Apna Blood Bank

Apna Blood Bank गंगापार प्रयागराज का पहला ब्लड बैंक

शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर प्रयागराज जनपद के जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन, 70 यूनिट हुई के...
28/09/2025

शहीद भगत सिंह की 118 वीं जयंती पर प्रयागराज जनपद के जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का हुआ उद्घाटन, 70 यूनिट हुई केंद्र में जमा, 24 घंटे होगी रक्त आपूर्ति

प्रयागराज - शहीद भगत सिंह जी की 118 वीं जयंती पर जॉर्ज टाऊन स्थित न्यू अपना ब्लड बैंक का उदघाटन हुआ। मीडिया से रूबरू होते हुए संचालक प्रसिद्ध सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि जेडी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा अन्दावा स्थित अपना ब्लड बैंक से अब तक 10000 मरीजों की मदद की जा चुकी है और लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर मेडिकल कॉलेज के पास जॉर्ज टाऊन क्षेत्र में न्यू अपना ब्लड सेंटर का उद्घाटन किया गया,मोती लाल नेहरू हॉस्पिटल के सह प्राचार्य प्रसिद्ध सर्जन डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज से न्यू अपना चैरिटेबल ब्लड सेंटर समाज को समर्पित है। रक्तकेंद्र 24 घंटे प्रतिदिन सेवा में उपलब्ध रहेगा। सरकारी नियमों के अनुसार प्रति यूनिट शुल्क क्रमशः पैक्ड रेड ब्लड सेल 1450, प्लाज्मा 400, प्लेटलेट्स 400 रूपये में दी जाएंगी। और थैलेसीमिया, सिक सेल एनीमिया जैसी निरन्तर रक्त जरूरत पड़ने वाली जटिल बीमारियों के लिए निःशुल्क रक्त मुहैया कराया जाएगा।
राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष एवं प्रबंधक अपना ब्लड बैंक निखिल श्रीवास्तव और प्रबंधक वीरेंद्र सिंह द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की गई,सर्वप्रथम प्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ सुनील विश्वकर्मा और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सह प्राचार्य डॉ संतोष सिंह ने रक्तदान किया और फिर रक्तवीरों के हुजूम ने एक एक करके रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया,सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट, टीशर्ट, मग देकर सम्मानित किया गया,उदघाटन के मौके पर शहर के नामचीन गणमान्य उपस्थित रहे।

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत युवाओं ने होड़ लगा रखी है..!!सप्ताह के शुरुआत के 2 दिनों में ही 20 यूनिट रक्तदान हो चुका है और अ...
18/09/2025

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत युवाओं ने होड़ लगा रखी है..!!

सप्ताह के शुरुआत के 2 दिनों में ही 20 यूनिट रक्तदान हो चुका है और अभी तो 1 अक्टूबर तक यह सेवा पखवाड़ा चलता रहेगा..!!

आज प्रमुख अखबारों में
04/09/2025

आज प्रमुख अखबारों में

प्रयागराज जनपद के अंदावा चौराहे स्थित Apna Blood Bank की द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर लगा रक्तदान शिविर व रक्तदाताओं को क...
03/09/2025

प्रयागराज जनपद के अंदावा चौराहे स्थित Apna Blood Bank की द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर लगा रक्तदान शिविर व रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

प्रयागराज: अंदावा झूंसी स्थित अपना ब्लड बैंक के प्रबंधक Nikhil S Yuva द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट Humanity India Trust व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सहयोग प्रदान किया..!!

मीडिया से रूबरू होते हुए प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि अपना ब्लड बैंक संस्थान द्वारा अब तक 8500 मरीजों की मदद की जा चुकी है और लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए आज द्वितीय वर्षगांठ के मौके पर ह्यूमैनिटी इंडिया ट्रस्ट व राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर महोत्सव का आयोजन किया गया..!!

जिसकी शुरूआत अपना ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ Sunil Vishwakarma व स्वरूपरानी अस्पताल के प्रख्यात सर्जन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ Santosh Singh द्वारा केक काटकर की गई..!!

उसके बाद प्रख्यात कवि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कृत लेखक, 40 बार के रक्तदाता श्री 'बाग़ी' विकास द्वारा लिखित रचना "ये खून देकर" का पोस्टर विमोचन किया गया और उसे डोनर रूम में चस्पा किया गया..!!

फिर रक्तवीरों के हुजूम ने एक एक करके रक्तदान कर लोगों की जान बचाने का प्रण लिया..!! सभी रक्तवीरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया..!!

