Gastobam

Gastobam Vaihari Ayurveda Is One Of The Best Ayurvedic Company In India.

जहाँ पे गैस , कब्ज , अनपच है वहां पे गस्टोबाम का नाम ही काफी है | यह एक ऐसी जादुई आयुर्वेदिक औषधि है जो कुछ दिनो मे ही मे पेट से सम्बंधित परेशानियों को पल भर मे दूर कर देती है | भूख बढ़ाने के साथ-साथ सही पाचन क्रिया से शारीर को मजबूत बनाने का कामकरती है Which Provides You a Best Ayurvedic And Herbal products To Your Doorstep And Make free From Many Problems.

12/09/2025

हर लोगो के जुबां पे रहने वाली " शक्तिवर्धक मास " का नाम ही काफी है इसे समझने के लिए। यह एक जादुई प्रोडक्ट है जो एक साथ कई परेशानी से छुटकारा दिलाता है। शक्तिवर्धक मास नाम का आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है और एक ऐसा मिश्रण को ध्यान में रखते हुआ बनाया गया है जो शारीरिक दुर्बलता और गैस-एसिडिटी के साथ -साथ सेक्स जीवन में भी कमजोर है। ऐसे लोगो के लिए तो मानो जिंदगी रुक सी गई है और लोग अपने जीवन से निराश हो जाते है। एक स्वस्थ सरीर की चाहत के साथ-साथ अपने जीवनसंगिनी को संतुस्टी देने की ख्वाइस रखने के वावजूद भी लोग इसमें विफल हो जाते है और अपने आप में समझौता कर लेते है तो वही औरते इसे अपने किस्मत का दोष देकर इसे अपनी जिंदिगी में शामिल कर लेती है। भरपूर यौन संतुस्टी के चाहत होने के बाद भी अपने पति के विफलता और समाज में बदनामी के कारन वो अपने आप को अधूरा ही रख लेती है। और इसके कारन परिवार में हमेशा नोक-झोक , और झगड़े होते रहते है। कई लोगो की तो रिस्ता ही टूट जाता है और वो कुछ नहीं कर सकते क्योकि अगर किसी स्त्री की यौन संतुस्टी नहीं मिलती तो बाकि हर एक चीज उसके लिए अधूरा है। जिस तरह पुरुष अपने महिला सहयोगी से सेक्स की उम्मीद रखता है उसी तरह पुरुष को भी आपने महिला सहयोगी की संतुस्ती का ख्याल रखना चाहिए । और इसमें पीछे रह जाने वाले पुरुष अपने पत्नी के नज़रो में गिर जाते है और समाज में भी सर्मिन्दा होना पड़ता है। तो निश्चिंत हो जाइये शक्तिवर्धक मास आपको एक सुन्दर सरीर देने के साथ-साथ आपकी सेक्स जिंदिगी में चार चाँद लगाने का काम करेगी। पेट में गैस एसिडिटी को दूर करने के साथ-साथ आपके चेरे को खूबसूरत भी बनाएगी। यह प्रोडक्ट बेसकीमती आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों के मिश्रण से तैयार की जाती है और यह पूर्ण रूप से हर्बल है। इसका एक कोर्स के सेवन से ही आपकी जिंदिगी खूबसूरत और रोमांचक बन जाएगी। अपने पत्नी और सहयोगी के लिए आप हीरो होंगे और अपने आस-पास के लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र । शक्तिवर्धक मास आपको एक अलग पहचान दिलाने का गारंटी देती है। यहाँ हम आपको शक्तिवर्धक मास के कुछ अद्भुत गुणों के बारे में बताते है ......................................

यह आपके वजन को बढ़ने के साथ-साथ एक गठिला सरीर बनने में मदद करेगी।
आपके मांसपेंसियो में तनाव के साथ-साथ हड्डियों में मजबूती लाएगी।
भूख बढ़ाएगी और भोजन को पचने में मदद करेगी।
गैस-एसिडिटी , अनपच , खट्टी डकार , और चर्बी से छुटकारा दिलाएगी।
लम्बे समय तक सेक्स टाइमिंग के साथ-साथ एक से अधिक बार सेक्स सम्बन्ध बनाने के लिए सरीर को जल्द तैयार करेगी।
शुक्राणु की मात्रा बढ़ाने और वीर्य को गाढ़ा बनाने में मदद करेगी जिससे आपकी सेक्स टाइमिंग बढ़ेगी।
आपके लिंग में कड़कपन , तनाव के साथ -साथ लिंग का साइज भी बढ़एगी।
शीघ्रपतन की समस्या को दूर करके लम्बे समय तक से स्टैमिना और सेक्स पावर बढ़एगी।
सेक्स लाइफ को ज्यादा रोचक और आनंदमयी बनाने के साथ ही एक सुन्दर और स्वस्थ सरीर बनाने में मदद करेगी ।

