Raj Kumar Krishna

Raj Kumar Krishna राज कुमार एक प्रेरणादायक व्यक्तित्व हैं, जो आत्मनिर्भर भारत प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। Aayurved Medicine

11/07/2024
हमे ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके।...
04/07/2024

हमे ऐसी शिक्षा चाहिए जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैर पर खड़ा हो सके।

वैश्विक क्षितिज को भारतीय अध्यात्म एवं संस्कृति की सुगंध से सुवासित करने वाले ओजस्वी वक्ता स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रृद्धांजलि।

✍️....धैर्य कुमार
15/06/2024

✍️....धैर्य कुमार

बड़े बुजुर्गों ने कहा है"सुबह शाम की हवा सवा लाख की दवा"मतलब जो व्यक्ति सुबह शाम को हवा खाता है उसे दावा खाने की जरूरत ह...
05/06/2024

बड़े बुजुर्गों ने कहा है
"सुबह शाम की हवा सवा लाख की दवा"

मतलब जो व्यक्ति सुबह शाम को हवा खाता है उसे दावा खाने की जरूरत ही नहीं
क्युकी सुबह शाम की हवा सवा लाख की दवा के बराबर है।।

मगर आज स्थिति ऐसी है की सुबह ही लूह चलना शुरू हो जाती है और देर शाम तक तक गर्म उमस वाली हवा चलती है जिसमे सिर्फ अफनाहट होती है..

ऐसा क्यों है पेड़ पौधों के अभाव के कारण आज हमारी ये स्थिति है और आगे चल कर इस से भी भयंकर स्थिति होने वाली है

पेड़ अवश्य लगाएं
"लोग कहते हैं भाई पेड़ कहां लगाएं जगह नहीं हैं" तो मैं यही कहना चाहती हूं की जब भी कोई व्यक्ति घर बनवाता है तो गाड़ी रखने के लिए स्पेशल जगह जरूर बनवाता है लोग चार रखने की जगह बनवाते हैं
तो उसी घर में एक नीम का पौधा लगाने की जगह क्यों नहीं बनवा सकते ??

"जब हम प्रकृति को प्रकृति का उपहार देते हैं
तो प्रकृति हमें जीवन जीने के लिए सांसे देती हैं"

- धैर्य कुमार

02/06/2024

पंचायत वेब सिरीज़ ने यह साबित कर दिया कि बिना अश्लीलता, फूहड़ता और फालतू के स्टंटबाजी को दिखाए हुए भी हिट हुआ जा सकता है।
पंचायत वेब सिरीज़ एक बहुत ही लाजवाब कंटेंट है, जिसमें गांव, गरीबी और उस गरीबी में लोगों की अमीरी वाली दोस्ती होती है। एक ऐसा गांव जहाँ बिना किसी सम्बंध के लोगों के बीच मे इतना प्रेम है कि वह एक दूसरे पर जान न्योछावर कर सकते हैं।

इसके साथ ही पंचायत में गांव की बुनियादी ढांचा और उसकी जरूरतों को दिखाया गया है.. इसमें प्रह्लाद चाचा और विनोद का अभिनय हमे काफ़ी अच्छा लगा।

पंचायत सीजन 3 के बारे मे आप अपना प्रतिक्रिया कॉमेंट्स मे जरुर बताइए..
3 #लोकलपोलिटिक्स

Address

Pata Siti
Patna

Telephone

08579021287

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Raj Kumar Krishna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Raj Kumar Krishna:

Share