Healthy Active Lifestyle

Healthy Active Lifestyle Health, Fitness and Lifestyle is Lifelong Commitment. Stay Active and Stay Healthy. Dm to get your Transformation Loaded... Stay Active Life

14/06/2025

# Stay Active Life

              Stay Active Life Healthy Active Lifestyle
20/01/2025

Stay Active Life Healthy Active Lifestyle

  Stay Active Life                         Healthy Active Lifestyle
20/01/2025

Stay Active Life

Healthy Active Lifestyle

भोजन करने के नियम!!!!!!!!भोजन करने के भी नियम होते हैं। यह नहीं कि पेट भरना है तो चाहे जब खा लिया और चाहे जब भूखे रह लिय...
21/08/2024

भोजन करने के नियम!!!!!!!!

भोजन करने के भी नियम होते हैं। यह नहीं कि पेट भरना है तो चाहे जब खा लिया और चाहे जब भूखे रह लिये।भोजन से केवल भूख ही शांत नहीं होती बल्कि इसका प्रभाव तन, मन एवं मस्तिष्क पर पड़ता है। अनीति (पाप) से कमाए पैसे के भोजन से मन दूषित होता है (जैसा खाओ अन्न वैसा बने मन) वहीं तले हुए, मसालेदार, बासी, रुक्ष एवं गरिष्ठ भोजन से मस्तिष्क में काम, क्रोध, तनाव जैसी वृत्तियाँ जन्म लेती हैं। भूख से अधिक या कम मात्रा में भोजन करने से तन रोगग्रस्त बनता है।

–जिन पदार्थों से चिकनाई निकाली गयी हो उनका सेवन करना ठीक नहीं है। दिन में कई बार पेट भरकर, बहुत सवेरे अथवा बहुत शाम हो जाने पर भोजन नहीं करना चाहिए।

प्रातःकाल अगर भरपेट भोजन कर लिया तो फिर शाम को नहीं करना चाहिए।

—जिस कार्य को करने से कोई लाभ न हो उसे करना व्यर्थ है। अंजलि से पानी नहीं पीना चाहिए और गोद में रखकर भोजन नहीं करना चाहिए।

–हमें सुबह 10 से 11 बजे के बीच भोजन कर लेना चाहिए ताकि दिनभर कार्य करने के लिए ऊर्जा मिल सके। कुछ लोग सुबह चाय-नाश्ता करके रात्रि में भोजन करते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होता।

–दिन का भोजन शारीरिक श्रम के अनुसार एवं रात का भोजन हल्का व सुपाच्य होना चाहिए। रात्रि का भोजन सोने से दो या तीन घंटे पूर्व करना चाहिए। तीव्र भूख लगने पर ही भोजन करना चाहिए।

— इंगला, जिसको हम सूर्यस्वर या सूर्यनाडी के नाम से भी पहचानते है जब चल रही हो अर्थात नाक के दायें नथुने से श्वास चल रही हो तभी भोजन करना चाहिए |

— टीवी देखते या अखबार पढ़ते हुए खाना नहीं खाना चाहिए।

— नियमित अपनी माँ, बहिन, पत्नी और बेटी के हाथ से पकाए गए घर के भोजन को ग्रहण करने वाला जल्दी से बीमार नहीं होता वह चिरायु होता है।

— खुले स्थान या सार्वजनिक स्थल पर भोजन नहीं करना चाहिए क्योकि किसी अतृप्त व्यक्ति की नजर आपके भोजन के आध्यात्मिक प्रभाव को क्षीण कर सकती है भोजन, भजन और शयन परदे में ही होने चाहिए ।

–. अपने बड़े बुजुर्गों के साथ भोजन करने से आतंरिक प्रसन्नता बढ़ती है तथा उनका स्नेह अपने आप हम पर बरसने लगता है।

— प्रेम से व दिल से लाये गए भोजन का कभी भी तिरस्कार न करें भले ही उसमे से एक कण ले खाए जरूर ऐसा न करने वाले अन्न का अनादर करते है ।

–भोजन के तुरंत बाद पानी या चाय नहीं पीना चाहिए। भोजन के पश्चात घुड़सवारी, दौड़ना, बैठना, शौच आदि नहीं करना चाहिए।

–रात्रि को दही, मुली ,सत्तू, तिल एवं गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए। दूध के साथ नमक, दही, खट्टे पदार्थ, मछली, कटहल का सेवन नहीं करना चाहिए। शहद व घी का समान मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए। दूध-खीर के साथ खिचड़ी नहीं खाना चाहिए।

–भोजन के पश्चात क्या करें

भोजन के पश्चात दिन में टहलना एवं रात में सौ कदम टहलकर बाईं करवट लेटने अथवा वज्रासन में बैठने से भोजन का पाचन अच्छा होता है।

