस्त जिलों/इकाइयों, पारा पावरलिफ्टिंग खिलाड़ियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पटना के तत्वावधान में स्टेट पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप एवं चयन ट्रायल का आयोजन निम्नलिखित विवरण के अनुसार किया जा रहा है—
आयोजन विवरण
आयोजन तिथि: 4 जनवरी 2026 (रविवार)
आयोजन स्थल:
बी. पी. सिंह फिजिकल कॉलेज
राजेंद्र नगर, पटना (बिहार)
आयोजक:
बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पटना
यह स्टेट चैंपियनशिप एवं ट्रायल Paralympic Committee of India (PCI) द्वारा आयोजित
23rd Senior, 18th Junior & 2nd Sub Junior National Para Powerlifting Championship 2025–26
(दिनांक 16 से 18 जनवरी 2026, रुड़की – उत्तराखंड) में भागीदारी हेतु बिहार राज्य टीम के चयन के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।
पात्रता एवं चयन प्रक्रिया
पुरुष एवं महिला खिलाड़ी (सीनियर / जूनियर / सब-जूनियर वर्ग)
चयन ट्रायल के आधार पर प्रत्येक भार वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय पारा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पंजीकरण शुल्क
रजिस्ट्रेशन शुल्क: ₹500/-
शुल्क आयोजन स्थल पर अथवा एसोसिएशन द्वारा निर्धारित माध्यम से जमा किया जाएगा।
आवश्यक निर्देश
सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय लाइसेंस / मेडिकल प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो) साथ लाना अनिवार्य है।
प्रतियोगिता का संचालन PCI / IPPO के नियमों के अनुसार किया जाएगा।
आयोजन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
संपर्क / सूचना
बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पटना
📞 संपर्क नंबर: +91 99399 92857
(अधिक जानकारी हेतु संबंधित जिला इकाई अथवा एसोसिएशन पदाधिकारियों से संपर्क करें)

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर BAPwD गया जिला की बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री से महत्वपूर्ण भेंटगया, बिहार | 23 ...
24/12/2025

दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर BAPwD गया जिला की बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री से महत्वपूर्ण भेंट

गया, बिहार | 23 दिसंबर 2025 (मंगलवार)
बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटीज (BAPwD), गया जिला की ओर से जिला अध्यक्ष सुश्री रीता रानी प्रसाद ने कल माननीय बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन साहनी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संगठन की प्रमुख मांगों को मंत्री महोदय के नेतृत्व में लागू कराने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

सुश्री रीता रानी प्रसाद ने गया जिला सहित पूरे राज्य में दिव्यांगजनों से जुड़ी समस्याओं, पेंशन, शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सामाजिक समावेशन से संबंधित विषयों को मंत्री महोदय के समक्ष रखा। माननीय बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री श्री मदन साहनी ने BAPwD द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यांगजनों के हित में पूर्ण समर्थन एवं सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर BAPwD के संरक्षक डॉ. शिवाजी कुमार के नेतृत्व, मार्गदर्शन एवं दिव्यांग अधिकारों के क्षेत्र में उनके सतत योगदान की भी मंत्री महोदय ने विशेष रूप से प्रशंसा की।

यह भेंट राज्य में दिव्यांगजनों के अधिकारों को सुदृढ़ करने तथा कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

🏅 बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरीबिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचारबिहार राज्य के प्रतिभाशाली खिल...
23/12/2025

🏅 बिहार के युवा खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार

बिहार राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों, विशेषकर पैरा खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना–2026 की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इस योजना की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक एवं राज्य के खेल सुधारक आईपीएस श्री रविंद्रन शंकरन द्वारा की गई, जो बिहार में खेलों के समग्र विकास की दिशा में निरंतर प्रभावी नेतृत्व प्रदान कर रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन पोर्टल 1 जनवरी 2026 से 15 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा। यह उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इस योजना से 236 खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त हुआ था, जिससे राज्य के युवा और पैरा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, तैयारी एवं प्रदर्शन के नए अवसर मिले।

बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन इस अवसर पर माननीय बिहार खेल मंत्री श्रीमती श्रेयसी सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व और निरंतर समर्थन की सराहना करता है, जिनके मार्गदर्शन में बिहार में खेलों को नई पहचान मिल रही है। साथ ही, एसोसिएशन राज्य के ऊर्जावान एवं समर्पित खेल सुधारक आईपीएस श्री रविंद्रन शंकरन, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के योगदान की भी प्रशंसा करता है, जिनके प्रयासों से खिलाड़ियों के लिए पारदर्शी, सशक्त और परिणामोन्मुखी योजनाएँ लागू हो रही हैं।

इस संदर्भ में डॉ. शिवाजी कुमार, अध्यक्ष, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने कहा कि सक्षम एवं उड़ान स्कॉलरशिप योजना पैरा खिलाड़ियों के सपनों को पंख देने वाली पहल है। उन्होंने सभी पात्र खिलाड़ियों से निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करने का आह्वान करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि यह योजना बिहार को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर और अधिक सशक्त बनाएगी।

