03/09/2022
किसी मजबूर, लाचार,जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमे भी फंड की जरूरत होती है जो हम अपने सहयोगियो और आप लोगो की मदद से इक्ट्ठा करते है और पूरी जानकारी के बाद उन लोगो की मदद करते जिनकी।इनको सच मैं जरूरत होती है आप लोगो के प्रोत्साहन से ही यूथ सोशल वेलफेयर सोसाइटी सामाजिक ओर आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की।मदद कर रही ओर करती रहेगी , उन सभी लोगो का धन्यवाद जो हमारी संस्था को योगदान देते है और आगे भी देते रहेंगे पिछले कुश समय से बरसात के मौसम और मार्केट के हालात और हमारे कुश डोनर कुश समय के लिए हमसे अलग हुए है जिसके कारण फंड्स की कमी आ रही है ,हम किसी भी तरह की किसी से मदद नही लेते बस अपने साथियों और सोशल मीडिया की मदद से फंड इकट्ठा करते है पर इस बार फंड्स न होने से हम मुश्किल आ रही है कृपा इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और अपना योगदान देने के लिए आप g pay ओर paytm कर सकते है
यूथ सोशल वेलफेयर सोसायटी
पठानकोट पंजाब
8054963119