25/01/2025
यूबीक फाउंडेशन ने बिहार शरीफ में 65वें निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया
बेस सोसाइटी के सहयोग से
यूबीक फाउंडेशन ने प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर बिहार शरीफ में अपने 65वें निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस परोपकारी पहल ने 312 लाभार्थियों को निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया, जो प्रारंभिक लक्ष्य 250 से अधिक है।
शिविर में अनुभवी चिकित्सा पेशेवरों की एक टीम ने सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल हैं:
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल , पटना सेंटर फॉर साइट, पटना यूबीक केयर, पटना । यूबीक केयर की स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख डॉ अनन्या प्रिया ने बताया जाँच के दौरान, कई मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। यूबीक फाउंडेशन इन मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन कराएगा। इसके अलावा, जिन मरीजों में अन्य बीमारियाँ पाई गईं, उन्हें भी यूबीक फाउंडेशन से सहायता आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
यूबीक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमत शिखा मेहता जी ने कहा कि हम शिविर के आयोजन में अपने अथक प्रयासों के लिए डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, ऑप्टोमेट्रिस्ट और प्रबंधन टीम के सदस्यों को अपना आभार व्यक्त करते हैं। उनकी समर्पण और निस्वार्थ सेवा वास्तव में प्रशंसनीय है, और हम समुदाय में उनके योगदान को स्वीकार करते हैं।सुधीर कुमार जी,शुभम रायन ,नीतीश जी,राकेश जी और सभी साथियों का आभार अपनी सेवा देने के लिए ।