Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO

Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO A State level Disabled people organization (DPO). A State unit of Rashtriya Viklang Manch (RVM)

विकलांग अधिकार मंच बिहार के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नें माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल, बिहार से मि...
19/01/2024

विकलांग अधिकार मंच बिहार के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल नें माननीय श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर जी, राज्यपाल, बिहार से मिलकर दिव्यांगता संबंधित आग्रह पत्र सौंपा।

प्रतिनिधिमंडल नें राज्यपाल महोदय के साथ सभी बिन्दुवार विस्तृत से चर्चा किया।

आग्रह पत्र के बिन्दु इस प्रकार है-
1. बिहार के सभी दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि रु. 400/- मासिक को अन्य राज्यों की भांति बढ़ाने की आवश्यकता है।

2. राज्य के सभी दिव्यांगजनों को राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता है तथा प्रति परिवार मुफ्त 35 किलो अनाज देने की आवश्यकता है|

3. राज्य के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक दिव्यांगजनों को सभी विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व तकनीकी शिक्षा में मुफ्त नामांकन और मुफ्त वार्षिक शिक्षण शुल्क आदि करने की आवश्यकता है |

4. राज्य के दिव्यांगजनों को राज्य के सभी सरकारी विभागों के बहाली में नि:शुल्क आवेदन करने और जातिवर्ग के अपेक्षा दिव्यांगता वर्ग में अधिक कटऑफ (Cutoff) नहीं रखने तथा जातिवर्ग से भी बहाल करने की आवश्यकता है |

5. राज्य के बेरोजगार दिव्यांगजनों को अपने जीविकोपार्जन करने हेतु एक मुश्त अनुदान देने की आवश्यकता है |

राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल के आग्रह पत्र के सभी बिन्दुओं पर राज्य सरकार से चर्चा कर उचित समाधान करने की बात कही है।

प्रतिनिधिमंडल में मंच सचिव दीपक कुमार, संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी, उप सचिव रंजीत कुमार, सदस्य खुशबू कुमारी और रजनीश कुमार शामिल थे।

बात तो हैं हीं,  #गर्व की.....💐💐💐💐💐किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!गर्मजोशी से करो स्वा...
08/12/2022

बात तो हैं हीं, #गर्व की.....💐💐💐💐💐

किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!
गर्मजोशी से करो स्वागत, गौरवान्वित हम सबको कराया है!!

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के हाथो विकलांगता सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi का राष्ट्रीय अवार्ड पाने पर पटना आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India Social Welfare Department Bihar

08/12/2022

बात तो हैं हीं, #गर्व की.....💐💐💐💐💐

किया है नाम रौशन बिहार का, विकलांगता का राष्ट्रीय अवार्ड पाया है!
गर्मजोशी से करो स्वागत, गौरवान्वित हम सबको कराया है!!

विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के हाथो विकलांगता सशक्तिकरण में उत्कृष्ट कार्य करने पर Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi का राष्ट्रीय अवार्ड पाने पर पटना आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India Social Welfare Department Bihar

    Congratulations for the National award.💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐तेज हवाओं के बाद भी ये दीये जलते रहे,नजर मंजिल पर थी, इसलिए मुस...
05/12/2022





Congratulations for the National award.💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

तेज हवाओं के बाद भी ये दीये जलते रहे,
नजर मंजिल पर थी, इसलिए मुसाफिर चलते रहे।

मंजिल घूमती है तो क्या हुआ,
निशाना मेरा अर्जुन के तीर जैसा था,
मुश्किलें तो बहुत थी राह में लेकिन,
इरादा मेरा इस देश के वीर जैसा था।

लक्ष्य को पाने के लिए मजबूत अपना इरादा करो,
हिम्मत बांधों, हमेशा कोशिश थोड़ी ज्यादा करो,
हार गए टूट गए तो दोबारा खड़े होंगे,
जीतने का किसी और से पहले खुद से वादा करो।

