
11/07/2025
माँ जीवन देती हैं,
और पेड़ जीवन को चलने की साँसें
पिछले साल की शुरुआत, इस साल एक परंपरा।
‘एक पेड़ माँ के नाम’
एक अभियान,एक संकल्प।
गुरु पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य पर रोटरी क्लब पानीपत प्रीमियर के सहयोग से महंत हेमंत दास डायलिसिस सेंटर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को समर्पित किया गया।