31/03/2022
Kangen वाटर के गुण और फायदे (Kangen Water Benefits)
इस मशीन के द्वारा प्राप्त पानी में एंटी ओक्सिडेंट, एल्कलाइन और माइक्रो क्लस्टर्स का गुण होता हैं.
एंटी ओक्सिडेंट (Anti Oxident)
मनुष्य का शरीर अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार अपने भोजन के द्वारा ORP (ऑक्सीडेशन रिडक्शन पोटेंशियल) ग्रहण करता हैं. ये OPR हमें शरीर में जल्दी से नए टिश्यू का निर्माण करती है. आसान शब्दों में कहा जाये तो यह मनुष्य की बुढा होने की प्रक्रिया को धीरे करती है. जिससे आदमी अधिक उम्र में भी जवान दिखता हैं. सामान्य भोजन और जूस में -100 ORP होते हैं. परन्तु केंजेन वाटर में -400 ORP होते हैं