
01/03/2025
लिंग का कैंसर (Pe**le Cancer) एक कम होने वाला परन्तु खतरनाक कैंसर है जिसमे लिंग का रोगग्रसित भाग हटा दिया जाता है। कुछ लोगों में यह जांघ की ग्रंथियों (inguinal lymph nodes) में भी फ़ैल चुका होता है किन्तु इसका इलाज़ करवाने की जागरूकता के अभाव में (lack of awareness) और जांघ में बड़े चीरे की जटिलताओं जैसे घाव न भरना, पानी छोड़ना इत्यादि के कारण लोग जांघ की ग्रंथियों का ऑपरेशन नहीं करवाते हैं, जिससे यह तेजी से फैलता है।
आजकल अत्याधुनिक उपचार के रूप में दूरबीन से जांघ की ग्रंथियों को निकाल दिया जाता है (Videoendoscopic inguinal lymphadenectomy - VEIL) जिससे घाव जल्दी भर जाता है। एक मरीज की दोनों तरफ की जाँघों में ग्रंथियां थी, जिसमे बाएं वाली खून की नस को जकड़े हुए थी। दोनों तरफ दूरबीन से ऑपरेशन किया गया (Bilateral VEIL) जिससे मरीज को जल्द स्वास्थ्यलाभ मिला और उसकी सारी ग्रंथियां कैंसर से मुक्त निकली जिससे उसका इलाज़ पूर्ण हो गया।
Pe**le Cancer Awareness and Support
Urological/Nephrological society of india Bihar news/events UROLOGY, Andrology, Sexiology, Uro- Gynecology Consultation Without Border AIIMS Patna AIIMS-Patna World-of-Urology
**leCancer