08/10/2025
कैंप संख्या 264-65 😊 | Medical Fitness Test for Students
उन चेहरों पर एक साथ सपने और डर दोनों झलक रहे थे…
ये दो दिन कुछ अलग थे…
जब किसी साधारण परिवार का छात्र competitive exam पास कर अपने सपनों की मंज़िल के आख़िरी पड़ाव पर खड़ा होता है ..
तो वह उसके जीवनभर की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।
उसका दिल भरा होता है बेचैनी, डर और अनिश्चितता से।
अगर last Stage में मैं मेडिकल फिटनेस में फेल हो गया तो?
यह डर उनके चेहरों पर साफ़ दिखता था।
मुझे उन भावनाओं को क़रीब से महसूस करने का मौका मिला।
कई छात्रों की ECG में changes केवल नर्वसनेस और तनाव की वजह से थे।
लेकिन उस चिंता और घबराहट के बीच भी,
उनकी आँखों में आशा की चमक साफ़ दिख रही थी 🤞🏻
यह Camp सिर्फ़ रेलवे परीक्षा पास कर चुके छात्रों की मेडिकल फिटनेस जाँच नहीं था,
बल्कि यह युवाओं की मेहनत, उम्मीद और संघर्ष की जीवंत झलक देखने का एक अविस्मरणीय अनुभव था।