Action for All

Action for All Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Action for All, Panchkula.

“लोकतंत्र का यह पर्व सिर्फ अधिकार नहीं, हमारी ज़िम्मेदारी भी है।हर मत महत्वपूर्ण है — इसलिए मतदान अवश्य करें।”आज 6 नवम्ब...
06/11/2025

“लोकतंत्र का यह पर्व सिर्फ अधिकार नहीं, हमारी ज़िम्मेदारी भी है।
हर मत महत्वपूर्ण है — इसलिए मतदान अवश्य करें।”

आज 6 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।
मैं सभी मतदाताओं से विनम्र आग्रह करता हूँ कि
स्वयं मतदान करें और अपने परिवार, मित्रों व परिचितों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

– डॉ. शिवाजी कुमार
संस्थापक, Political Behaviour Research Forum of India

📘 नई पुस्तक : “भारत में मतदाताओं का मनोविज्ञान”✍️ लेखक : डॉ. शिवाजी कुमार📖 यह डॉ. शिवाजी कुमार की 37वीं पुस्तक है।6 और 1...
05/11/2025

📘 नई पुस्तक : “भारत में मतदाताओं का मनोविज्ञान”
✍️ लेखक : डॉ. शिवाजी कुमार
📖 यह डॉ. शिवाजी कुमार की 37वीं पुस्तक है।

6 और 11 नवम्बर को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर यह पुस्तक विशेष रूप से प्रासंगिक है।
यह पुस्तक बताती है कि भावनाएँ, जाति, मीडिया और प्रोपेगेंडा किस प्रकार लोकतंत्र और मतदाताओं के निर्णय को आकार देते हैं।

यह पुस्तक मतदाताओं, राजनेताओं, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र और राजनीतिक विज्ञान के विद्यार्थियों सहित हर उस व्यक्ति के लिए उपयोगी है जो भारत के लोकतांत्रिक ताने-बाने और मतदाता व्यवहार को गहराई से समझना चाहता है।

🛒 ऑनलाइन खरीदें: https://www.amazon.in/dp/9349133350
👇

https://www.amazon.in/dp/9349133350
🖕

सादर,
डॉ. शिवाजी कुमार
(लेखक – भारत में मतदाताओं का मनोविज्ञान

"आपका वोट – आपके भविष्य की आवाज़!"हर वोट की अपनी ताकत है।अगर हम सभी जिम्मेदारी से मतदान करेंगे,तो हमारा लोकतंत्र और अधिक...
05/11/2025

"आपका वोट – आपके भविष्य की आवाज़!"

हर वोट की अपनी ताकत है।
अगर हम सभी जिम्मेदारी से मतदान करेंगे,
तो हमारा लोकतंत्र और अधिक मजबूत बनेगा।

✋ खुद वोट करें
✨ और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

🌟 12वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म 2025 🌟📅 5 से 7 दिसंबर 2025📍 राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नालंदा, बिहारभार...
01/11/2025

🌟 12वीं नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म 2025 🌟
📅 5 से 7 दिसंबर 2025
📍 राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नालंदा, बिहार

भारतीय ऑटिज्म स्पोर्ट्स फेडरेशन (Indian Sports Federation of Autism) द्वारा आयोजित होने जा रहा है 12वां नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप फॉर ऑटिज्म, जिसमें देशभर से 300 से अधिक ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर (ASD) वाले खिलाड़ी भाग लेंगे।
यह खेल महोत्सव इन विशेष खिलाड़ियों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और खेल भावना का अद्भुत संगम होगा। 🏃‍♂️🏅

👉 केवल ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर वाले खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।
👉 अंतिम पंजीकरण तिथि: 15 नवंबर 2025
👉 पंजीकरण लिंक: https://forms.gle/LN8uLovAvMTfEg1R9

आइए, हम सब मिलकर इन अद्भुत खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और इन्क्लूसिव स्पोर्ट्स इंडिया का सपना साकार करें। 💙

26/10/2025
"जहां भाई-बहन का प्यार हो, वहां खुशियां खुद चलकर आती हैं।भाई दूज के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई 🎉"
23/10/2025

"जहां भाई-बहन का प्यार हो, वहां खुशियां खुद चलकर आती हैं।
भाई दूज के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक बधाई 🎉"

अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस | 17 अक्टूबर 2025“सम्मान, न्याय और आत्मनिर्भरता — यही है गरीबी उन्मूलन का सार”आज, 17 अ...
17/10/2025

अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस | 17 अक्टूबर 2025
“सम्मान, न्याय और आत्मनिर्भरता — यही है गरीबी उन्मूलन का सार”

आज, 17 अक्टूबर को विश्व समुदाय अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मना रहा है — यह दिन हमें याद दिलाता है कि गरीबी केवल आय की कमी नहीं, बल्कि गरिमा, न्याय और सामाजिक समावेशन का प्रश्न है।

इस वर्ष का विषय है — “परिवारों के प्रति सम्मान और प्रभावी सहयोग सुनिश्चित कर सामाजिक एवं संस्थागत दुर्व्यवहार का अंत।”
इसका उद्देश्य है: सबसे पीछे छूटे लोगों को प्राथमिकता देना और ऐसी संस्थाएँ बनाना जो परिवारों को साथ बनाए रखें, उन्हें सशक्त करें और उनके भविष्य को आकार देने का अवसर दें।

गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिवार अक्सर उन्हीं संस्थानों में अपमान और नियंत्रण का सामना करते हैं, जो उनकी सहायता के लिए बने हैं — जैसे स्कूल, क्लिनिक, कल्याण कार्यालय और बाल संरक्षण प्रणाली। एकल माताएँ, आदिवासी परिवार और ऐतिहासिक रूप से वंचित समुदाय पूर्वाग्रह और अविश्वास का अनुभव करते हैं, जिससे गरीबी-प्रेरित पारिवारिक विखंडन जैसी स्थितियाँ उत्पन्न होती हैं जो बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए गहरे भावनात्मक और सामाजिक प्रभाव छोड़ती हैं।

इस स्थिति में परिवर्तन लाने के लिए आज का विषय तीन प्रमुख दिशाओं पर बल देता है —
1. नियंत्रण से देखभाल की ओर: सेवाओं को विश्वास, गरिमा और सहयोग के आधार पर पुनः डिज़ाइन किया जाए। अनावश्यक शर्तें और जटिल दस्तावेज़ीकरण कम किए जाएँ।
2. निगरानी से सहयोग की ओर: निवेश का ध्यान निगरानी और दंडात्मक उपायों से हटाकर परिवार-सुदृढ़ीकरण सेवाओं पर केंद्रित किया जाए — जैसे आय सहायता, गुणवत्तापूर्ण बाल देखभाल, सुरक्षित आवास, मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ, पालन-पोषण सहयोग और न्याय तक पहुँच।
3. ऊपर से नीचे नहीं, साथ मिलकर समाधान: गरीबी में जीवन जीने वाले परिवारों को हर चरण में शामिल किया जाए — नीति निर्माण, बजट निर्धारण, क्रियान्वयन और मूल्यांकन तक।

यह दृष्टिकोण सतत विकास लक्ष्यों (SDGs 1, 2, 3, 4, 5, 8, 10, 16) को आगे बढ़ाने का माध्यम है, जो सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार में लोग-केंद्रित विकास की दिशा में ठोस परिवर्तन लाता है।

गरीबी के खिलाफ यह आंदोलन 1987 के उस ऐतिहासिक दिन से प्रेरित है, जब पेरिस में 1 लाख से अधिक लोग एकत्र हुए थे — यह घोषणा करने

विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर 2025“भूख मिटाएँ, बेहतर भविष्य बनाएँ”आज जब संपूर्ण विश्व विश्व खाद्य दिवस मना रहा है, हम यह...
16/10/2025

विश्व खाद्य दिवस – 16 अक्टूबर 2025
“भूख मिटाएँ, बेहतर भविष्य बनाएँ”

आज जब संपूर्ण विश्व विश्व खाद्य दिवस मना रहा है, हम यह स्मरण करते हैं कि भोजन केवल एक आवश्यकता नहीं, बल्कि एक मौलिक अधिकार है — जो मानव गरिमा का आधार है। यह दिवस 1945 में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है, जो आज भी भूख समाप्त करने और सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के वैश्विक मिशन का मार्गदर्शन कर रहा है।

