30/09/2023
अन्धविश्वास की छोड़िये बात, रक्तदान की करिये शुरुआत…🩸🩸
पीरो में पहली बार डा. एस. जमाल के अनुरोध पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी आरा भोजपुर कि टीम को बुलाया जा रहा है आप सभी पीरो वासियों से अनुरोध है कि आप सभी एक जुट हो कर के इस महा दान को सफल बनाएं, जिन्हें रक्तदान नही भी करना है वो भी रक्तविरों का का हौंसला बढ़ाने के लिए समय निकल कर अवश्य आएं!
सुविधाएं...
1. रक्तदान देने वालों को भारतीय रेड क्रॉस के द्वारा सार्टिफिकेट दिया जाएगा जिसे आप किसी भी जरूरत मंद को ब्लड दिला सकते हैं !
2. रक्तदान देने वालो के लिए जूस, स्पंज और फ्रूटस का प्रबंध किया गया है!
3. भारतीय रेड क्रॉस द्वारा आधुनिक उपकरणों से लैस AC बस का प्रबंध किया गया है!