
16/03/2025
होली के शुभ अवसर पर सिवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड के संठी गांव में आयोजित दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सीय शिविर के पहले दिन आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे डेढ सौ मरीज का हमारे द्वारा जैसे कमर दर्द,घुटना दर्द, लकवा इत्यादि बीमारियों की जाॅच कर बीमारियों के इलाज के लिए उचित परामर्श दिया गया जिसमें मरीजों को गठिया , कमर दर्द , घुटना दर्द , लकवा इत्यादि की जाॅच करा कर उपचार किया गया। इस अवसर पर ,अरुण सिंह , सदानंद कुमार , बिट्टू कुमार , अनुराग कुमार ,आर्यन सिंह , जदयू जिला सिवान सुशील गुप्ता आदि ने इस स्वास्थ्य शिविर में योगदान दिया।