
14/08/2024
हर साल की भाँती इस साल भी ग्रीन डॉट लैब 15 अगस्त को मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है जिसमे पटना के मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर मनमोहन सर के द्वारा मुफ्त में मरीजों को देखा जायेगा एवम मुफ्त में खून जांच की व्यवस्था है। यह कैंप दीघा विधान सभा के विधायक माननीय डाक्टर संजीव चौरसिया जी के उपस्थिति में होगी। अतः सभी आगंतुको से नम्र निवेदन है की इस कैंप में आये और लाभ उठाएं। धन्यवाद।