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (BAPwD) की ओर से आवश्यक सूचनायदि ई-लाभार्थी पोर्टल पर आपका नाम Non-traceable या...
23/12/2025

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी (BAPwD) की ओर से आवश्यक सूचना

यदि ई-लाभार्थी पोर्टल पर आपका नाम Non-traceable या गलती से Stop / Death दर्शा दिया गया है, जिसके कारण आपकी पेंशन प्रभावित हो रही है, तो कृपया विलंब न करें।

तुरंत अपने नज़दीकी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) अथवा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ आवेदन प्रस्तुत करें, ताकि समय पर सुधार किया जा सके और आपकी पेंशन पुनः प्रारंभ हो सके।

टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर:
📞 1800-345-62-62

आपकी पेंशन, आपका अधिकार — समय रहते सुधार कराएँ।

बिहार साइक्लिंग टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो रजत एवं दो कांस्य पदकबोकारो स्टील सिटी, झारखंड | 16 दिसंबर 2025ब...
21/12/2025

बिहार साइक्लिंग टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीते दो रजत एवं दो कांस्य पदक

बोकारो स्टील सिटी, झारखंड | 16 दिसंबर 2025

बिहार साइक्लिंग दल ने राष्ट्रीय साइक्लिंग चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो रजत और दो कांस्य पदक अपने नाम किए। यह चैंपियनशिप 16 से 20 दिसंबर 2025 तक बोकारो–धनबाद हाईवे, बोकारो स्टील सिटी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता की मेजबानी स्पेशल ओलंपिक्स भारत – झारखंड द्वारा की जा रही है, जिसमें देशभर से प्रतिभाशाली साइक्लिस्ट हिस्सा ले रहे हैं।

अंतिम दिन के उल्लेखनीय प्रदर्शन

बिहार के सीनियर खिलाड़ियों ने टाइम ट्रायल स्पर्धाओं में दमदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गौरवान्वित किया—
• निकेत (सीनियर, कैटेगरी–1) ने 5 किलोमीटर टाइम ट्रायल में कांस्य पदक तथा 10 किलोमीटर टाइम ट्रायल में रजत पदक जीतकर उत्कृष्ट सहनशक्ति और प्रतिस्पर्धी जज़्बे का परिचय दिया।
• शिशिर कुमार (सीनियर, कैटेगरी–3) ने 500 मीटर टाइम ट्रायल में कांस्य पदक जीतते हुए अनुशासित और संतुलित प्रदर्शन किया।
• प्रिंस राज (सीनियर, कैटेगरी–3) ने 1 किलोमीटर टाइम ट्रायल में रजत पदक जीतकर उभरती युवा प्रतिभा के रूप में प्रभावशाली छाप छोड़ी, जबकि 500 मीटर स्पर्धा में उन्होंने चतुर्थ स्थान हासिल किया।

इसके साथ ही जूनियर एवं सब-जूनियर खिलाड़ियों की सक्रिय भागीदारी ने बिहार साइक्लिंग टीम की गहराई और भविष्य की मजबूत संभावनाओं को भी रेखांकित किया। युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच पर बहुमूल्य अनुभव प्राप्त हो रहा है।

समर्पित कोचिंग मार्गदर्शन

टीम का मार्गदर्शन अनुभवी और समर्पित कोचों द्वारा किया जा रहा है—
• लालू तुराहा (सीनियर कोच)
• नीरज कुमार (जूनियर/सब-जूनियर कोच)

मैदान से झलकियाँ

अंतिम दिन हाईवे सर्किट पर जबरदस्त ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला। ठंडी लेकिन साफ सर्दियों की सुबह में खिलाड़ियों का वार्म-अप, रेस से पहले टीम मीटिंग और साथियों व अधिकारियों की हौसला-अफज़ाई ने माहौल को प्रेरणादायक बना दिया। बिहार के साइक्लिस्टों के बीच आपसी समर्थन और एकजुटता टीम के मजबूत मनोबल का स्पष्ट संकेत रही।

🔔 सामान्य निर्देश एवं लाभ(NIRAMAYA योजना – PwID : Autism, CP, ID, MD)NIRAMAYA योजना दिव्यांगजन (PwID) विशेषकर Autism, Ce...
19/12/2025

🔔 सामान्य निर्देश एवं लाभ
(NIRAMAYA योजना – PwID : Autism, CP, ID, MD)

NIRAMAYA योजना दिव्यांगजन (PwID) विशेषकर Autism, Cerebral Palsy (CP), Intellectual Disability (ID) एवं Multiple Disability (MD) के लिए एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सहायता योजना है। इसका ऑनलाइन पंजीकरण अब अत्यंत सरल, तेज़ और उपयोगकर्ता-अनुकूल हो गया है।

👉 पंजीकरण हेतु सामान्य निर्देश

पंजीकरण के लिए केवल UDID नंबर, लाभार्थी का आधार नंबर तथा बैंक खाता संख्या व IFSC कोड की आवश्यकता है।