11/09/2025

लगभग आज के ८० प्रतिशत लोगो को पेट और गैस-एसिडिटी सम्बंधित समस्या है। गैस-एसिडिटी और अनपच के समस्या के कारण सरीर में कमजोरी और दुबलापन और बहुत सारी परेशानी होती है। हम इस तरह कह सकते है की ज्यादातर बीमारियां का मुख्य कारण पाचन तंत्र ही है। आप कितना भी खाते -पिते हो लेकिन आपका पाचन तंत्र सही नहीं है तो आपका शरीर दुर्बलता का शिकार रहेगा , सरीर में कमजोरी रहेगी और काम करने में मन नहीं लगेगा। तो निश्चिंत हो जाइये गैस्टोबाम आपके सभी समस्या को जड से ख़तम कर देगा। यह प्रोडक्ट आपको गैस-एसिडिटी , अनपच , खट्टी-डकार , कफ , पित और विकार को दूर करके आपके पाचन तंत्र को मजूत बनाएगी। मांसपेंसियों में तनाव और खिचाव लाएगी जिससे आपके शरीर में मजबूती मिलेगी और खून में तीखापन होगा। यह यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक और हर्बल है जो बेसकीमती देशी जड़ी बूटियों के मिश्रण से बना हुआ है। इसका बस एक कोर्स आपको लगभग दो से तीन साल तक गैस-एसिडिटी से सम्बंधित समस्या को दूर रखती है। गैस्टोबाम का फायदा कुछ इस प्रकार है .................................

गैस-एसिडिटी और अनपच के साथ-साथ साथ खट्टी डकार से छुटकारा दिलाएगी।
पाचन तंत्र को मजबूत बनाएगी और खून संचरण में लाभदायक होगी।
भूख बढ़ाएगी और खाने को सही से पचने में मदद करेगी।
आंत में कफ और पित सम्बंधित समस्या को दूर करके पेट को साफ रखेगी।
चहरे पे रौनक लाएगी और त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करेगी।
अंदरूनी ताकत के साथ -साथ मांसपॉन्सियों हड्डीओं को मजबूत बनाएगी।
महत्वपूर्ण बातें : आपको गैस्टोबाम के साथ एक १५० मिलीग्राम डायग्रो (हाई डाइजेस्टिव लिक्विड ) की एक बोतल मिलेगी जो आपको गैस-एसिडिटी , अनपच , खट्टी धकार से छुटकारा दिलाएगी और पाचन तंत्र को मजबूत बनाएगी। भूख बढ़ने में मदद करेगी और भोजन के पोषक तत्वों को सरीर तक पहुंचने में मदद करेगी। आंत के नस-नालियों को साफ करके भोजन को सही से पचने में मदद करेगी। डाईग्रो से आपके खून में तीखापन भी आएगी। यह प्रोडक्ट बेसकीमती जड़ी-बूटियों के रासो को निचोड़कर बनाया गया है और यह पूर्ण रूप से प्राकृतिक और हर्बल है।

सेवन का तरीका : सबसे पहले डाईग्रो लिक्विड को सुबह ख़ाली पेट एक चम्मच लेना है उसके बाद एक चम्मच गैस्टोबाम चूर्ण को एक गिलास हलके गर्म पानी के साथ एक-एक चम्मच लेना है। एक चम्मच सुबह नास्ता करने के आधे घंटे के बाद और एक चम्मच रात को सोते समय। इसका पूरा कोर्स ६० दिन का है और इसे एक ही बार लेना है | इसके सेवन के दौरान ज्यादा खट्टी , ज्यादा तीखी , ज्यादा मसालेदार चीजों का सेवन नहीं करनी है। अल्कोहल और शराब बिलकुल नहीं लेना है। इस प्रोडक्ट को एक ही बार लेना है और आपकी वजन हमेशा के लिए बढ़ जाएगी।