रक्तदाताओं की सूची में ग्लोबल कमला हॉस्पिटल प्रबंधक Hari Shankar Vishwakarma , कमला नेहरू हॉस्पिटल के डॉ० Avinash Vishwakarma , डॉ० Pramod Upadhyay , फतेह एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर Raj Tilak Geherwar , अमन कुमार, उमेश कुमार निषाद, मंगला प्रसाद, हर्षित पांडेय, राहुल कुमार, संजय कुमार, शमशेर यादव, सोहन लाल, मां शारदा मेडिकल्स के डायरेक्टर Anuj Pratap Singh , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष Ankit Singh Yadav प्रदीप सिंह, प्रथम बार के रक्तदाता आदर्श सिंह समेत 30 लोगों ने रक्तदान किया..!!

इस मौके पर रक्तवीर अनूप बिंद, समाजसेवी Vnod Sharma , इलाहाबाद विश्वविद्यालय शोध छात्र वेद प्रकाश सिंह, छात्रनेता Chandrashekhar Adhikari , शशिकांत पटेल, प्रफुल्ल पांडे, कोमल पटेल, कौशिकी सिंह, अर्जुन सिंह, अंबिका प्रजापति, पूनम पाल शामिल रहें।

02/09/2025

Celebrating my 2nd year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

रक्तदान महादान है!आप सभी को बड़े गर्व के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अपना ब्लड बैंक के सफल दो वर्ष 3 सितंबर को पूरे ...
02/09/2025

रक्तदान महादान है!
आप सभी को बड़े गर्व के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अपना ब्लड बैंक के सफल दो वर्ष 3 सितंबर को पूरे हो रहे हैं। आपके सहयोग से अब तक 8500 से अधिक ज़रूरतमंद लोगों को रक्त देकर जीवन बचाया गया है, और यह आपके निरंतर समर्थन से ही संभव हो सका है।

आगामी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
इस शुभ अवसर पर, 3 सितंबर को हमारे ब्लड बैंक में एक और स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि इस पुण्य कार्य में हिस्सा लें और अपने रक्त का अमूल्य दान देकर पीढ़ियों को जीवन देने में सहयोग करें।

विशेष स्लोगन
रक्तदान करो, जीवनदान भरो!

आज का रक्तदान, कल का जीवन!

एक बूँद आपका, किसी की पूरी जिंदगी!

हीरो वही, जो रक्तदान करे!

आयोजन का उद्देश्य...
जन-जन में जागरूकता फैलाना कि रक्तदान से कभी कोई नुकसान नहीं होता है—हम स्वयं इसका जीता-जागता प्रमाण हैं।

समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाना; एक छोटा सा दान अनगिनत जिंदगियों को बचा सकता है।

रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को दूर करना और इसका संवेदनशील व सकारात्मक संदेश सब तक पहुंचाना।

आइए, मिलकर रक्तदान महादान करें —
अपनी एक छोटी सी पहल से किसी की ज़िंदगी संवारें!
रक्तदान, सबसे बड़ा दान!

On Doctor's Day❤️
30/06/2025

On Doctor's Day❤️

17/06/2025
Thanks To all members of K K fitness Gym Allahpur, prayagraj & Specially thanks for Mission sathi parivar's head Mr. Vin...
17/06/2025

Thanks To all members of K K fitness Gym Allahpur, prayagraj
& Specially thanks for Mission sathi parivar's head Mr. Vinay Singh who organised the Blood donation Camp.

आज विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया..!!Thank you Humanity India Trust volu...
14/06/2025

आज विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया..!!

Thank you Humanity India Trust volunteers

आज रक्तकेंद्र के निदेशक डॉ Sunil Vishwakarma जी के 40 वें जन्मदिन के मौके पर स्वयं व उनकी धर्मपत्नी डॉ Kirti Chaudhary ज...
02/05/2025

आज रक्तकेंद्र के निदेशक डॉ Sunil Vishwakarma जी के 40 वें जन्मदिन के मौके पर स्वयं व उनकी धर्मपत्नी डॉ Kirti Chaudhary जी द्वारा रक्तदान किया गया और केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

अपना ब्लड बैंक द्वारा 20 नवंबर 2024 को फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के बारे में सूचना प्रदान की गयी..!!मतदाता जागरूकता क...
10/11/2024

अपना ब्लड बैंक द्वारा 20 नवंबर 2024 को फूलपुर में होने वाले उपचुनाव के बारे में सूचना प्रदान की गयी..!!
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम द्वारा सभी मतदाताओं से वोट देने की अपील की गई..!!

Address

Andawa Chauraha
Phulpur
211019

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Blood Bank posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Apna Blood Bank:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category