पंक्तियों को चरितार्थ करती Viklang Adhikar Manch Bihar की अध्यक्ष सह Rashtriya Viklang Manch की सचिव Kumari Vaishnavi ने अपने द्वारा दिव्यांगजन सशक्तिकरण में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्य हेतु महामहिम राष्ट्रपति महोदया श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिनांक 03.12.2022 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया।
यह पुरे मंच सहित पटना और बिहार के लिए गर्व की बात है।

विकलांग मंच आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।💐💐💐💐💐💐💐🌹

https://bit.ly/3b9Nwkx
27/10/2021

https://bit.ly/3b9Nwkx

टुडे नाऊ न्यूज़ टिम सेंट्रल डेस्क :- बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिहार आये मह....

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिहार आये महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से...
27/10/2021

बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समारोह में सम्मिलित होने के लिए बिहार आये महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी से दिनांक 21.10.2021 को विकलांग अधिकार मंच, बिहार के एक प्रतिनिधिमंडल ने पटना में औपचारिक मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें दिव्यांगता के मुद्दे पर मंच द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों से अवगत कराया एवं फरवरी में संभावित विकलांगो का सामूहिक अनोखा विवाह समारोह सह राष्ट्रीय सेमिनार में सम्मिलित होने का आग्रह किया । राष्ट्रपति जी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे इस बात के लिए पूरी तरह से प्रयास करेंगे की वह समारोह में सम्मिलित हों।

https://wp.me/p8ZiJf-y1PMO India Nitish Kumar
20/09/2021

https://wp.me/p8ZiJf-y1

PMO India Nitish Kumar

पटना सिटी के मंच के सक्रिय सदस्य दिव्यांग राजन कुमार को चौक थाना, पटना सिटी में पदस्थापित सिपाही मुथुन कुमार ने जा.....

न रुके थे, न झुके थे, चुप भी ना हम रहेंगे......!विकलांगों को तुम सताया तो, हरगिज नहीं सहेंगे...!!चौक थाना, पटना सिटी के ...
20/09/2021

न रुके थे, न झुके थे, चुप भी ना हम रहेंगे......!
विकलांगों को तुम सताया तो, हरगिज नहीं सहेंगे...!!

चौक थाना, पटना सिटी के सिपाही मिथुन कुमार द्वारा मंच के एक साथी दिव्यांग युवक को पीटने पर विकलांग अधिकार मंच ने थाना में किया विरोध

पटना सिटी के मंच के साथी दिव्यांग राजन कुमार को चौक थाना, पटना सिटी में पदस्थापित सिपाही मिथुन कुमार ने जांच के नाम पर दाहिने कान पर जोड़दार थप्पड़ मार दिया।
राजन मंगलवार को जब घर से खान सर के कोचिंग हेतु पढ़ने जा रहा था तब रास्ते मे मारूफगंज के आस-पास चौक थाना अंतर्गत पहले से खड़ा सिपाही मिथुन कुमार (थाना में जाने पर नाम पता चला) ने जांच करने हेतु तिपहिया स्कूटी रुकवाया। राजन जब अपने बैशाखी के सहारे नीचे उतरा तो उसने इसकी भी तलासी शुरू कर दी। उसने कोचिंग में देर होने की बात कही तो इतने में सिपाही ने बहुत जोड़ से दाहिने कान पर एक थप्पड़ लगा दिया। राजन को कुछ देर कान सुन्न हो गया, सुनाई देना बंद हो गया और फिर वे सिपाही उसे छोड़ दिया।
राजन नजदीक में जाकर दवा लिया लेकिन तकलीफ बढ़ने पर उसने जब NMCH में दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि आपके कान का झिल्ली फट गया है।
उपरोक्त घटना की जानकारी जब विकलांग अधिकार मंच, बिहार को पता चला तो रविवार को मंच के सचिव दीपक कुमार व संयुक्त सचिव रवि कुमार चौधरी सिपाही पर कार्रवाई हेतु चौक थाना पहुँचे जहां उस सिपाही को भी देखा गया। परंतु जब आवेदन देने थाना प्रभारी के पास गया तो वे आवेदन लेने से इनकार कर दिए। उन्होंनेDM, SSP और DSP को आवेदन देने की बात कही।

