
03/12/2022
Day-2, 3दिसम्बर,2022
वीकेंड पर आशा के अनुरूप ही सैकडों की भीड़ थी आज जिसमें अलग अलग आयु वर्ग के लोग सारे स्टॉल का विजिट करते हुए खरीददारी भी कर रहे थे। आज प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के हमारे स्टॉल पर भीड़ खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही थी और हमारी टीम के सभी सदस्य भी पूरी तन्मयता के साथ अपनी ड्यूटी में लगे हुए थे... इस दौरान बताया गया कि किस प्रकार गूगल प्ले स्टोर से जन औषधि सुगम ऐप को डाउनलोड कर कोई भी अपने आसपास में स्थित जन औषधि केंद्र का पता लगा सकता है जहाँ पर उन्हें बाज़ार से काफी कम दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं मिल सकती हैं... विजिटर्स को बताया गया कि केमिकल वाले सुगरफ़्री के प्राकृतिक विकल्प के रूप में जो स्टीविया पाउडर जन औषधि केन्द्र में उपलब्ध है वह विशेष रूप से मधुमेह के रोगियों के लिए बहुत बढ़िया उत्पाद है। पूरे दिन उद्यमशीलता से जुड़े विभागीय कार्यक्रम का भी दौर चलता रहा जिसमें वर्तमान में विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी गई।