विश्व खाद्य दिवस 2025 का विषय — “भूख मिटाएँ, बेहतर भविष्य बनाएँ” — हमें प्रेरित करता है कि हम एकजुट होकर भूख, कुपोषण और खाद्य अपव्यय के खिलाफ आवाज उठाएँ। उल्लेखनीय प्रगति के बावजूद, आज भी करोड़ों लोग भूखे पेट सोने को विवश हैं। यह हमारा सामूहिक नैतिक दायित्व है कि हम इस अंतर को कम करें — सतत कृषि को प्रोत्साहित कर, भोजन की बर्बादी घटाकर और पौष्टिक आहार की समान पहुँच सुनिश्चित कर।

“एक्शन फॉर ऑल” संगठन पुनः अपने संकल्प को दोहराता है — जन-जागरूकता फैलाने, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने और उन पहलों को समर्थन देने के लिए जो “हर जीवन के लिए भोजन” की गारंटी सुनिश्चित करें।

आइए, आज से ही कदम उठाएँ —
क्योंकि भूख-मुक्त विश्व केवल एक सपना नहीं, बल्कि हमारी साझा जिम्मेदारी है।

— डॉ. शिवाजी कुमार
महासचिव, एक्शन फॉर ऑल
विश्व खाद्य दिवस | 16 अक्टूबर 2025

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPWD) की अपीलप्रिय साथियों,हमारे राज्य के 51 लाख दिव्यांग मतदाताओं से एक सशक...
15/10/2025

बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPWD) की अपील

प्रिय साथियों,
हमारे राज्य के 51 लाख दिव्यांग मतदाताओं से एक सशक्त अपील —
अब समय आ गया है अपनी भागीदारी दिखाने का!

📅 मतदान तिथियाँ:
6 नवम्बर और 11 नवम्बर 2025 — बिहार विधानसभा आम चुनाव (3925)

🗳️ मतदान है आसान!
घर से निकलें, आत्मविश्वास के साथ मतदान करें।
चुनाव आयोग द्वारा Assured Minimum Facilities (AMF) के तहत
आपकी सुविधा और पहुंच का पूरा ध्यान रखा गया है।

आपका एक वोट —
आपके अधिकार, सम्मान और सशक्त भविष्य की गूंज है।



जारीकर्ता:
बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज (BAPWD)
🌐 www.bapwd.org

यह गौरव और समावेशन का ऐतिहासिक क्षण है।बिहार विशेष ओलंपिक परिवार की ओर से हम हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं —ब...
10/10/2025

यह गौरव और समावेशन का ऐतिहासिक क्षण है।

बिहार विशेष ओलंपिक परिवार की ओर से हम हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं —
बिहार सरकार, माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सामान्य प्रशासन विभाग (GAD), खेल विभाग, बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक (DG Sports) तथा अपर मुख्य सचिव (ACS), सामान्य प्रशासन विभाग का —

विशेष ओलंपिक भारत – बिहार चैप्टर के खिलाड़ी श्री गजेन्द्र कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु।

श्री गजेन्द्र कुमार को Special Olympics World Summer Games 2023 (Berlin, Germany) में असाधारण प्रदर्शन के लिए समाहरणालय वैशाली में निम्न वर्गीय लिपिक (LDC) पद पर ₹1900 ग्रेड पे के साथ नियुक्त किया गया है।

यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, जो बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांगता से जुड़े खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक बनेगी।

हार्दिक बधाई श्री गजेन्द्र कुमार को तथा इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए Special Olympics Bharat परिवार को भी सलाम।

– डॉ. शिवाजी कुमार
अध्यक्ष, विशेष ओलंपिक भारत – बिहार
(Team Bihar Special Olympics)

अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस – 10 अक्टूबर 2025“मानसिक स्वास्थ्य भी स्वास्थ्य है” — यह केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि ...
10/10/2025

अंतर्राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य दिवस – 10 अक्टूबर 2025

“मानसिक स्वास्थ्य भी स्वास्थ्य है” — यह केवल एक वाक्य नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प है।
हर वर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है ताकि समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर गंभीर चर्चा हो सके और इससे जुड़े मिथकों एवं कलंक को तोड़ा जा सके।

आज के समय में तनाव, बेरोज़गारी, सामाजिक दबाव और डिजिटल एकाकीपन जैसी स्थितियों ने मानसिक अस्वस्थता की चुनौतियों को और बढ़ा दिया है। भारत में लगभग 15 प्रतिशत लोग किसी न किसी रूप में मानसिक अस्वस्थता से प्रभावित हैं। बिहार जैसे राज्यों में मानसिक स्वास्थ्य सेवाएँ अभी भी सीमित हैं और कई स्थानों पर अंधविश्वास, कलंक और संसाधनों की कमी इस स्थिति को और जटिल बनाती है।

मानसिक स्वास्थ्य बनाम मानसिक बीमारी

मानसिक स्वास्थ्य एक संतुलित मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक अवस्था है जिसमें व्यक्ति अपने जीवन की चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपट सकता है।
वहीं मानसिक बीमारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने की क्षमता असंतुलित हो जाती है।

मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना आत्म-नियंत्रण, सकारात्मक सोच और लचीलापन पर निर्भर करता है, जबकि मानसिक बीमारी में उपचार, परामर्श और सतत देखभाल की आवश्यकता होती है।

मानसिक स्वास्थ्य सुधार के उपाय
1. मानसिक स्वास्थ्य पर खुलकर बातचीत करें।
2. परिवार और कार्यस्थल में सहयोगी एवं सहानुभूतिपूर्ण वातावरण बनाएं।
3. योग, ध्यान और नियमित व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।
4. डिजिटल माध्यमों का संयमित उपयोग करें।
5. मानसिक समस्या होने पर विशेषज्ञ से परामर्श लें।

सरकारी और सामाजिक भूमिका

भारत सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017 और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (NMHP) लागू किए हैं।
अब आवश्यकता है कि राज्य स्तर, विशेषकर बिहार में, इन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो।
विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्कूल काउंसलिंग सिस्टम को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपनी भावनाओं और तनाव को समझ सकें और आत्म-नियंत्रण विकसित कर सकें।

आह्वान

मानसिक स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी भी है।
जब समाज यह स्वीकार करेगा कि “मानसिक स्वास्थ्य भी स्वास्थ्य है”, तभी हम एक संतुलित, सहिष्णु और संवेदनशील भारत की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

🌺🌼🌸
डॉ. शिवाजी कुमार
सहायक प्रोफेसर, मनोविज्ञान एवं विशेष शिक्षा
शोधकर्ता एवं लेखक – विशेष शिक्षा, मानसिक स्वास्थ्य एवं पुनर्वास क्षेत्र
संपर्क: 9431015499 | ईमेल: shivajee100@gmail.com

दिनांक: 09 अक्टूबर 2025पटना।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित “बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2025” के अंतर्गत चयनि...
09/10/2025

दिनांक: 09 अक्टूबर 2025
पटना।

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित “बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह 2025” के अंतर्गत चयनित पारा खिलाड़ियों के लिए प्रशस्ति-पत्र वितरण की तिथि घोषित कर दी गई है। यह समारोह 16 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक पटना स्थित पटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग के आउटडोर एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य के विभिन्न खेल विधाओं जैसे — पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन, पैरा बाउंस, पैरा चेस, पैरा साइक्लिंग, पैरा लॉन बाउल्स, पैरा पावरलिफ्टिंग, पैरा रग्बी, पैरा शूटिंग, पैरा स्विमिंग और पैरा ताइक्वांडो — के चयनित खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

सभी चयनित पारा खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने साथ आधार कार्ड लेकर उपस्थित हों। किसी अन्य व्यक्ति को खिलाड़ी के स्थान पर प्रशस्ति पत्र नहीं दिया जाएगा।

टीम बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. शिवाजी कुमार ने सभी चयनित खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई दी है और कहा कि —

“बिहार के पारा खिलाड़ियों का यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत और संघर्ष की पहचान है, बल्कि यह राज्य के खेल जगत में समावेशिता और समान अवसर के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक भी है।”

संपर्क हेतु:
डॉ. शिवाजी कुमार
अध्यक्ष, बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन
📞 9431015499

Address

Panchkula
134109

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Action for All posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram