Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health

  • Home
  • India
  • Patna
  • Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health

Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health, Hospital, Progressive Colony, Bhagwat Nagar, Near Bhagwat Banquets, Kumhrar, Just Behind Bhootnath Road, Patna.

अब Amitayush Centre का नाम 'Mind Hospital' हो गया है। हमारी मुख्य हॉस्पिटल भागवत नगर, कुम्हरार, पटना में है जहाँ मानसिक रोगियों की भर्ती की गुणवत्तापूर्ण सुविधा के साथ सुबह की ओपीडी रहेगी। मलाही पकड़ी, कंकड़बाग में हमारी ओपीडी दोपहर में चलती रहेगी।

हमलोगों की मलाही पकड़ी, 90 फ़ीट रोड की ओपीडी सेवा बंद हो चुकी है। हमारी सभी सेवा (ओपीडी, 24*7 मानसिक समस्या की इमरजेंसी, म...
27/02/2025

हमलोगों की मलाही पकड़ी, 90 फ़ीट रोड की ओपीडी सेवा बंद हो चुकी है। हमारी सभी सेवा (ओपीडी, 24*7 मानसिक समस्या की इमरजेंसी, मरीजों के भर्ती की सेवा) अब माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार से संचालित हो रही है। हमारी ओपीडी सेवा के लिए अपॉइंटमेंट अब आप 3 दिन पहले से ऑनलाइन पेमेंट करके ले सकते हैं ताकि आपका परामर्श समय पर हो सके।
पिछले 12 बर्षों तक हमारी मलाही पकड़ी, 90 फ़ीट रोड, कंकड़बाग की ओपीडी में आपके सहयोग और विश्वास के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूँ। उम्मीद है आपका सहयोग हमें आगे भी मिलता रहेगा ताकि इस जटिल समस्या में आपकी मदद में हम आपको अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकें।

18/09/2024

माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना को नर्सिंग स्टाफ (Male and Female) के साथ साथ receptionist (Male)की जरूरत है। इक्षुक candidate अपना resume हमारे माइंड हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर जमा करवा दें। हमारे रिसेप्शन का सम्पर्क no है 7870003203/6123124368

कल ' माइंड हॉस्पिटल, पटना' के लिए एक विशेष दिन था। कल हमारे in-house सेमिनार में हमारे मुख्य अतिथि थे, डॉ आशीष विकास जो ...
29/08/2024

कल ' माइंड हॉस्पिटल, पटना' के लिए एक विशेष दिन था। कल हमारे in-house सेमिनार में हमारे मुख्य अतिथि थे, डॉ आशीष विकास जो कि अभी मेलबोर्न, ऑस्ट्रेलिया में एक जाने माने मनोचिकित्सक है। चुकी वो पटना के ही मूल निवासी हैं, अपने इस अल्पकालीन यात्रा के दौरान अपने बहुमूल्य समय से कुछ पल निकालकर मेरे अनुरोध को स्वीकार करते हुए अपने अनुभवों को हमसे साझा किया।

चर्चा का बिषय था ' मनोचिकित्सा में प्रशिक्षण और उपचार- भारत और ऑस्ट्रेलिया में तुलनात्मक विश्लेषण'। डॉ आशीष ने बहुत ही प्रभावी तरीके से अपने विचार साझा किए और इस चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी हमलोगों से साझा की।

मैं डॉ आशीष के प्रति सहृदय आभार प्रकट करता हूँ। साथ ही इस सेमिनार में भाग लेने के लिए हमारे साथी मनोचिकित्सक डॉ सच्चिदानंद सिंह, डॉ शिखा झा, डॉ नेहा भर्ती , मनोबैज्ञानिक डॉ विकास, डॉ रंजन और काउंसलर अतुल और रुपाली को धन्यवाद देता हूँ।

25/08/2024

माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना में एक 'Receptionist' के पद की vacancy है। इक्छुक व्यक्ति (पुरुष या महिला) अपने बॉयोडाटा या resume को हमारे हॉस्पिटल के रिसेप्शन पर जमा कर सकते हैं या हमें e-mail कर सकते हैं। हमारे रिसेप्शन का नंबर 7870003203/6123124368 है। हमारा e-mail है mindhospitalpatnabihar@gmail.com. आवेदन की आखिरी तिथि शुक्रवार 30, अगस्त, 2024 शाम 5 बजे तक है। उसके बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

कल 'Doctors Day' के अवसर पर माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना के द्वारा आयोजित एक छोटे से समारोह में हमारे बरिष्...
02/07/2024

कल 'Doctors Day' के अवसर पर माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना के द्वारा आयोजित एक छोटे से समारोह में हमारे बरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ सच्चिदानंद सिंह के साथ साथ हमारे टीम के अन्य मनोचिकित्सक डॉ शिखा, डॉ नेहा ने भाग लिया। मरीजों और उनके परिजनों के प्रति उनकी निष्ठा और कर्तव्यपरायणता के लिए उन सबको धन्यवाद देता हूँ।

'अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस' के अवसर पर हमलोग के प्रयास को जन जन तक पहुंचाने के लिए दैनिक जागरण का बहुत बहुत आभार ए...
28/06/2024

'अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस' के अवसर पर हमलोग के प्रयास को जन जन तक पहुंचाने के लिए दैनिक जागरण का बहुत बहुत आभार एवं धन्यबाद।

कल बुधवार 26/6/24 को 'अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस' के अवसर पर हमारे माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना के द्वार...
27/06/2024

कल बुधवार 26/6/24 को 'अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस' के अवसर पर हमारे माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना के द्वारा बिभन्न प्रकार के नशे के साथ साथ आधुनिक जीवन की लत जैसे ऑनलाइन गेम्स, सट्टा/जुआ की पहचान और इसके ईलाज के बारे में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने टीम के सदस्यों मनोचिकित्सक डॉ शिखा झा, क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ रंजन, काउंसलर अतुल और रुपाली के साथ साथ हमारे मीडिया के साथियों और इसमें शामिल सभी लोगों का धन्यबाद देता हूँ। इस कार्यक्रम में एक क्विज का भी आयोजन किया गया और 3 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

नशे के विरुद्ध हमारा ये अभियान केवल एक कार्यक्रम तक सीमित नहीं है। माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना आने वाले दिनों में नशे के ईलाज में बिशिष्ट तरह के योग के साथ साथ इसके लिए supportive group therapy भी शुरू करने जा रही है।

नशे की लत और इंटरनेट के इस्तेमाल से जुड़ी बिभन्न समस्या हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। इसी को ध्यान में रख...
23/06/2024

नशे की लत और इंटरनेट के इस्तेमाल से जुड़ी बिभन्न समस्या हमारे समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरी है। इसी को ध्यान में रखकर ये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हमारे ' माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार, पटना' के द्वारा किया जा रहा है। हमारे विशेषज्ञ आपके इस बिषय से जुड़े सवालों का बैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित जवाब देंगे और आपको इस बिषय पर इसके बचाव के लिए जरूरी उपाय पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसको सफल बनाने हेतु आपका सहयोग अपेक्षित है।

बीते शुक्रवार को ' माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार' में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा का बिषय था ' Alter...
15/06/2024

बीते शुक्रवार को ' माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार' में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें चर्चा का बिषय था ' Alternative model of personality disorders - DSM5 '। सेमिनार की वक्ता थीं डॉ नेहा जो कि माइंड हॉस्पिटल की मनोचिकित्सक हैं। सेमिनार में भाग लेकर इसकी परिचर्चा में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ सच्चिदानंद, डॉ रंजन, डॉ शिखा, अतुल, रुपाली एवं अन्य सभी को धन्यबाद देता हूँ। माइंड हॉस्पिटल की कोशिश अपने पूरे टीम को मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही सभी प्रगति से रूबरू कराए रखने की है ताकि हम अपने मरिजों को अपना सर्वक्षेष्ठ दे सकें।

बीते शुक्रवार को माइंड हॉस्पिटल, पटना के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहारशरीफ के बैनर तले 'understanding Mind and it...
19/05/2024

बीते शुक्रवार को माइंड हॉस्पिटल, पटना के द्वारा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहारशरीफ के बैनर तले 'understanding Mind and it's problems' बिषय पर एक CME का आयोजन IMA भवन, बिहारशरीफ में किया गया। इसमें भाग लेने के लिए आये शहर के सभी चिकित्सकों को धन्यवाद देता हूँ। साथ ही मीडिया से साथियों को भी इस CME को अपने संस्करण में स्थान देने के लिए धन्यबाद देता हूँ।

कल शुक्रवार को माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार में अपने in-house सेमिनार में चर्चा का बिषय था 'case formulations in ...
11/05/2024

कल शुक्रवार को माइंड हॉस्पिटल, भागवत नगर, कुम्हरार में अपने in-house सेमिनार में चर्चा का बिषय था 'case formulations in psychiatry' जिसमें मैंने इस बिषय पर चर्चा की कैसे हम किसी पीड़ित व्यक्ति की समस्या को व्यापक तौर पर समझ कर उसको अनावश्यक दवा देने से बच सकते हैं और विभिन्न तरह की काउंसलिंग कैसे इसमें मदद कर सकती है। ईस सेमिनार में भाग लेने के लिए सभी साथियों को धन्यवाद देता हूँ।

10/05/2024

माइंड हॉस्पिटल, पटना जो कि भागवत नगर, कुम्हरार में अवस्थित है को सुयोग्य नर्सिंग स्टाफ (Male, Female) और hospital manager की जरूरत है। आप अपना आवेदन (resume) माइंड हॉस्पिटल, पटना के रिसेप्शन पर जमा कर सकते हैं या e-mail के माध्यम से mindhospitalpatnabihar@gmail.com पर भेज सकते हैं। संपर्क करें 7870003203/6123124368

Address

Progressive Colony, Bhagwat Nagar, Near Bhagwat Banquets, Kumhrar, Just Behind Bhootnath Road
Patna
800026

Opening Hours

Monday 1pm - 7pm
Tuesday 1pm - 7pm
Wednesday 1pm - 7pm
Thursday 1pm - 7pm
Saturday 1pm - 7pm
Sunday 11am - 2pm

Telephone

+917870003203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Amitayush Centre of Excellence in Neuropsychiatry & Mental Health:

Share

Category