
19/09/2023
#प्रीत
"तुम रूठो तो मैं मनाऊं,
जब मैं रूठूं तो तुम मना लेना
तुम लड़खड़ाओ तो मैं हाथ थाम लूं,
और कभी मैं गिरूं तो तुम संभाल लेना
बस यूंही कट जाएं,
ये हसीन दिन ज़िंदगी के
तुम्हारा हर ख़्वाब मैं पूरा करूं
और मेरा हर सपना तुम पूरा कर देना"