कोई दस्तावेज़ अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

पंजीकरण प्रक्रिया 5–10 मिनट में पूरी हो जाती है।

₹500/- का भुगतान GPay/UPI द्वारा QR कोड से किया जा सकता है।

पंजीकरण के बाद लगभग 15 दिनों में NIRAMAYA कार्ड प्राप्त होने की संभावना रहती है।

सभी विवरण सही एवं लाभार्थी के नाम से ही भरें तथा रसीद सुरक्षित रखें।

✅ NIRAMAYA योजना के प्रमुख लाभ

🏥 स्वास्थ्य व्यय सहायता – इलाज, दवाइयाँ, जाँच, थैरेपी आदि में आर्थिक सहयोग।

♿ दीर्घकालिक देखभाल समर्थन – गंभीर दिव्यांगता वाले व्यक्तियों के लिए निरंतर स्वास्थ्य सहायता।

👨‍👩‍👧 परिवार/अभिभावक को सुरक्षा – अचानक चिकित्सा खर्च की स्थिति में राहत।

🧾 कैशलेस/रिइम्बर्समेंट सुविधा – निर्धारित नियमों के अनुसार खर्च की भरपाई।

🇮🇳 राष्ट्रीय स्तर पर मान्य योजना – पूरे देश में लागू एवं उपयोगी।

📌 महत्वपूर्ण अपील

सभी पात्र Autism, CP, ID एवं MD श्रेणी के दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि वे NIRAMAYA योजना में शीघ्र पंजीकरण कराकर इसके लाभ अवश्य प्राप्त करें।


डॉ. शिवाजी कुमार
CHILD CONCERN
🌐

CHILD CONCERN चाईल्ड कन्सर्न (An Institute for Child Development, Mental Health, Rehabilitation & Research For PwD) 103, Sheela Complex, New Bahadurpur, Bazar Samiti Road, Rajendra Nagar, Patna - 800016 (Bihar) “Child Concern: A National Commitment to Children, Disability...

🎉 गर्व का क्षण | बिहार का नाम रोशन 🎉बिहार के गोल्डन बॉय तेजस किशोर कोस्वर्ण पदक 🥇 जीतने पर ढेरों हार्दिक बधाई 👏ऑटिज़्म व...
15/12/2025

🎉 गर्व का क्षण | बिहार का नाम रोशन 🎉

बिहार के गोल्डन बॉय तेजस किशोर को
स्वर्ण पदक 🥇 जीतने पर ढेरों हार्दिक बधाई 👏

ऑटिज़्म विशेष खिलाड़ी के रूप में प्राप्त की गई यह
ऐतिहासिक सफलता यह सिद्ध करती है कि
हौसलों के आगे हर चुनौती छोटी होती है।

तेजस किशोर,
आप हम सभी के लिए प्रेरणा, सम्मान और गर्व हैं 🇮🇳✨

👏👏 सलाम है इस जज़्बे को!

— Dr. Shivajee Kumar
President, Indian Sports Federation of Autism

आज 12 दिसंबर को स्वदेशी दिवस पर हम स्वतंत्रता सेनानी बाबू गेनू के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हैं। 1930 में विदेशी ...
12/12/2025

आज 12 दिसंबर को स्वदेशी दिवस पर हम स्वतंत्रता सेनानी बाबू गेनू के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हैं। 1930 में विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के दौरान दिया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमें स्वदेशी उत्पादों को अपनाने, आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है।

यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वदेशी अपनाना केवल विकल्प नहीं—राष्ट्रनिर्माण का दायित्व है।

Action for All, New Delhi की ओर से महत्वपूर्ण सूचनाबिहार के प्रवासी मजदूर भाइयों और बहनों के लिए आवश्यक सूचनाबिहार राज्य...
09/12/2025

Action for All, New Delhi की ओर से महत्वपूर्ण सूचना

बिहार के प्रवासी मजदूर भाइयों और बहनों के लिए आवश्यक सूचना

बिहार राज्य के 18 से 65 वर्ष आयु वर्ग के वे सभी प्रवासी मजदूर, जो रोज़गार की तलाश में बिहार से बाहर अन्य राज्यों या विदेशों में कार्यरत हैं, अब अपनी सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा संचालित “बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना” का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी, सहायता या मार्गदर्शन के लिए आप टोल-फ्री नंबर 1800-296-5656 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह पहल बिहार सरकार के निम्न विभागों के सहयोग से संचालित है:

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार

बिहार शिक्षा विभाग

बिहार कौशल विकास मिशन

श्रम संसाधन विभाग, बिहार

Action for All, New Delhi सभी प्रवासी मजदूर भाइयों/बहनों से अपील करता है:
अपने अधिकारों और सुरक्षा से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और उचित समय पर इसका लाभ उठाएं। सुरक्षा और जागरूकता ही आपके परिवार की सबसे बड़ी शक्ति है।

Address

Panchkula
134109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Action for All posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram