Eveda Science

Eveda Science Success Guranteed With us.

09/08/2024
09/08/2024
26/01/2023

रवीश कुमार ने क्यों लिखा पठान को पत्र, आज की ताज़ा ख़बर

प्रिय पठान,

पता चला कि तुम ज़िंदा हो। दुबई में नहीं,बठिंडा हो। अब जब ज़िंदा हो तो एक काम करो। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पढ़ो और पर्दे पर आकर समझाओ कि इसमें अदाणी ग्रुप के बारे में क्या लिखा है, हम सब EMI दे रहे हैं तो अदाणी जी ने लोन लेकर कौन सा गुनाह कर दिया है? इस रिपोर्ट के कारण शेयर बाज़ार में कंपनी के शेयरों के भाव क्यों गिर गए? मीडिया रिपोर्ट है कि ग्यारह अरब डॉलर उड़ गए। पठान, मैंने तुम्हारे मिशन का नाम दिया है, ‘सुपर हिट अदाणी’। याद रखना पड़ोसी के चैनल में इंटरव्यू तुम्हारा नहीं, उनका होगा।

पठान, मुझे लगा कि मैं ही वीडियो बनाने लगा हूँ, इधर तो ग्रुप का सीएफ़ओ भी वीडियो बना रहा है। ट्विटर पर मैंने वीडियो देखा है, जिसमें सीएफ़ओ प्रधानमंत्री की तरह तिरंगा के बगल में खड़ा है। देशभक्ति अभी ज़िंदा है पठान! अदाणी ग्रुप के सी एफ ओ ने खंडन कर दिया है, कहा है कि एकतरफ़ा रिपोर्ट है और कंपनी को बदनाम करने के लिए प्रकाशित किया गया है। अदाणी ग्रुप पेशेवर कंपनी है और इसे दुनिया भर के निवेशकों का हिस्सा हासिल है। फिर ये ऑफशोर कंपनी क्या चीज़ है, कंपनी में परिवारवाद क्या है?

पठान, तुम जल्दी भारत आओ और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का पता लगाओ। अगर तुम्हारे हेलिकॉप्टर में तेल नहीं है तो पास में अंबानी जी का पेट्रोल पंप होगा, वहाँ से भरा लो। मैं UPI से पेमेंट कर दूँगा। ध्यान रहे,जैसा मैं कह रहा हूँ, वैसा करना पड़ेगा। भारत की इतनी बड़ी कंपनी को कौन बदनाम कर रहा है? गौतम अदाणी तो रजत शर्मा के साथ इंटरव्यू में होंगे लेकिन विनोद अदाणी फ़्री होंगे। उनसे मिलो और जवाब लाओ। भारत को बचाओ।

सीएफ़ओ तिरंगे के साथ खड़ा है और जो तिरंगे के साथ खड़ा होता है वो केवल CFO नहीं होता, देशभक्त भी होता है। रेफरेंस के लिए उस हैंडसम का वीडियो देख लेना। लगता है कंपनी ने मार्केट से सारे टेलिप्रीम्टर ख़रीद लिए हैं। और हाँ हिंडनबर्ग की सारी रिपोर्ट हिन्दी में छपवा दो ताकि जनता को पता चले कि भारत के साथ षड्यंत्र हो रहा है और तुम इसे सफल नहीं होने दोगे।

मेरे पास तुम्हारी भी डील की फाइल मौजूद है। एक तरफ़ फ़िल्म का बहिष्कार और फिर आराम से प्रदर्शन भी ! अगर चाहते हो कि पर्दा रहे तो हिंडनबर्ग की फाइल लेकर आ जाओ। मैं तुम्हें दिल्ली के आश्रम जाम में फँसे एक ट्रक की छत पर मिलूँगा। हिंडनबर्ग का हम बर्गर बना देंगे।

मिलते हैं पठान। मैं भी ज़िंदा हूँ । और हाँ मेरे यू ट्यूब चैनल ravish kumar official को सब्सक्राइब कर लेना। वो ज़्यादा ज़रूरी है। लेट्स बिगिन ।

तुम्हारा

रवीश कुमार

नोट- मीम आश्रम जाम वाले प्रसंग से प्रेरित है। किसी रोहित ने बनाया है जो मोरबी में रहते हैं !

जिस देश के अखबार के पहले पेज पर गुटखे का प्रचार हो उस देश की सड़कों पर थूक ही मिलेगा ।।
23/01/2023

जिस देश के अखबार के पहले पेज पर गुटखे का प्रचार हो उस देश की सड़कों पर थूक ही मिलेगा ।।

23/01/2023

आवाज द वॉयस /श्रीनगर 12वीं कक्षा के छात्रों आबिद फैयाज और दानिश मुश्ताक ने गणित सीखने को आसान बनाने के लिए एक खास तरह ...

दोस्तों नौकरी ख़तरे में है। इसलिए समय रहते एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जॉइन कर ले...बाद में मत कहना पहले गाइड क्यों...
23/01/2023

दोस्तों नौकरी ख़तरे में है। इसलिए समय रहते एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जॉइन कर ले...बाद में मत कहना पहले गाइड क्यों नही किया😊 अभी भी समय है आ जाओ मेरे साथ मिल कर बड़ा काम करते है...
JOIN Eveda Science BUSINESS OPPORTUNITY || 📞 7783006093

23/01/2023

जंगल में शेर शेरनी शिकार के लिये दूर तक गये अपने बच्चों को अकेला छोडकर।

जब देर तक नही लौटे तो बच्चे भूख से छटपटाने लगे.

उसी समय एक बकरी आई उसे दया आई और उन बच्चों को दूध पिलाया फिर बच्चे मस्ती करने लगे.

तभी शेर शेरनी आये. बकरी को देख लाल पीले होकर शेर हमला करता,

उससे पहले बच्चों ने कहा इसने हमें दूध पिलाकर बड़ा उपकार किया है नही तो हम मर जाते।

अब शेर खुश हुआ और कृतज्ञता के भाव से बोला हम तुम्हारा उपकार कभी नही भूलेंगे, जाओ आजादी के साथ जंगल मे घूमो फिरो मौज करो।

अब बकरी जंगल में निर्भयता के साथ रहने लगी यहाँ तक कि शेर के पीठ पर बैठकर भी कभी कभी पेडो के पत्ते खाती थी।

यह दृश्य चील ने देखा तो हैरानी से बकरी को पूछा तब उसे पता चला कि उपकार का कितना महत्व है।

चील ने यह सोचकर कि एक प्रयोग मैं भी करती हूँ,
चूहों के छोटे छोटे बच्चे दलदल मे फंसे थे निकलने का प्रयास करते पर कोशिश बेकार ।

चील ने उनको पकड पकड कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

बच्चे भीगे थे सर्दी से कांप रहे थे तब चील ने अपने पंखों में छुपाया, बच्चों को बेहद राहत मिली.

काफी समय बाद चील उडकर जाने लगी तो हैरान हो उठी चूहों के बच्चों ने उसके पंख कुतर डाले थे।

चील ने यह घटना बकरी को सुनाई तुमने भी उपकार किया और मैंने भी फिर यह फल अलग क्यों? ?

बकरी हंसी फिर गंभीरता से कहा....
उपकार करो,
तो शेरों पर करो
चूहों पर नही।

क्योंकि कायर कभी उपकार को याद नही रखते और बहादुर कभी उपकार नही भूलते...!!!
आपका समय एक इन्वेस्टमेंट है इसे सही डाउनलाइन पर इन्वेस्ट करो नहीं तो कल ये चूहे आपको ही कुतरना शुरू कर देंगे

(बहुत ही गहरी बात है, समझो तो ठीक)

अपनी पत्नी को खो देने के बाद बिहार के एक मजदूर ने पहाड़ के बीच से रास्ता बनाने का सोचा. उसके पास न ताकत थी और न पैसा. लेक...
23/01/2023

अपनी पत्नी को खो देने के बाद बिहार के एक मजदूर ने पहाड़ के बीच से रास्ता बनाने का सोचा. उसके पास न ताकत थी और न पैसा. लेकिन अपने जुनून, जोश और जिद की बदौलत उसने इस असंभव काम को संभव बना दिया. #बिहार_का_गौरव_माउंटेन_मैन' ांझी की जयंती पर कोटि कोटि नमन 💐🙏

Address

Assandh Road Panipat
Panipat
132103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eveda Science posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Eveda Science:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram