डॉ. सुनिल कुमार दूबे

  • Home
  • India
  • Patna
  • डॉ. सुनिल कुमार दूबे

डॉ. सुनिल कुमार दूबे प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी एवं दुबे क्लिनिक के डायरेक्टर

01/05/2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे ने क्या कहा…देखिए

27/04/2025

बोकारो में अपने भांजे की शादी समारोह के दौरान ज़िंदगी का लुफ़्त उठाते हुए...

06/04/2025

आज राम नवमी के अवसर पर स्वागत सम्मान समारोह, लंगरटोली चौराहा, पटना में अपने पुत्र डॉ. साजन दुबे के साथ...

16/03/2025

Happy Holi...अपने परिवार के साथ!!!

हम आशा करते हैं कि आप सभी का रंगों का त्योहार 'Happy Holi' अच्छी तरह से मना होगा!

25/02/2025

अपराध अपराध होता है,
अपराध की कोई क्षमा नहीं...चाहे कोई भी हो!

आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुनील दुबे
(प्रख्यात समाजसेवी व दुबे क्लिनिक के निदेशक)

31/01/2025

मेरे बड़े बेटे डॉ. साजन दुबे D.Y Patil Medical College, Navi Mumbai के Convocation Ceremony (दीक्षांत समारोह) में M.B.B.S की डिग्री ग्रहण किया...

20/01/2025

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी व दुबे क्लिनिक के निदेशक डॉ. सुनील दुबे ने लखनऊ में अपने नए आवास का गृह प्रवेश एवं पूजा-अर्चना अपनी पत्नी के साथ किया।

इसके उपरांत वर्षों बाद लखनऊ में घूमने का आनंद उठाया...

16/01/2025

मेरे पूज्य पिताजी, आज आपका दूसरा पुण्यतिथि है। आप बहुत याद आ रहे हैं। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप जहां भी होंगे, आपका आशीर्वाद हमारे ऊपर होगा। आज मैं जो भी हूँ, आपकी शिक्षा व दिक्षा के कारण हूं।

आपने अपने जीवन में मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया। मैं भी आपसे बहुत प्यार करता हूं। ऐसा कोई भी दिन नहीं गुजरा, जब मैंने आपको और माताजी को याद नहीं किए होंगे। मुझे बचपन से जवानी तक आपके साथ बिताये हुए अच्छे दिन आज भी तरोताजा है।

मेरे पूज्य पिताजी आपकी एक बात हमे पूरी तरह से याद है, जो आज सत्य साबित हो चुकी है। आप हमेशा मुझसे कहा करते थे कि बेटा मेरी आंखें बंद हो जाने के बाद तुम्हारे सारे अपने पराये हो जाएगें। तुम जिसे अपना खून समझकर कर रहे हो, वो सब के सब अपने नहीं होंगे। जब तक जिंदा हूं, तभी तक सब तुम्हे पूछ रहे हैं। आप बिल्कुल सही थे पिताजी। कोई बात नही पिताजी आपका दिया हुआ अनुभव और शक्ति से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा और आपके पूरे परिवार को देखभाल भलि-भांति कर रहा हूं जिसे आप छोड़ गए हैं। ये देखकर आपको बहुत शांति मिल रही होगी।

आपका अभागा पुत्र
डॉ. सुनील दुबे

10/01/2025

नववर्ष के मौके पर अपने परिवार एवं मित्रों के साथ उत्तराखंड के जीमकॉर्बेट में जीवन का बेहतरीन पल व्यतीत करते हुए प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य, समाजसेवी व दुबे क्लिनिक के निदेशक डॉ. सुनील दुबे...

Address

Langertoli Chauraha, Dubey Market, Dubey Clinic
Patna
800004

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डॉ. सुनिल कुमार दूबे posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to डॉ. सुनिल कुमार दूबे:

Share

Category