Lalit Hari Rajkiy Ayurved Medical P.G. College & Hospital

Lalit Hari Rajkiy Ayurved Medical P.G. College & Hospital AYURVEDA - "A gateway to Indian Medical Heritage."

'AYURVEDA' is a Indian System of Medicine. So Ayurveda means 'Science of Life...

The word 'Ayurveda' composed from 'Ayur' and 'Veda'. 'Ayur' means 'Life' and 'Veda' means 'Knowledge'.

18/08/2024
12/12/2022
दीपावली के दिन सूरन की सब्जी बनती है,सूरन को जिमींकन्द ,ओल भी बोलते हैं,आजकल तो मार्केट में हाईब्रिड सूरन आ गया है, कभी-...
24/10/2022

दीपावली के दिन सूरन की सब्जी बनती है,सूरन को जिमींकन्द ,ओल भी बोलते हैं,आजकल तो मार्केट में हाईब्रिड सूरन आ गया है, कभी-२ देशी वाला सूरन भी मिल जाता है ।

बचपन में ये सब्जी फूटी आँख भी नही सुहाती थी, लेकिन चूँकि बनती ही यही थी तो झख मारकर खाना पड़ता ही था,,तब मै सोचता था कि पापा लोग कितने कंजूस हैं जो आज त्यौहार के दिन भी ये खुजली वाली सब्जी खिला रहे हैं,दादी बोलती थी आज के दिन जो सूरन न खायेगा अगले जन्म में छछुंदर जन्म लेगा ।यही सोच कर अनवरत खाये जा रहे है कि छछुंदर न बन जाये बड़े हुए तब सूरन की उपयोगिता समझ में आई ।

सब्जियो में सूरन ही एक ऐसी सब्जी है जिसमें फास्फोरस अत्यधिक मात्रा में पाया जाता है,, ऐसी मान्यता है और अब तो मेडिकल साइंस ने भी मान लिया है कि इस एक दिन यदि हम देशी सूरन की सब्जी खा ले तो स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पूरे साल फास्फोरस की कमी नहीं होगी ।

मुझे नही पता कि ये परंपरा कब से चल रही है लेकिन सोचिए तो सही कि हमारे लोक मान्यताओं में भी वैज्ञानिकता छुपी हुई होती थी ।

धन्य पूर्वज हमारे जिन्होंने विज्ञान को परम्पराओं, रीतियों, रिवाजों, संस्कारों में पिरो दिया....।

सभी को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें।

Address

Pilibhit
262001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lalit Hari Rajkiy Ayurved Medical P.G. College & Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share