जयभारत

जयभारत Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from जयभारत, Pal Market 1st Floor Opposite Old Government Bus stand Purnea, Purnea.

जयभारत द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे Course/Diploma/ ग्रामीण चिकित्सक CMS/ED कोर्स , Bsc Nursing, B.sc Agriculture, ANM, GNM, पारा मेडिकल, DLED, B.ED इत्यादि अन्य सभी प्रकार के कोर्स डिप्लोमा एडमिशन के लिए संपर्क करें🤳🤳
जयभारत का हिस्सा बनकर करियर बनाएं।

       👇👇1. फ्री रेडिकल्स के आक्रमण के खिलाफ कोशिकाओं को मजबूत रखता है2. सभी उम्र के लिए पोषण संबंधी लाभ प्रदान करता है3...
05/08/2025




👇👇
1. फ्री रेडिकल्स के आक्रमण के खिलाफ कोशिकाओं को मजबूत रखता है
2. सभी उम्र के लिए पोषण संबंधी लाभ प्रदान करता है
3. हाईट वृद्धि को बढ़ाता है
4. उच्च रक्तचाप और रक्त कोलेस्ट्रॉल को सामान्य करता है
5. ऊर्जा और सहनशक्ति के समग्र स्तर को बढ़ाता है और थकावट और थकान से लड़ता है
6. हमारी कोशिकाओं को हृदय-रक्षात्मक लाभ प्रदान करता है रक्त के थक्कों को रोकने, समग्र रक्त संचार में सुधार करने और रक्त वाहिकाओं को आराम देने के जरिए।
7. त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है और आपकी त्वचा को एक स्वस्थ चमक देता है
8. समग्र स्वास्थ्य और दीर्घकालिकता को बढ़ावा देता है
9. सूजन और कोशीय ऑक्सीडेटिव नुकसान से संबंधित उम्र बढ़ने की सामान्य प्रक्रियाओं को धीमा या उलटता है
10. आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को स्थिर करता है
11. स्थायी रूप से भूख को नियंत्रित करता है।
12. पेट के बड़े आंत को विषमुक्त करता है
13. कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है

𝗖𝗠𝗦 & 𝗘𝗗 ग्रामीण चिकित्सक डिप्लोमा कोर्स करें 🕺खुशखबरी 🕺खुशखबरी🕺अनिश्चितकालीन महा ऑफर  Run By: Jaybharat Paramedical And...
23/07/2025

𝗖𝗠𝗦 & 𝗘𝗗 ग्रामीण चिकित्सक डिप्लोमा कोर्स करें 🕺खुशखबरी 🕺खुशखबरी🕺अनिश्चितकालीन महा ऑफर
Run By: Jaybharat Paramedical And Vocational Skill Development Council दे रहा है सुनहरा मौका मात्र @35000/- का CMS & ED कोर्स बुक करने पर 👉Rs.70000/- हजार का स्कालरशिप पाएं एवं साथ ही👉 EMT (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नेशियन) कोर्स साथ में फ्री पाएं,, आज ही ही केवल Rs.3100/ रूपये देकर आफर बुकिंग करें रजिस्ट्रेशन, एडमिशन एवं स्कालरशिप फॉर्म भरें एवं आफर का लाभ उठाएं😊

हम आपको CMS & ED मेडिकल कोर्स संबंधित संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। कृपया इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाये तथा यह कोर्स करने के बाद कोई भी अधिकारी आपको गलत या झोलाछाप डॉक्टर नहीं कहेगा ।

𝗖𝗼𝗺𝗺𝘂𝗻𝗶𝘁𝘆 𝗠𝗲𝗱𝗶𝗰𝗮𝗹 𝗦𝗲𝗿𝘃𝗶𝗰𝗲 & 𝗘𝘀𝘀𝗲𝗻𝘁𝗶𝗮𝗹 𝗗𝗿𝘂𝗴𝘀 (𝗣𝗿𝗶𝗺𝗮𝗿𝘆 𝗵𝗲𝗮𝗹𝘁𝗵 𝗰𝗮𝗿𝗲)

प्रवेश योग्यता
10वी पास, 12वीं पास व अस्पताल में या नर्सिंग होम में काम करने वाले कम्पाउण्डर, नर्स एवं आर0एम0पी0 डाक्टरी पढ़ रहे विद्यार्थी इस कोर्स को कर सकते हैं।

प्रशिक्षण
Online With Internship द्वारा

मान्यता
1. माननीय सुप्रीम कोर्ट, उच्चतम न्यायालय नयी दिल्ली द्वारा वैधानिकता प्राप्त
2. वल्र्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) द्वारा मान्यताप्राप्त

कोर्स करने के फायदे
सुप्रीम कोर्ट एवं WHO के द्वारा अनुमोदित 106+ तरह के कंपोजिशन एलोपैथिक दवाओं द्वारा पूरे भारत के किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में अपने प्राइमरी हेल्थ सेंटर में हेल्थ सेवा प्रदान करें।।

Electro homeopathic courses provide under Institute of medical science and DL Electrohomeopathy medical council Delhi as below DEMS, BEMS & DHMS

CMS & ED diploma is known as diploma in Community Medical Service & Essential Drugs (CMS & ED). It is a diploma for primary Health Care by general allopathic medicines which are recommended by world health organization (WHO) for primary health care.

#सभी_प्रकार_के_कोर्स_डिप्लोमा_एडमिशन_के_लिए_संपर्क_करें









Helpline🤳🤳विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें ☎️9931384458_7480063164/9955359707/9534978125

https://jpscollege.org/Default.aspx

हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा..·.Facts Ab...
30/04/2025

हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा..·.

Facts About Bones: कैल्शियम हमारे शरीर के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण खनिज है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत रखने के साथ-साथ हमारे रक्तचाप, मांसपेशियों और तंत्रिका तंत्र के सही संचालन में भी मदद करता है।

यदि शरीर में कैल्शियम की कमी हो, तो हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे फूड्स भी हैं जो शरीर से कैल्शियम को खत्म कर सकते हैं और हड्डियों को कमजोर बना सकते हैं? आइए जानते हैं, वो कौन से फूड्स हैं जिनसे आपको बचना चाहिए।

1. कोल्ड ड्रिंक (Soda)

कोल्ड ड्रिंक, खासकर सॉफ्ट ड्रिंक्स, हर पार्टी या समारोह का हिस्सा बन जाते हैं। हालांकि, इन्हें ज्यादा मात्रा में पीने से शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है। इन ड्रिंक्स में फॉस्फोरिक एसिड पाया जाता है, जो शरीर से कैल्शियम के अवशोषण को रोकता है। इसके परिणामस्वरूप हड्डियों का कैल्शियम धीरे-धीरे कम होने लगता है। इसलिए अगर आप हड्डियों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो कोल्ड ड्रिंक का सेवन कम से कम करें।

2. रेड और प्रोसेस्ड मीट

रेड मीट (जैसे मांसपेशी वाले मांस) और प्रोसेस्ड मीट (जैसे सॉसेज, बेकन, हॉट डॉग्स) का सेवन अत्यधिक करने से यूरिक एसिड की समस्या हो सकती है, जो हड्डियों पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। यह पदार्थ शरीर के भीतर कैल्शियम के अवशोषण को प्रभावित कर सकते हैं और हड्डियों को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए, अगर हड्डियों की सेहत का ख्याल रखना है, तो इन फूड्स का सेवन सीमित करना चाहिए।

3. केक, कैंडी और कुकीज

केक, कैंडी और कुकीज जैसे मीठे और प्रोसेस्ड खाद्य पदार्थों में अत्यधिक शक्कर और रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जो कैल्शियम के अवशोषण में रुकावट डालते हैं। इसके अतिरिक्त, ये फूड्स शरीर में सूजन का कारण बन सकते हैं, जिससे हड्डियां और भी कमजोर हो सकती हैं। इसलिए, इन अत्यधिक मीठे पदार्थों को नियमित रूप से खाने से बचें और स्वस्थ स्नैक्स का चयन करें।

4. चाय (Tea)

चाय में कैफीन पाया जाता है, जो शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को कम करता है। अगर आप अधिक चाय पीते हैं, तो यह आपकी हड्डियों के लिए खतरनाक हो सकता है। विशेष रूप से अधिक कैफीन वाले चाय या कॉफी का सेवन हड्डियों से कैल्शियम को निकाल सकता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो सकती हैं। इसलिए, चाय का सेवन सीमित करें और अधिक पानी या कैल्शियम से भरपूर अन्य पेय पदार्थों का सेवन करें।

5. शराब (Alcohol)

शराब का अत्यधिक सेवन हड्डियों की सेहत पर गहरा असर डालता है। शराब शरीर में कैल्शियम के अवशोषण को कम करती है और हड्डियों को कमजोर कर सकती है। यह हड्डियों को चूने के समान बना सकती है और हड्डी के फ्रैक्चर (हड्डी टूटने) का खतरा बढ़ा सकती है। अगर आप हड्डियों को मजबूत रखना चाहते हैं तो शराब का सेवन बहुत सीमित करें।

6. ऑयली फूड्स (Oily Foods)

ऑयली फूड्स जैसे समोसा, फ्राइड चिकन, पकोड़ी, आदि हड्डियों के लिए नुकसानदेह हो सकते हैं। ये अत्यधिक वसा और असंतुलित फैट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर में सूजन पैदा कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, कैल्शियम का अवशोषण प्रभावित हो सकता है, जिससे हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इन फूड्स को सीमित मात्रा में ही खाएं और स्वस्थ, हल्का भोजन करें।

कैल्शियम हड्डियों के लिए महत्वपूर्ण है और इसके सही अवशोषण के लिए संतुलित आहार की आवश्यकता होती है। अगर आप अपने हड्डियों को मजबूत और स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो इन फूड्स का सेवन सीमित करें या पूरी तरह से बचें:

कोल्ड ड्रिंक

रेड और प्रोसेस्ड मीट

केक, कैंडी, कुकीज

ज्यादा चाय और कॉफी

अत्यधिक शराब

ऑयली और फ्राइड फूड्स

इसके बजाय, कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे दूध, दही, हरी पत्तेदार सब्जियां, ताजे फल, नट्स और बीज आदि का सेवन करें। नियमित रूप से व्यायाम और हड्डियों को मजबूत करने वाली आदतों को अपनाने से भी आप अपनी हड्डियों को स्वस्थ रख सकते हैं।

विश्व रत्न मर्यादा पुरुषोत्तम डा० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 134वां जयंती पर आरबीएल रिलायबल आईकोण जयभारत जेपीएस कालेज ...
14/04/2025

विश्व रत्न मर्यादा पुरुषोत्तम डा० बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के 134वां जयंती पर आरबीएल रिलायबल आईकोण जयभारत जेपीएस कालेज परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन💐💐💐💐🌹🌹

कुछ लोग कहते हैं कि डॉ बाबा साहब अम्बेडकर तुम्हारे हैं हमारे नहीं, हम क्यूँ Celebrate करें जयंती?

अच्छा फिर बताइए की वोट डालने का अधिकार आपका है या मेरा? भारत का संविधान आपका है या मेरा? रिजर्व बैंक आपका है या मेरा? महिलाओ के लिए मातृत्व अवकाश, बच्चे गोद लेने का अधिकार, सम्पति रखने का अधिकार आपका है या मेरा?? 8 घंटे का जॉब, बोनस, बोलने की आजादी, धर्मनिरपेक्षता, महिला/पुरूष समानता आपकी है या हमारी?? लेबर लाॅ, Employment Exchange आपका है या मेरा??

खैर.. जितने भी अधिकार आपके हैं उतने ही मेरे भी तो ये अधिकार देने वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जितने मेरे है उतने आपके भी, तो इस जयंती को आप भी मनाएँ सब मिलकर, क्यूंकि बाबा साहब कहते थे कि मैं पहले और अंत में एक भारतीय हूँ...

जय भीम🙏

🇮🇳 भारतीय संविधान के शिल्पकार, बहुजन नायक, महान समाज सुधारक तथा क्रांतिकारी महामानव 🇮🇳 भारत रत्न पूजनीय डॉ. बाबासाहेब आं...
14/04/2025

🇮🇳 भारतीय संविधान के शिल्पकार, बहुजन नायक, महान समाज सुधारक तथा
क्रांतिकारी महामानव 🇮🇳 भारत रत्न पूजनीय डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।🙏🏻

#डॉ_बाबासाहेब_आंबेडकर


#आंबेडकर_जयंती

B.ED Only Rs.65,000/- Session 25-27
#अप्रैल_2025_में_अंतिम_अवसर_युपी_एंट्रेंस_फॉर्म_भरें
#जयभारत_पारामेडिकल संस्था द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे Course/Diploma/ ग्रामीण चिकित्सक CMS/ED कोर्स , Bsc Nursing, B.sc Agriculture, ANM, GNM, पारा मेडिकल, DLED, B.ED इत्यादि अन्य सभी प्रकार के कोर्स डिप्लोमा एडमिशन के लिए संपर्क करें
🤳🤳7480063164/9955359707/9534978125
पार्ट टाइम या फुल टाइम मार्केटिंग जॉब एवं मार्केटिंग करियर बनाएं जयभारत परिवार का हिस्सा बनकर।


08/04/2025

🙂🙂
06/04/2025

🙂🙂

पथरी एक भयंकर रोग यह पोस्‍ट प‍ित्‍त कि‍ पथरी ( ) से संम्‍बध‍ित है प‍ित्‍त की पथरी ः-लीवर के न‍िचले सतह से जुडी रहने वाली...
04/04/2025

पथरी एक भयंकर रोग यह पोस्‍ट प‍ित्‍त कि‍ पथरी ( ) से संम्‍बध‍ित है

प‍ित्‍त की पथरी ः-
लीवर के न‍िचले सतह से जुडी रहने वाली,नाशपाती के आकार की 10 सेमी लम्‍बी व 3 से 5 सेमी चौडी एक थैली होती है ज‍िसे प‍ित्‍ताशय व प‍ित्‍त की थैली कहते है । प‍ित्‍त की थैली में दो तरह की द‍िक्‍कतें पैदा हो सकती है एक प‍‍ित्‍ताशय का फूलना या इन्फ्लेमेशन(INFLAMATION),‍ज‍िसे कोलीस्‍टास‍िस (CHOLESTASIS) कहते है और दूसरी प‍ित्‍त पथरी (GALLBLADDER STONE) के नाम से जाना जाता है । जब कोलेस्‍ट्राल और बाइल साल्‍ट्स के औसत में बदलाव आ जाता है तब यह स्‍थ‍ित‍ि पथरी पैदा कर देती है ।

प‍ित्‍त पथरी के लक्षणः-

जब तक पथरी प‍ित्‍ताशय में पड़ी रहती है, तब तक व‍िशेष लक्षण प्रकट नहीं होते, परन्‍तु जब अश्‍मरी अपने स्‍थान से सरक कर प‍ित्‍त स्‍त्रोत में आकर अटक जाती है तो असहनीय पीड़ा होती है खासकर प‍ित्‍त पथरी की पीड़ा रात्र‍ि के समय व‍िशेषतः होती है, यह दर्द रूक रूककर होता है ज‍िसमें रोगी छटपटा जाता है ।

यह शुरूआत में बारीक कंकड़ की तरह होती है लेक‍िन बाद में इसपर परत दर परत चढ़ती जाती है और यह बड़ा रूप ले लेती है । इन्फ्लेमेशन के कारण भी पथरी की शिकायत हो सकती है, पुरूषो के मुकाबले मह‍िलाओं को प‍ित्‍त पथरी की श‍िकायत ज्‍यादा रहती है खासकर मोटे लोगो में ।

इसके अत‍िर‍िक्‍त अपचन, गैस, कब्जियत,म‍िचली,वमन प्रतीत होना, च‍िकानाई युक्‍त चीजों का न पचना, चक्‍कर आना, कमर व पेट में दर्द व ऐंठन होना, खून की कमी, पील‍िया , बवासीर, वेर‍िकन्‍स वेन्‍स,सुक्ष्‍म रक्‍त वाह‍िन‍ियों मे टूट फूट आद‍ि लक्षण भी प‍ित्‍ताशय की गड़बड़ी के कारण हो सकते हैं ।

प‍ित्‍त पथरी के कारणः-

प‍ित्‍ताशय की पथरी का मुख्‍य कारण है पाचन क्रिया में होनें वाली द‍िक्‍‍कते,जो खानें में कार्बोहाइड्रेट लेने से होती है, वात बढ़ाने वाला व वसा युक्‍त आहार प‍ित्‍त पथरी के दर्द व ऐंठन का कारण बन जाता है । कच्‍चे चावल,म‍िटृी,बत्‍ती चोक खानें के कारण,अत्‍यध‍िक ठोस व गर‍िष्‍ठ आहार के सेवन से यह पथरी होने की सम्‍भावना बढ़ जाती है । इसके अत‍िर‍िक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य का ठीक न होना,गलत मुद्रा के सोना या बैठना, मॉेसपेशि‍यों में तनाव आद‍ि समस्‍याए प‍ित्‍त पथरी के ल‍िए ज‍िम्‍मेदार हो सकती है।

बचाव के उपायः-
प‍ित्‍ताशय की थोड़ी सी भी गड़बड़ी होने पर खानपान को सही रखना बेहद जरूरी होता है । प‍ित्‍ताशय में यद‍ि बहुत अध‍िक इन्फ्लेमेशन है तो मरीज को दो या तीन द‍िन तक उपवास करना चाह‍िए । जब तक वह समस्‍या खत्‍म न हो जाए । इस समय स‍िर्फ पानी (उबालकर ठण्‍डा क‍िया हुआ) ,चकोतरा,नींबू,सन्‍तरा,अंगूर,गाजर ,चुकन्‍दर का जूस व मूली का जूस पीना चाहीए । दही,कॅाटेज चीज़ और एक चम्‍मच अॉल‍िव आॅयल (जैतून तेल) भी द‍िन में दो बार लें , इन्‍द्रजौ म‍िठा 10 ग्राम और हरी ईलाइची 10 ग्राम एक सफेद सूती कपड़े में पोटली बनाकर पीने वाले पानी ( लगभग 4 लीटर)
में डाल के रखें ,जब भी प्‍यास लगें तो उसी पानी को प‍ियें, यह रोज़ करें तथा हर 5 द‍िन बाद पोटली बदल लेवें।

इसके अलावा मोहनजी पंसारी हर्बल प्रोडक्ट कं का "जी. बी. क्‍योर पाउडर" (प‍ित्‍त पथरी क‍ि दवा) भी प‍ित्‍त पथरी के लिए बहुत कारगर दवा है , यह पथरी को गला कर मल के साथ निकालने में सहायक है । यह पूर्णतः आयुर्वेद‍िक औषधी है ,इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है ।

परहेजः- सभी तरह के मॉंस,अंडे,प्रोस्‍टेड व डीनचर्ड फैट्स,तले भुने च‍िकानाई युक्‍त आहार ,शक्‍कर, अल्‍कोहल (शराब),केक,मैदे से बने खाद्य पदार्थ ,काॅफी इत्‍याद‍ि।

सेवन विधि- दिन में 2 बार 1 चम्मच दवा खाना खाने के 1 घंटा बाद गुनगुने पानी के साथ।

नोट- यह दवा वी. पी. पी./ डाक द्वारा भी भेजी जा सकती है। जी. बी. क्योर एवं अन्य दवाओं का मूल्य ₹750+448+125+325+200 है ( डाक खर्च सहित) आर्डर करने के लिए हमे अपना पूरा नाम, पता एवं नंबर, ईमेल या मेसेज व वोट्स एप्प भी कर सकते है।
प‍ित्‍त पथरी के बारे में और अधिक जानकारी के लिये आप हमसे संपर्क कर सकते है । ☎️7480063164
निःशुल्क आयुर्वेदिक परामर्श के लिए दिल्ली, लुधियाना, पुर्णियां बिहार, बाड़गढ़ उड़ीसा, स्तिथ हमारे औषधालय पर मिले
जयभारत आईकोण केयर
सन् 2013 से आपकी सेवा में।

ईमेल: ipl.advisor224@gmail.com
वोट्स एप्प नंबर: +91-7480063164



#पित्ताशयवपित्तकीथैली
#पित्तकीथैली




Address

Pal Market 1st Floor Opposite Old Government Bus Stand Purnea
Purnea
854301

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+916204806136

Website

http://www.jaybharathealthcare.org.in/, http://www.rblbusiness.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when जयभारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to जयभारत:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram