
02/01/2023
PCOS/PCOD किशोरी बच्चियों एवं महिलाओं में होने वाली एक आम बीमारी है। इसके प्रभाव से पीरियड सम्बन्धित समस्याओं के साथ संतानोत्पत्ति की समस्या, शरीर व चेहरे पे अवांछित बाल, मुहांसे, मोटापा, मधुमेह एवं हृदय रोग का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है। बच्चियों मे इसके कारण तनाव व अवसाद (anxiety & depression) की समस्या भी देखने को मिलती है। माँ बाप को इस बात की चिंता सबसे ज्यादा होती है की क्या बच्ची का शादी के बाद जीवन सरल व खुशहाल रहेगा की नहीं।
ऐसी स्थिति मे खान पान मे परहेज कर वजन घटाने से और किसी प्रशिक्षित इन्डोक्रिनोलोजीस्ट से सलाह के अनुसार दवाएँ लेने पर निश्चित रूप से लाभ होता है। इस बीमारी का ईलाज आजकल आसानी से संभव है और शादी के बाद संतानोत्पत्ति की समस्या का निवारण भी संभव है।
"PCOS" महिलाओं में होने वाली एक आम समस्या है। इसके साथ ही मोटापा और मेटाबोलिक सिंड्रोम भी ऐसे मरीजों में देखा जाता है। अंततः ये सभी ह्रदय रोग के कारक हो सकते है। अतः ऐसे मरीजों को कार्डियोलोजिस्ट से परामर्श अवश्य लेना चाहिए।
Dr Selva's Diabetes And Heart Clinic
https://maps.google.com/?cid=3951304830839177915&entry=gps
Call us +91 93049 85001