Permanent cure by homoeopathy

Permanent cure by homoeopathy permanently cure by homoeopathy

11/05/2025
11/05/2025

एक 70 वर्षीय महिला रोगी जिसके गर्दन के सीधी तरफ दो बड़ी-बड़ी गांठें बन गई थी जिनमें जम्हाई लेने से बहुत दर्द होता था तथा गले में बंद बंद सा लगता रहता था जैसे कुछ अटका हुआ हो किसी ने मेरे बारे में बताया तो तुरंत ही दवाई लेने आ गई मैंने पूछा किसी प्रकार का डर तो नहीं लगता तो कहती हैं मुझे डर लगता है की कोई और बीमारी ना हो जाए गुस्से के बारे में पूछा तो बताती है कि गुस्सा बहुत जल्दी आ जाता है और तुरंत ही पछतावा भी होने लगता है
मैंने पूछा और क्या सोचती हो अपनी बीमारी के बारे में तो कहते हैं की डॉक्टर साहब ऐसी दवाई दे दो कि मेरी बीमारी जड़ से खत्म हो जाए अपनी लक्षणों के आधार पर दवाई दी तो 10 दिन के बाद जब दोबारा आती है तो बताती हैं कि आपकी दवाई से गले में जो बंद बंद लगता था वह तो तुरंत ही ठीक हो गया और गांठे भी कम होने लगी हैं लगातार 3 महीने की दवाई से रोगी की गांठे भी बिल्कुल ठीक हो गई
Rubrics
Anger alternate quick repentance
Delusion hindered he is
Fear disease of impending
Kill desire to
Medicine is triticum vulgaris

04/04/2025

40 साल की एक महिला रोगी अपने लड़के के साथ मेरे क्लीनिक पर आई जो की अपने शरीर के दर्द से काफी परेशान थी 10 साल से पेन किलर खा खा कर काम चल रही थी मैंने पूछा आप मेरे पास क्यों आई तो कहती है कि अब अंग्रेजी दवाइयां सहन नहीं हो रही हैं नुकसान करने लगी हैं पेट में जलन डालते हैं और चलते समय सांस की फूलने लगी है उसके दोनों हाथों की कलाइयों उंगलियों और घुटनों में काफी सूजन थी कहती है कि मन करता है की हर समय बिस्तर पर लेटी रहूं कोई भी डिस्टर्ब ना करें पता नहीं अब ठीक हो भी पाऊंगी या नहीं मैं तो चाहती हूं की बीमारी अब जड़ से सही हो जाए महिला को नहाने धोने से बहुत डर लगता था इन्हीं अब अभी व्यक्तियों के आधार पर मैंने रोगी को 30 पावर की दवाई दी उसके अगले महीने 200 पावर की दवाई और फिर 1000 पावर की दवाई थी 3 महीने में रोगी बिल्कुल सही हो गई
Bathing aversion to bath
Delusion injury being injured
Disturb average to
Doubtful recovery of
Kill desire to
Lying down after lying
Medicine is sulphur

Attend marriage party in sultanpur
19/02/2025

Attend marriage party in sultanpur

24/01/2025

मित्रों, आज मैं एक डॉक्टर मित्र का मामला प्रस्तुत कर रहा हूं जिनके जीभ के अगले भाग में एक छोटा सा दाना बना था और जल्द ही बढ़ने लगा था। इसे दिखाने के लिए दिल्ली गए, जहां पर उनकी जांच कराई गई जिसमें कैंसर पॉजिटिव निकला और ऑपरेशन करके निकाल दिया गया। इसके 1 साल बाद फिर वैसा ही दान बन गया और तेजी से बढ़ने लगा। रोगी ने पुनः उन्हीं डॉक्टर साहब से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यहां आ जाओ, दोबारा से जांच करनी पड़ेगी और अगर कैंसर पॉजिटिव आया तो फिर से ऑपरेशन करना पड़ेगा। यह बात सुनकर रोगी घबरा गया और मुझसे संपर्क किया। मेरे पास जब वह आए तो बहुत ही दुखी थे और आंखों से आंसू आ रहे थे। मैंने उनसे आराम से पूछा बताओ क्या बात है, तो उन्होंने बताया कि डॉक्टर साहब मैं ऑपरेशन नहीं कराऊंगा, चाहे जान ही चली जाए। पिछली बार तो बहुत परेशानी उठानी पड़ी थी, अब मैं पहले वाली परेशानी झेल नहीं पाऊंगा और अभी जो थोड़ा बहुत बोल भी पा रहा हूं, अगर ऑपरेशन दोबारा से करना पड़ा तो मेरी आवाज बिल्कुल ही चली जाएगी। जब मैं बोल ही नहीं पाऊंगा, तो जिंदा रहने का क्या फायदा। इन्हीं के आधार पर मैंने रोगी को दवाई दी और वह बिल्कुल ठीक हो गए। यह होम्योपैथी की शक्ति है।
My contact number is 094116 46851

Address

Nagar Palika Complex Station Road Puranpur
Pilibhit
262122

Opening Hours

Monday 10pm - 2pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Thursday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm
Sunday 10am - 8pm

Telephone

+919411646851

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Permanent cure by homoeopathy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Permanent cure by homoeopathy:

Share