29/09/2025
जगदंबा भवन की बहनों ने त्यौहारों के इस पावन अवसर पर विभिन्न सोसायटीज़ में जाकर मेडिटेशन और आध्यात्मिक रहस्यों को साझा किया।
इसी क्रम में दीवानजी सोसायटी, गोकुलनगर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम से प्रेरित होकर सोसायटी की माताओं और बहनों ने उत्साहपूर्वक ७ दिन का राजयोग मेडिटेशन कोर्स पूरा किया।
इसके बाद सभी ने जगदंबा भवन मेडिटेशन एवं रिट्रीट सेंटर पधारकर वहां की शांति, आध्यात्मिक वातावरण और प्रकृति की सुंदरता का गहन अनुभव किया।
त्यौहार केवल बाहरी उत्सव ही नहीं, बल्कि आत्मा को भीतर से जगाने का अवसर भी हैं।
राजयोग मेडिटेशन हमें यही शक्ति देता है — भीतर से शांत, स्थिर और सकारात्मक बने रहने की।
आप भी इस आध्यात्मिक अनुभव से जुड़ें और अपने जीवन को नई दिशा दें।
मेडिटेशन करने के लिए आप अपने नज़दीक सेंटर पर जा सकते हैं।
Visit: www.brahmakumaris.com/centers