आयुर्वेदिक मिश्रण :-

हींग : हींग का उपयोग पेट सम्बंधित समस्या में किया जाता है | इसके उपयोग से अपच , खट्टी डकार , पेट फूलने के समस्या से निजात पाया जा सकता है | हींग मल निष्कासन और श्वांस सम्बंधित समस्या में भी लाभकारी होता है | पुरुषो में ताक़त बढ़ाने और दर्द सम्बंधित समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी हींग का उपयोग किया जाता है |

अदरख : अदरख के उपयोग से शरीर में अंदरूनी एनर्जी बढ़ता है और ज्यादा जोश और ताक़त आता है | जी मिचलना , उल्टी , गैस , और पेट फूलने की समस्या में भी अदरख काफी लाभदायक होता है | इसके उपयोग से कोल्ड , लूज़ -मोशन , फ्लू और लाभदायक के साथ-साथ पाचन शक्ति बढाती है | यह पाचन तंत्र को दुरुस्त करने के साथ ही सूजन , सर्दी - खांसी और ह्रदय रोग सम्बंधित समस्या में भी लाभदायक होता है और भूख को बढ़ता है |

लहसुन : लहसुन विटामिन सी , बी 6 के साथ-साथं सेलेनियम और मैंगनीज जैसे कई खनिज का स्त्रोत है | इसके उपयोग से विटामिन और खनिज प्रणाली को बढ़ने में मदद करता है और खनिज के अवशोषण में सुधर लाता है | इसके आलावा भी लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी बायोटिक गुण होते है जो सरीर में उत्पन होनेवाली कई बीमारी से लड़ने की छमता प्रदान करती है |

जीरा : बहुत काम लोग जानते होंगे की जीरा का उपयोग सब्जी के अलावा कई तरह के बीमारी में भी लाभदायक होता है | मुँह से बदबू , मतली , उलटी के साथ-साथ सर्दी -जुकाम की समस्या में भी जीरा फयदेमंद है | इसके अलावा खट्टी धकार , खुजली और हिचकी में भी जीरा का सेवन फयदेमंद है | अपच की समस्या , गैस-एसिडिटी और पेट उत्पन किड़े निजात पाने के लिए भी जीरा फयदेमंद है |

त्रिफला : त्रिफला एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधी है जिसका उपयोग से अल्सर को ठीक करने में मदद मिलता है | त्रिफला के सेवन से शरीर में जमा गंदगी जैसे की कफ , पित , विकार दूर होती है और खून को साफ करने का काम भी करती है | यह गैस-एसिडिटी ,कब्ज और पेट से सम्बंधित कई परेशानी को दूर करने में मदद करती है | त्रिफ़ल के उपयोग से मानसिक तनाव और चिंता से भी मुक्ति मिलती है और हमारा मन एकाग्रचित रहता है |

अजवाइन : अजवाइन एक बहुत गुणकारी औषधी है इसका प्रयोग से पाचन तंत्र मजबूत होता है साथ ही खाना को अच्छी तरह से हजम होने होने में भी आजवाइन बहुत ही लाभदायक है | आजवाइन पेट के बीमारियों से रहत दिलाता है और कब्ज के समस्या को दूर करता है | अजवाइन से गैस-एसिडिटी की समस्या में भी छुटकारा मिलती और अनिद्रा और थकान से भी निजात मिलता है |

काली नमक : सभी तरह के औषधि के जैसा ही काली नमक का भी एक अपना मत्वपूर्ण स्थान है | यह हाजमे को दुरुस्त रखता है और भूख को बढ़ाता है | शरीर में चर्बी और मोटापे से भी निजात दिलाता है और तनाव को काम करने में मदद करता है | स्किन के ग्लो को बढ़ाने के साथ ही हड्डियों को भी मजबूती प्रदान करता है | खून को साफ करता है और मधुमेह में भी फयदेमंद है |

11/09/2025

गैस रहे दूर ....खाना खाए भरपूर
कब्ज और एसिडिटी से जल्द रहत के लिए एक बार जरुर उपयोग करे ....

Address

Vaihari Ayurveda Pvt. Ltd Plot_No-19 Raghopur Aera-Bihta Patna , Bihar(801103) Near-Dominiya Pul
Patna
801103

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gastobam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Gastobam:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram