Dr. Amitabh Ranjan

Dr. Amitabh Ranjan Dr. Amitabh Ranjan is a consultant pediatrician heading the pediatrics Hospital ** PATNA NEWBORN CARE

Dr Amitabh Ranjan is a consultant pediatrician (child's doctor) who provides:
* Preventive health maintenance for healthy children.
* Medical care for children who are acutely or chronically ill.
* Dr Amitabh Ranjan cares the physical, mental and emotional well-being of their patients, in every stage of development ....in good health or in illness. Generally, pediatricians focus on babies, childre

n, adolescents, and young adults from birth to age 21 years to: reduce infant and child mortality, control infectious disease, foster healthy lifestyles, ease the difficulties of children and adolescents with chronic conditions
Paediatricians diagnose and treat:infections, injuries, genetic defects, malignancies,organic diseases and dysfunctions. But, Dr Amitabh Ranjan is concerned with more than physical well-being. He is also involved with the prevention, early detection, and management of other problems that affect children and adolescents, including: behavioral difficulties, developmental disorders,functional problems,social stresses,depression or anxiety disorders. Dr Amitabh Ranjan is heading the pediatric clinic named as "PATNA NEWBORN CARE". It is a premium clinic and pioneer in providing pediatric treatment services in Patna, India with latest and most advanced treatment methods and modalities. PATNA NEWBORN CARE is a collaborative specialty pediatric clinic where pediatricians work together with other medical specialists and healthcare professionals to provide the best health care and emotional needs of children. Contact PATNA NEWBORN CARE to find the right primary care pediatrician for your child.

25/08/2023

रोज मै कई लोगों से मिलता हू जो कहते है कि कोरोना चला गया - अगर हजारों साल से TB , Viral आदि नही गये है तो कोरोना भी नहीं गया है - बस रूप बदलकर नुकसान कर रहा है- दिल की बिमारी, घबराहट, सास फूलना, BP बढ़ना, kidney की परेशानी, हाथ पैर जोडो मे दर्द, कमजोरी, घबराहट, नींद की बिमारी, depression,याददाश्त कम होना,सर दर्द , लकवा मारना, sugar की गडबडी, diabetes ( मधुमेह), कब्ज, पेट की गडबडी, बाल झड़ना, चकतते होना सब इसके side effects है 🙏🙏

10/08/2023

Dr. Amitabh Ranjan is a consultant pediatrician heading the pediatrics Hospital ** PATNA NEWBORN CARE

14/06/2023

We are happy to announce that we have shifted our Clinic and Nursing Home from Rajendranagar (Road no.2) to a new place to serve you better with more facilities and new advancements.

**Dr Amitabh Ranjan
Kankarbagh Main Road
Near Kumhrar Overbridge
(Kumhrar Sabji Mandi area)
Patna-26
Contact 9308707766**

11/09/2021

बिहार में पिछले कुछ महीनों में कोरोना ने अपना खूब कहर बरपाया. कई लोगों की जानें चली गयी. अब एक और बड़ी समस्या सामने आ गई है. यह समस्या है बच्चों का वायरल फीवर , जिसकी चपेट में कई बच्चे आ गए हैं।

जानिए आप अपने बच्चे को वायरल फीवर की चपेट में आने से कैसे बचा सकती हैं।
1. बार-बार हाथ धोने को कहें, बच्चा छोटा है तो आप भी बार-बार हाथ धोती रहें। खासतौर से बच्चे को छूने या खाना खिलाने से पहले।
2. बाहर जाते समय हर 20-30 मिनट में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
3. बाहर जाते समय बच्चे को फेस मास्क जरूर पहनाएं। मास्क बच्चे की फिटिंग का होना चाहिए। न बहुत छोटा और न ही बड़ा।
4.घर में आने वाला और घर से बाहर जाने वाला व्यक्ति मास्क पहनने के नियम का पालन करे।
5. खांसते या छींकते समय अपनी कोहनी या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें।
6. संतुलित आहार लें और शारीरिक रूप से सक्रिय रहें।

यदि बच्चा वायरल फीवर की चेपेट में आ गया है तो क्या करें
1. वायरल फीवर आपके शरीर को सामान्य से ज्यादा गर्म कर देता है। वायरल फीवर होने पर जितना हो सके उतना पानी पीने की कोशिश करें। ताकि खोए हुए तरल पदार्थ की पूर्ति हो सके। आप बच्चे को सूप भी पी दे सकती हैं।
2. वायरल बुखार एक संकेत है कि शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इसलिए, जितना हो सके बच्चे को आराम करवाएं और बाहर खेलने न दें।
3. इसके अलावा, खुद से इलाज करने या बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेने से बचें, इससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

18/06/2021

इस आशंका के बीच की संभावित तीसरी लहर बच्चों और किशोरों को अधिक प्रभावित कर सकती है, दिल्ली और तीन राज्यों में बच्चों और वयस्कों पर किए गए एक सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण में 2-17 वर्ष की आयु के बच्चों में 55.7 प्रतिशत, सीरोप्रीवैलंस पाया गया है. अतः यह समूह तीसरी लहर में वेरिएंट से सामना करने के लिए कमजोर नहीं है.
रिपोर्ट में यह देखा गया कि ‘बच्चों में सार्स- सीओवी-2 सीरो-पॉजिटिविटी दर अधिक और वयस्क आबादी के बराबर थी. इसलिए, अतः यह संभावना नहीं है कि कोविड-19 संस्करण द्वारा भविष्य की कोई भी तीसरी लहर दो साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी.

14/08/2020

इंसानों में होने वाले हर संक्रामक रोग का एक ख़ास मौसम होता है. जैसे सर्दियों में फ्लू और कॉमन-कोल्ड होता है, उसी तरह गर्मियों में पोलिया और वसंत के मौसम में मीज़ल्स और चिकन-पॉक्स फैलता है. चूंकि सारे संक्रामक रोग मौसम के हिसाब से बढ़ते हैं, इसलिए ये माना जा रहा है कि कोरोना भी सर्दी में बढ़ेगा.
(1) सर्दियों में तापमान गिरने से जब ह्यूमिडिटी में कमी आएगी, तब ये वायरस हवा में अधिक से अधिक समय तक मौजूद रह सकता है.
(2) ये वायरस बंद जगहों में भी तेज़ी से फैलता है. सर्दियों में लोग बंद जगहों में अधिक रहते हैं.
(3) वैक्सीन को लेकर जो अनिश्चितता बनी हुई है, उसकी वजह से सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका, चिंता की लकीरों को और गहरा कर देती है
ज़्यादातर विशेषज्ञ इस बात पर सहमत हैं कि ठंड के दिनों में कोरोना वायरस ज़्यादा परेशान करेगा.
लेकिन अब दुनिया कोरोना वायरस के बारे में पहले से अधिक जानती है और उसके पास कोरोना वायरस से लड़ने का अनुभव भी है. इसलिए तमाम दिक्कतों के बावजूद, सर्दियों में भी कोरोना से निपटा जा सकता है, ज़रूरत है तो बस ग़लतियों से सबक सीखने कीl
(BBC के सौजन्य से)

14/08/2020

The World Health Organisation recommends medical masks (such as N95) for healthcare workers, elderly people, people with underlying health conditions, and people who have tested positive for the coronavirus or show symptoms.

Healthy people who don't fall into these categories should wear a fabric mask, according to WHO. The Centres for Disease Control and Prevention also recommends cloth masks for the general public.

13/08/2020

A new study involving over 92,000 patients with COVID­19 in Brazil shows
that the severe disease, ventilatory support requirement, and death
are reduced with a recent trivalent flu vaccine. This indicate that
these vaccines should be used as widely as possible among high­risk groups.

28/10/2019

There are several kinds of viral fevers that result in low platelet count and dengue, chikungunya happen to be just two of them. Patients come panicking and take the dengue test for around Rs 2,500. This is a burden on their pocket and adds to their stress unnecessarily

07/07/2018

My request to all the parents please do get your child vaccinated with Japanese Encephalitis Vaccine....This disease carries vary high mortality...Also avoid mosquito bites by all meaures u know...wear full sleeve clothes,use mosquito repellent etc

Now our center is equipped with Drager Babylog 8000 plus ( High frequency oscillatory ventilator).
10/10/2017

Now our center is equipped with Drager Babylog 8000 plus ( High frequency oscillatory ventilator).

16/09/2017

Address

Kankarbagh Main Road, Near Kumhrar Overbridge, (Kumhrar Sabji Mandi Area)
Patna
800026

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Amitabh Ranjan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Amitabh Ranjan:

Share

Category