18/09/2025
🌸🙏 मानवता सबसे बड़ा धर्म है 🙏🌸
वैशाली जिला की विधुपुर निवासी खुशबू कुमारी जी पटना के त्रिपोलिया अस्पताल में इलाजरत थीं। अचानक उन्हें A+ पॉज़िटिव रक्त की तत्काल आवश्यकता पड़ी और परिवार बेहद परेशान हो गया।
इसी दौरान मेरे छोटे भाई के मित्र आकाश जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए खुशबू जी की बहन को मेरा नम्बर उपलब्ध करवाया। फिर उनकी बहन ने अपने भतीजे को लोकमंच के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री कुणाल सिकंद जी से बात करवाई।
➡️ और मात्र 30 मिनट के भीतर लोकमंच की ओर से एक यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया।
यह सिर्फ रक्तदान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का कार्य है।
लोकमंच हमेशा समाज और मानवता की सेवा के लिए तत्पर है। ✨
🚩 “रक्तदान महादान है — आपका एक कदम किसी की जिंदगी बचा सकता है।” 🚩
#लोकमंच