10/05/2024
हेलो फ्रेंड्स
एक नया फ्रॉड सामने आया है।
जिसमें मेंटल बच्चे,
सेरेब्रल पाल्सी,
मस्कुलर डिस्ट्रोपी से पीड़ित बच्चों का इलाज एलोपैथी में न हो पाने के बाद गांवों के लोग निराश हो जाते हैं और इस निराशा का फायदा कुछ बहरूपिए उठा रहे हैं 7000, 10000 की दवाई देने का बड़ा बादा इनके द्वारा किया जाता है ।
कोई आशा न होने के कारण लोग इनकी बातों में बड़ी आसानी से फस जाते हैं ।
आप सभी से अनुरोध है कृपया इन बहरूपियो से बचे रहें।
मेरे पास ऐसे हारे हुए लोग आए है और ये सब बताया।
एक केस में तो इन लोगों ने एक बूढ़ी अम्मा के मगज (दिमाग)के कीड़े कान से निकाल दिए मतलब मेडिकल साइंस में चमत्कार तो कोई इनसे सीखे ।।और उस बूढ़ी अम्मा की पेंशन खा गए बेचारी अम्मा इस दुनिया से तो चली गई पर क्या ये लोग चैन की नींद सो पाएंगे ।।
आपको एक जानकारी दे रहा हु ऐसे बच्चों के लिए होम्योपैथी के द्वारा रिजल्ट मिल रहा हैं कुछ फ्री कैंप्स भी लगाए जा रहे हैं यहां आप ऐसे बच्चों को दिखा सकते हैं इनमे मुरादाबाद , लखनऊ, बनारस,दिल्ली, फिरोजपुर,सोलन,श्री गंगानगर,अंबाला में यह फ्री कैंप्स चल रहे हैं
इन कैंप्स में रजिस्ट्रेशन करवाने या किसी भी तरह की जानकारी लेने के लिए आप मुझे कॉल कर सकते हैं ।।।
जनहित में जारी।।
आप सभी से निवेदन है इस जानकारी को अपने सभी ग्रुप पर शेयर करे ताकि कोई भी इस फ्रॉड में ना फंसे।।
आप मेरे क्लिनिक पर भी विजिट कर सकते हैं। Guru Kripa Classical Homoeopathy pilibhit.
8869819104