
23/04/2024
*सुप्रभात ❤️🇮🇳
मंगलवार 23April 2024
श्री रामलल्ला सरकार के चरण से नयन का दिव्य रूप का दर्शन
#चौपाई :
जे पद जनकसुताँ उर लाए। कपट कुरंग संग धर धाए॥
हर उर सर सरोज पद जेई। अहोभाग्य मैं देखिहउँ तेई॥4॥
#भावार्थ:-जिन चरणों को जानकीजी ने हृदय में धारण कर रखा है, जो कपटमृग के साथ पृथ्वी पर (उसे पकड़ने को) दौड़े थे और जो चरणकमल साक्षात् शिवजी के हृदय रूपी सरोवर में विराजते हैं, मेरा अहोभाग्य है कि उन्हीं को आज मैं देखूँगा॥4॥
🙏जय सियाराम 🙏
आप का दिन शुभ हो