–रात के समय सोने से तीन घंटे पहले भोजन करना चाहिए।

–दुबारा भोजन करने के बीच में कम से कम 5 से 6 घंटे का फासला होना चाहिए।

सोने के बाद उठकर तुरंत ही खाना नहीं खाना चाहिए।

–भोजन में मिर्च-मसाले जैसे तेज पदार्थों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

–गले में जलन और गंदी वायु बनने पर भोजन न करें।

–जहां तक संभव हो सके अधपका भोजन ही करना चाहिए (फल और सलाद अंकुरित आदि)।

–बासी भोजन करने से कई तरह के रोग हो जाते हैं।

–भोजन करते समय बीच-बीच में पानी न पिये या तो भोजन से 30 मिनट पहले पानी पिये या भोजन के 40 से 60 मिनट बाद पानी पिये।

–मैदा, सफेद, चीनी, पॉलिश किया हुआ चावल आदि पदार्थों के सेवन से बचें।

–भोजन में नमक, मिठाइयां, मसाला, घी आदि की मात्रा घटायें।

–चाय, कॉफी, तली हुई चीज धूम्रपान, शराब, और खाने के तंबाकू आदि के सेवन से बचें।

–सप्ताह में एक दिन रस और पानी पीकर रहना चाहिए।

–चोकर मिलाकर आटे की रोटी खायें।

–खाना खाते समय बातें नहीं करनी चाहिए।

–भोजन करते हुए चलचित्र या टेलीविजन नहीं देखना चाहिए।

–भोजन करने के बाद मूत्र त्यागने की आदत डालनी चाहिए।

–दूध हमेशा सुबह नाश्ते के समय पीना चाहिए।

–बहुत ज्यादा गर्म व बहुत ज्यादा ठंड़ी वस्तुएं खाने से हमारी पाचनक्रिया पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है।

–भोजन के बाद मट्ठा पीना बहुत ही लाभदायक होता है।

–भोजन करने के बाद 3 घंटे तक संभोग नहीं करना चाहिए।

–तेज गर्मी से चलकर आने के बाद पानी पीते हुए एक हाथ से दोनों नाक के नथुने बन्द कर लेने चाहिए।

भोजन को इतना चबाये की वो पानी बन जाये जिस से खाना जल्दी पच जायेगा।


Stay Active Life Healthy Active Lifestyle
For free Health tips through WhatsApp channel Dm me

10/07/2024
Cold water Benefits 1) Cold Showers Build Strong Will PowerIt takes a tremendous amount of willpower to take a cold show...
21/02/2024

Cold water Benefits

1) Cold Showers Build Strong Will Power

It takes a tremendous amount of willpower to take a cold shower on a cold day.

2) They Improve Emotional Resilience

Do you get flustered, anxious, or pi**ed off easily?

Cold showers train your nervous system to be more resilient to stress.

3) They Reduce Stress

Along with increasing your adaptation to stressful situations, they will lower levels of uric acid, and boost levels of Glutathione in your blood – making you less stressed in general.

4) Cold Showers Increase Alertness

If you’re one of the brave souls that have taken a cold shower already, then you will know that at first, it is hard to breathe.

5) They’ll Improve Your Skin & Hair

One of the best ways to improve your skin (and hair) is by taking cold showers.
Plus it’s free!

6) Stimulate Weight Loss

Another way cold showers will make you look better is by promoting fat loss.

7) Cold Showers Increase Testosterone

One of the coolest benefits of cold showers, for men, is that they will cause a rise in testosterone levels.

8) They Boost Fertility

Another interesting benefit of cold showers is that they will boost your s***m count and increase fertility.

9) Cold Showers Improve Circulation

And if you’re not motivated by feeling better, or looking better, then be motivated by being healthier.

10) Cold Showers Improve Immunity

One of the most important benefits of cold showers is the fact that they increase your immunity.

11) And They Drain Your Lymphatic System

Cold showers, when alternated between hot and cold water will help your lymphatic system, by contracting the lymph vessels when exposed to the cold and relaxing them when exposed to the heat.

12) Cold Showers Speed Up Muscle Recovery

If you’re an athlete then you know that taking an ice bath after intense training is one of the best things you can do to recover faster.

13) Cold Showers Relieve Depression

One of the most noted benefits of taking cold showers is that they offer relief for symptoms of depression.

14) They Wake You Up

Obviously, an ice-cold shower is going to get you ass up in the morning.

15) And Then They Put You to Sleep

Ironically, while cold showers wake you up in the AM, cold therapy is one of the best ways to get an incredible night’s sleep.

16) Energized Breathing

Step into a cold shower and the first thing you are going to do is take a big deep breath.
Stay Active Life

08/02/2024




Stay Active Life

22/08/2023







Address

Lane No 7, Koregaon Park
Pune
411001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Healthy Active Lifestyle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Healthy Active Lifestyle:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram