Dr Alok sharma page

Dr Alok sharma page Chief Medical Officers, Pilibhit

कल मेरे द्वारा नत्थादेवी स्मारक इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का शुभारम मेरे द्वारा किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ वह सभी ब...
23/08/2025

कल मेरे द्वारा नत्थादेवी स्मारक इंटर कॉलेज में कंप्यूटर लैब का शुभारम मेरे द्वारा किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ वह सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की गई

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

Kal  ,JCI Club Dwara Aayojit, Football league Ke Matches Ka Shubharambh, Gandhi Stadium Main Me Dwara Kiya G #एम्बुलेंस ...
23/08/2025

Kal ,JCI Club Dwara Aayojit, Football league Ke Matches Ka Shubharambh, Gandhi Stadium Main Me Dwara Kiya G

#एम्बुलेंस
#सीएमओ
#पीलीभीत

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को मेरे द्वारा नगर क्षेत्र पीलीभीत में  03 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मोहल्ला सुनगढ़ी, भूरे ख...
15/08/2025

आज दिनांक 15 अगस्त 2025 को मेरे द्वारा नगर क्षेत्र पीलीभीत में 03 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों मोहल्ला सुनगढ़ी, भूरे खा एवं सराय खाम का शुभारंभ किया गया।

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

आज दिनांक 15 अगस्त.2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरेे द्वारा कार्यालय के आरोग्य सभागार में स्वास्थ्य के क्ष...
15/08/2025

आज दिनांक 15 अगस्त.2025 को 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरेे द्वारा कार्यालय के आरोग्य सभागार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सी0एच0ओ0, ए0एन0एम0 एवं आशा बहनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

#एम्बुलेंस
#सीएमओ
#पीलीभीत

कल मेरे द्वारा सीएससी न्यूरिया के अंतर्गत पीएससी गांधीनगर पर सास बहू बेटा सम्मेलन करवाया गया #एम्बुलेंस  #सीएमओ  #पीलीभी...
05/08/2025

कल मेरे द्वारा सीएससी न्यूरिया के अंतर्गत पीएससी गांधीनगर पर सास बहू बेटा सम्मेलन करवाया गया

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

कल मेरे द्वारा सीएससी पूरनपुर में औचक निरीक्षण किया गया वह मौजूद सभी स्टाफ व डॉक्टर को साफ सफाई के निर्देश दिए गए  #एम्ब...
04/08/2025

कल मेरे द्वारा सीएससी पूरनपुर में औचक निरीक्षण किया गया वह मौजूद सभी स्टाफ व डॉक्टर को साफ सफाई के निर्देश दिए गए

#एम्बुलेंस #सीएमओ #पीलीभीत

कल मेरे द्वारा P.H.C गजरौला में औचक  निरीक्षण किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ और डॉक्टर को साफ सफाई के निर्देश दिए गए
04/08/2025

कल मेरे द्वारा P.H.C गजरौला में औचक निरीक्षण किया गया जहां मौजूद सभी स्टाफ और डॉक्टर को साफ सफाई के निर्देश दिए गए

*सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन संपन्न:* ====================पीलीभीत।18 जुलाई 2025.    ब्लाक अमरिया के ग्राम निसरा के पंच...
18/07/2025

*सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन संपन्न:*
====================
पीलीभीत।18 जुलाई 2025.
ब्लाक अमरिया के ग्राम निसरा के पंचायत घर में सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा फ़ीता काट कर किया गया।
सम्मेलन के लिये ग्राम निसरा के पंचायत घर को गुब्बारों एवं आकर्षक रंगोली द्वारा सजाया गया था। सम्मेलन में नवदम्पत्तियों तथा परिवार नियोजन के लक्ष्य दम्पत्तियों के साथ-साथ, क्षेत्र की सास, बेटा एवं बहूओं द्वारा बडी संख्या में प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन के आरम्भ में सास, बेटा एवं बहू द्वारा एक दूसरे का परिचय कराया गया एवं उनकी एक विशेषता भी बतायी गयी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मेलन में आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये सास-बेटा-बहू सम्मेलन के आयोजन के उद्देश्य के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि उक्त सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सास, बहू एवं बेटा के मध्य परस्पर समन्वय एवं संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर रूचिकर खेलों और गतिविधियों के माध्यम से बेहतर करना है जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणों, व्यवहार एवं विश्वास में बदलाव ला सकें। इसके उपरान्त स्थानीय ए0एन0एम0 द्वारा गर्भवती महिला एवं बच्चों के टीकाकरण के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार द्वारा संस्थागत प्रसव के महत्व को बताते हुये गर्भावस्था में सेवन की जाने वाली आयरन, कैल्सियम की गोली के महत्व एवं गर्भावस्था में नियमित गर्भ की जाॅच तथा क्यू आर कोड के माध्यम से निःशुल्क अल्ट्रासाउन्ड के बारे में विस्तार के बताया गया। परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा द्वारा परिवार नियोजन का महत्व एवं बाॅस्केट आफ च्वाइस के माध्यम से परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के विषय में जानकारी दी गयी। टी0एस0यू0 से डी0एस0सी0एच0 श्री अरून पाण्डेय ने प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग कर दो बच्चों में अन्तर रखना एवं शादी के बाद 02 वर्ष का अन्तर रखने के विषय में जानकारी प्रदान की। सम्मेलन में गुब्बारों की सहायता से रोचक खेल का भी आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से अधिक बच्चे होने पर परिवार में आने वाली कठिनाईयों एवं समस्याओं तथा कम बच्चे होने पर उनकी अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जरूरतों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही छोटा परिवार सुखी परिवार का भी महत्व बताया गया। सम्मेलन में प्रतिभागियों से परिवार नियोजन से सम्बन्धित प्रश्न-उत्तर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। सम्मेलन के अन्त में प्रतिभाग करने वाले पुरूष प्रतिभागियों को अपने परिवार की देखभाल करने, उनका ध्यान रखने, परिवार नियोजन का साधन अपनाकर अपने परिवार को छोटा रखने एवं अपने आस-पास तथा सहकर्मियों को भी परिवार नियोजन के लाभ एवं साधन अपनाने के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
सम्मेलन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आलोक कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, श्री तनवीर, पंचायत सहायक श्री अरशद, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा, जिला मातृत्व परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार, डी0एस0सी0एच0 श्री अरून पाण्डेय, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक जसीम हुसैन, बी0सी0पी0एम0 मजहर, एच0एस0 श्री इरशाद अली, क्षेत्रीय ए0एन0एन0 श्रीमती कुसुम लता, आशा संगिनी अंजुम बेगम, स्थानीय आशायें श्रीमती भानमती, चन्द्रकली, शाबरा बेगम, नीलम, एवं आंग्नवाडी कार्यकत्री श्रीमती यासमीन, मीरा, पूनमलता, अनुपमलता तथा मुन्नी देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

#एम्बुलेंस #पीलीभीत #सीएमओ

14/07/2025 ko P H C  Shivpuri Navadiya, Block Bisalpur ka Neerikshan kiya Gaya,Staff Nurse ko Delivery Kam Hone Par Chet...
15/07/2025

14/07/2025 ko P H C Shivpuri Navadiya, Block Bisalpur ka Neerikshan kiya Gaya,Staff Nurse ko Delivery Kam Hone Par Chetavni Di Gayi And Dr Chirag Arora ko PHC Par Indoor Ward Kindly Bed Occupancy Increase Karne Ke Nirdesh Diye

#एम्बुलेंस
#सीएमओ

Block Lalurikhera  & Barkhera CHO Meeting ..... For Tuberculosis #एम्बुलेंस  #सीएमओ  #पीलीभीत
14/07/2025

Block Lalurikhera & Barkhera CHO Meeting ..... For Tuberculosis

#एम्बुलेंस
#सीएमओ
#पीलीभीत

Amaria & Neoria CHO ki training. ... For Tuberculosis #सीएमओ  #पीलीभीत  #एम्बुलेंस
12/07/2025

Amaria & Neoria CHO ki training. ... For Tuberculosis

#सीएमओ
#पीलीभीत
#एम्बुलेंस

*” विश्व जनसंख्या दिवस पर सारथी वाहन का शुभारम्भ, रैली एवं गोष्ठी का आयोजन”* ====================पीलीभीत।11 जुलाई 2025. ...
12/07/2025

*” विश्व जनसंख्या दिवस पर सारथी वाहन का शुभारम्भ, रैली एवं गोष्ठी का आयोजन”*
====================
पीलीभीत।11 जुलाई 2025.
“विश्व जनसख्ंया दिवस“ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा कार्यालय से दो सारथी वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन को गुब्बारों एवं परिवार नियोजन से सम्बन्धित बैनरों से सजाया गया था। उक्त वाहन नगर क्षेत्र के सभी मोहल्लों में जाकर जनसंख्या दिवस अभियान के विषय में प्रचार-प्रसार करेंगें एवं जनमानस को जागरूक करेंगें। जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित “सारथी वाहन” में परिवार नियोजन की रोचक थीम पर गीतों एवं पम्पलेट वितरित कर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाकर अपने परिवार को सीमित रखने के लिये प्रेरित किया जायेगा। शहरी एवं ग्रामीण आशा बहनों द्वारा सारथी वाहन के माध्यम से इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों को भी वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, पुराना अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा फीता काट विश्व जनसंख्या दिवस अभियान का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर क्षेत्र की आशा बहुओं के साथ-साथ क्षेत्र की नव-विवाहित बहुओं ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार द्वारा लोगों को परिवार नियोजन का अर्थ, आवश्यकता एवं विधियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया गया कि जनपद में विश्व जनसख्ंया दिवस अभियान का आयोजन जनपद की समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर 11 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक किया जा रहा है। इस दौरान सभी चिकित्सा इकाईयों पर परिवार नियोजन परामर्श एवं सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा व इसके लिये एक अलग से काउन्टर की भी व्यवस्था की गयी है। उनके द्वारा बताया गया कि इस बार जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का स्लोगन है “माॅ बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही“।
नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र के नोडल अधिकारी, डाॅ. आलमगीर ने बताया कि एक स्वस्थ माॅ ही एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है और स्वस्थ बच्चा ही भारत का स्वस्थ नागरिक बन सकता है, जो देशहित में अपना सम्पूर्ण योगदान दे सकता है। नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र, पुराना चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इमरान द्वारा बताया गया कि आज के समय में परिवार नियोजन की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है जिसको अपनाकर हम अपने देश की जनसंख्या को नियन्त्रित कर सकते हैं इससे देश में जनसंख्या स्थिरता आ सकती है और परिवार एवं राष्ट्र की खुशहाली को बल मिलेगा। ज़िला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार द्वारा गर्भधारण होने पर लगने वाले टीकों एवं 04 जाॅचों के विषय में विस्तार से बताया गया। गर्भधारण के समय महिला को संतुलित आहार, मौसमी फल, दालें, गुड एवं चने का सेवन करना चाहिये। जनपदीय परिवार नियोजन प्रबन्धक,श्री अमित शर्मा द्वारा परिवार नियोजन के महत्व को बताते हुये सही उम्र में विवाह, सही समय पर गर्भधारण एवं बच्चों में अन्तराल रखने के लिये परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के बारे में जानकारी दी गयी। गोष्ठी उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्थानीय सभासद द्वारा नव दम्पत्तिओं को शगुन किट का वितरण कर उनको परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिये प्रेरित किया। तद्उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोष्ठी में आये हुये सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया एवं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आलोक कुमार, अर्बन नोडल अधिकारी, डाॅ0 आलमगीर, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मो0 नाज़िर, नगरीय चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 इमरान, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता श्री नितिन गंगवार, जिला परिवार नियोजन प्रबन्धक श्री अमित शर्मा, अर्बन हैल्थ काआर्डिनेटर श्री प्रवीन पाल एवं श्री कमल कुमार, डी0डी0सी0ए0 श्री अनिल फार्मासिस्ट श्री अमरेश एवं के साथ-साथ नगरीय आशा बहने उपस्थित रहीं।

Address

Pilibhit
262001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Alok sharma page posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category