मंच के सचिव दीपक कुमार व संयुक्त सचिव रवि चौधरी ने कहा कि उस सिपाही पर कार्रवाई हेतु हमलोग SSP और DM साहेब को आवेदन देंगे फिर उचित कार्रवाई नही हुई तो मंच आगे का रास्ता अपनाएगा।

PMO India Nitish Kumar

PMO India   महोदय! अनुरोध है कि RPWD Act 2016 के तहत दिव्यांगों को पुलिस सेवा के सभी श्रेणियों भारतीय रेलवे सुरक्षा बल, ...
05/09/2021

PMO India महोदय! अनुरोध है कि RPWD Act 2016 के तहत दिव्यांगों को पुलिस सेवा के सभी श्रेणियों भारतीय रेलवे सुरक्षा बल, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, ITBP, SSB और असम राइफल में मिलने वाली आरक्षण खत्म करने संबंधित अधिसूचना को रद्द किया जाए।
Amit Shah Rajnath Singh Ashwini Choubey Ministry of Social Justice and Empowerment, Government of India

विकलांगजनों के हितार्थ इस अभियान को सफल बनाने में आप सभी संस्थाएं एवं संगठन इसमें योगदान दें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेय...
31/08/2021

विकलांगजनों के हितार्थ इस अभियान को सफल बनाने में आप सभी संस्थाएं एवं संगठन इसमें योगदान दें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
निवेदक:-
#लड़ेंगे_जितेंगे #राष्ट्रीय_विकलांग_मंच #उत्तरप्रदेश_विकलांग_मंच #ओड़ीसा_विकलांग_मंच #झारखंड_विकलांग_मंच #विकलांग_अधिकार_मंच_बिहार #राजस्थान_विकलांग_मंच #छत्तीसगढ़_विकलांग_मंच #महाराष्ट्र_विकलांग_मंच

विकलांग अधिकार मंच का प्रखंड स्तरीय बैठक बिक्रम में किया गया।  बैठक का संचालन कृष्णा कुमार, प्रभारी, पटना जिला, रजनीश कु...
20/08/2021

विकलांग अधिकार मंच का प्रखंड स्तरीय बैठक बिक्रम में किया गया।
बैठक का संचालन कृष्णा कुमार, प्रभारी, पटना जिला, रजनीश कुमार व गोलू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
मंच की अध्यक्ष कुमारी वैष्णवी ने संगठन के क्रियाकलापों पर समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि हम सभी विकलांगो को एक साथ आकर अपने अधिकारों को कानून के तहत प्राप्त करना होगा।
उपस्थित सदस्यों से उनकी समस्या को सुना गया जिसमें कई ने विकलांगता प्रमाण पत्र, पेंशन व रेलवे रियायत प्रमाण पत्र में अधिकारियों द्वारा बेवजह किये जा रहे परेशानी को बताया तथा अन्य ने अपने रोजगार की बात की।
रजनीश कुमार ने सभी को बताया कि पहले बिक्रम में भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था परंतु जब विकलांग अधिकार मंच का गठन किया गया तो सब काम आसानी से होने लगा।
कृष्णा कुमार ने कहा कि रोजगार हेतु मंच द्वारा पहल किया जाएगा व अन्य संस्थाओं जैसे बैंक, विभाग आदि से सम्पर्क कर विकलांगो को जीविकोपार्जन से जोड़ा जाएगा।
बैठक में रिंकी, विनोद, सीता, दिनेश, छोटू आदि के साथ प्रखंड के अन्य विकलांगजन उपस्थित थे।

Address

Patna
800026

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Viklang Adhikar Manch, Bihar -DPO:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram