Acupressure and Ayurved ke dwara ilaaz

Acupressure and Ayurved ke dwara ilaaz Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Acupressure and Ayurved ke dwara ilaaz, Medical and health, Purnea.

10/10/2021

Successful treatment of finger paralysis.

04/10/2020

हमारे देश के अति प्राचीन चिकित्सा विधाओं में से एक है एक्युप्रेशर.यह बिना दवाओं के इलाज करता है खास करके जोड़ों में समस्या हो या नस की समस्या होगी या किसी भी प्रकार का पुराना दर्द हो .दोस्तों जैसा हम जानते हैं की पेन किलर हमारे शरीर पर बहुत ही बुरा प्रभाव डालते हैं अतः आप सबों से निवेदन है जिनको भी इससे जुड़ा कोई समस्या हो आप उनको मुझसे संपर्क करने को कहें निश्चय ही वह समाधान पाएंगे धन्यवाद!

04/10/2020
30/09/2020

Naha kar aane ke turant baad aik glass pani jaroor peena chahiye. Alsi beej ka powder use karna chahiye. Raat me sote samay aik glass susum paani jaroor peena chahiye. Ye sab upay BP control karta hai, cholesterol k*m karta hai. Heart attack and stroke ke khatre ko bahut k*m kar deta hai. So use it🙏

01/09/2020

एक्यूप्रेशर दरअसल हजारों साल पुरानी विधा है, आयुर्वेद में इसे मर्म दाब कहते हैं .हाल के दिनों में एक्यूप्रेशर थेरेपी ने काफी नाम कमाया है क्योंकि इसके अंतर्गत बिना दवा के इलाज होता है ख़ास करके किसी भी प्रकार के दर्द में या नस के रोग में जैसे, माईग्रेन ,घुटना दर्द ,कमर दर्द ,कंधा दर्द, लकवा इत्यादि इन सभी रोगों मैं इसका असर अप्रत्याशित है.आज आप देखें हमारे आस पड़ोस में ही बहुत सारे लोग इस तरह की बीमारियां लेकर यहां वहां बहुत भटकते हैं और ढेर सारा पैसा भी खर्च करते हैं मेरा बस एक ही दरख्वास्त है कि एक बार एक्यूप्रेशर अपनाएं और देखें की रिजल्ट कैसा आता है आप खुद चकित हो जायेंगे, धन्यवाद!

26/08/2020

आयुर्वेद में कहा जाता है की पेट समस्त रोगों का कारण है, अगर आपका पेट सही है तो लगभग आप हर तरह से स्वस्थ रहेंगे और अगर पेट की गड़बड़ी शुरू हो चुकी है धीरे धीरे आप गंभीर बीमारियों के शिकार होते जाएंगे और पेट की तमाम बीमारियां कब्ज से शुरू होती है.आज मैं आपको एक छोटा सा टिप्स दे रहा हूं जिसको मानकर आप अपने पेट को दुरुस्त रख पाएंगे .त्रिफला बोलकर एक दवा आती है जो त्रिदोष नाशक होता है.रात में एक गोली गुनगुने पानी से, खाने के बाद आपको लेना है .बेहतरीन दवा है यह ,त्रिफला गुग्गुल बोलकर टैबलेट फॉर्म में मिलता है.

13/07/2020

अगर आप दुबले-पतले हैं और अच्छी सेहत पाना चाहते हैं उस का सबसे पहला शर्त है कि अपने खानपान में सुधार लाएं ,बहुत ज्यादा देर तक भूखे ना रहे, केला का सेवन रोज करें, चावल बनाने के बाद जो मार होता है उसमें घी डालकर सुबह में उसको पिए.इसके अलावा मैं आयुर्वेद की कुछ अच्छी दवाइयां आपको बता रहा हूं इसका सेवन करके भी आप अपनी सेहत को सुधार सकते हैं जैसे- 1. कार्स लोह ,अश्वगंधारिष्ट ,लोहासव दो ढक्कन दवा दो ढक्कन पानी मिलाकर सुबह और शाम इसके अलावा जीवन कल्प टॉनिक एक चम्मच दो बार और मूसली पाक एक चम्मच दो बार इस दवा को खाएं और साथ में जो मैंने खाने पीने के लिए बोला है उसको आजमाएं, अच्छी नींद लें, खुश रहें सेहत जरूर आपका अच्छा होगा धन्यवाद! अगर कोई स्त्री दुबली हो तो उसके केस में मूसली पाक की जगह बादाम पाक लेंगे बस यही एक चेंज होगा, बाकी सब सेम रहेगा

Address

Purnea
854301

Telephone

+918789727341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Acupressure and Ayurved ke dwara ilaaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Acupressure and Ayurved ke dwara ilaaz:

Share